ETV Bharat / bharat

नन्हें मरीज की बातों के कायल हुए डॉक्टर साहब, ये क्यूटनेस जीत लेगी आपका भी दिल.. देखें VIDEO - बच्चे के क्यूट जवाबों को सुन दंग रह गए डॉक्टर साहब

एमपी के भिंड में इन दिनों एक डॉक्टर और नन्हे मरीज की नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें महज 3 साल के मरीज में अपने जवाबों से डॉक्टर को भी चुप करा दिया. आइए आप भी देखिए ये वीडियो-

Bhind Doctor Child Viral Video
नन्हें मरीज की बातों के कायल हुए डॉक्टर साहब
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 7:02 AM IST

नन्हें मरीज की बातों के कायल हुए डॉक्टर साहब

Bhind Doctor Child Viral Video: बच्चे भगवान का रूप माने जाते हैं, उनकी अठखेलियाँ, मासूमियत भरी बातें अक्सर लोगों को गुदगुदा देती हैं. मध्यप्रदेश के भिंड में हंसी ठठोली करते ऐसे ही 3 वर्ष के बच्चे की हाजिर जवाबी के साथ डॉक्टर की मजाकिया नोकझोंक ना सिर्फ चर्चा में है, बल्कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल इन दिनों मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से हर कोई खांसी जुखाम से परेशान है. इसी मौसमी बीमारी का शिकार एक तीन साल का बच्चा जब भिंड में बाल चिकित्सक के पास इलाज के लिए पहुँचा तो डॉक्टर भी उसकी तोतली भाषा, क्यूटीनेस और हाजिरजवाबी के क़ायल हो गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो: जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर डॉक्टर के साथ हो रही नन्हे मरीज़ की नटखट नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा था, जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो 2 दिन पहले भिंड के डॉक्टर डीएन सोनी के क्लिनिक पर बनाया गया था. इस वायरल वीडियो में डॉक्टर सोनी बच्चे से दवा लेने को लेकर सवाल करते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर बच्चे से पूछते हैं कि 'क्या मैंने इंजेक्शन लगवाया है आपको' जिस पर बच्चे ने कहा कि 'हम क्यों लगवायेंगे.' वहीं जब डॉक्टर पूछा कि 'फिर क्यों लड़ रहे हो मुझसे.. लड़ना जरूरी है क्या?' इस बात पर बच्चे ने जवाब दिया कि 'ज़रूरी है'. इसके साथ ही डॉक्टर ने फिर सवाल पूछा की 'दवा लेनी है मुझसे?' तो मासूम ने बड़े प्यार से कह दिया 'नहीं लेना है आपसे.' इसी तरह अगले कुछ समय तक यह सिलसिला इसी तरह चलता रहा और बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया.

MUST READ:

नन्हें मरीज की बातों के कायल हुए डॉक्टर साहब: डॉ डीएन सोनी ने बताया कि "2 दिन पहले मेरे पास ये 3 साल का बच्चा आया था. मौसम के बदलाव से बच्चा बीमार हो गया था, लेकिन उसकी मासूम बातें बेहद मनमोहक थी. हमने अपने नन्हे मरीज से बात और सवाल करना शुरू किया तो वह तुरंत क्यूट सी बहस करने लगा, उसकी हाज़िर जवाबी देख कर उसके साथ आए परिजन ने एक छोटा सा वीडियो बना लिया था. इसके बाद वह दवा लेकर चला गया था. मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह क्यूट सी बहस का वीडियो इतनी जल्दी वायरल हो जाएगा."

नन्हें मरीज की बातों के कायल हुए डॉक्टर साहब

Bhind Doctor Child Viral Video: बच्चे भगवान का रूप माने जाते हैं, उनकी अठखेलियाँ, मासूमियत भरी बातें अक्सर लोगों को गुदगुदा देती हैं. मध्यप्रदेश के भिंड में हंसी ठठोली करते ऐसे ही 3 वर्ष के बच्चे की हाजिर जवाबी के साथ डॉक्टर की मजाकिया नोकझोंक ना सिर्फ चर्चा में है, बल्कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल इन दिनों मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से हर कोई खांसी जुखाम से परेशान है. इसी मौसमी बीमारी का शिकार एक तीन साल का बच्चा जब भिंड में बाल चिकित्सक के पास इलाज के लिए पहुँचा तो डॉक्टर भी उसकी तोतली भाषा, क्यूटीनेस और हाजिरजवाबी के क़ायल हो गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो: जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर डॉक्टर के साथ हो रही नन्हे मरीज़ की नटखट नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा था, जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो 2 दिन पहले भिंड के डॉक्टर डीएन सोनी के क्लिनिक पर बनाया गया था. इस वायरल वीडियो में डॉक्टर सोनी बच्चे से दवा लेने को लेकर सवाल करते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर बच्चे से पूछते हैं कि 'क्या मैंने इंजेक्शन लगवाया है आपको' जिस पर बच्चे ने कहा कि 'हम क्यों लगवायेंगे.' वहीं जब डॉक्टर पूछा कि 'फिर क्यों लड़ रहे हो मुझसे.. लड़ना जरूरी है क्या?' इस बात पर बच्चे ने जवाब दिया कि 'ज़रूरी है'. इसके साथ ही डॉक्टर ने फिर सवाल पूछा की 'दवा लेनी है मुझसे?' तो मासूम ने बड़े प्यार से कह दिया 'नहीं लेना है आपसे.' इसी तरह अगले कुछ समय तक यह सिलसिला इसी तरह चलता रहा और बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया.

MUST READ:

नन्हें मरीज की बातों के कायल हुए डॉक्टर साहब: डॉ डीएन सोनी ने बताया कि "2 दिन पहले मेरे पास ये 3 साल का बच्चा आया था. मौसम के बदलाव से बच्चा बीमार हो गया था, लेकिन उसकी मासूम बातें बेहद मनमोहक थी. हमने अपने नन्हे मरीज से बात और सवाल करना शुरू किया तो वह तुरंत क्यूट सी बहस करने लगा, उसकी हाज़िर जवाबी देख कर उसके साथ आए परिजन ने एक छोटा सा वीडियो बना लिया था. इसके बाद वह दवा लेकर चला गया था. मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह क्यूट सी बहस का वीडियो इतनी जल्दी वायरल हो जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.