- मध्य प्रदेश में हिंसा के बीच खत्म हुआ मतदान
- एमपी में शाम 5 बजे तक 71.16 फीसदी हुआ मतदान
MP Chunav 2023 LIVE: मध्य प्रदेश में हिंसा के बीच खत्म हुआ मतदान, 71.16 फीसदी हुई वोटिंग, बदल सकता है फाइनल आंकड़ा - ग्वालियर चंबल में जानें कैसा चल रहा मतदान
Published : Nov 17, 2023, 6:39 AM IST
|Updated : Nov 17, 2023, 6:08 PM IST
18:06 November 17
मध्य प्रदेश में हिंसा के बीच खत्म हुआ मतदान
17:53 November 17
मध्य प्रदेश में 71.16 फ़ीसदी मतदान शाम 5:00 बजे तक
- मध्य प्रदेश में 71.16 फ़ीसदी मतदान शाम 5:00 बजे तक
- आगर मालवा में 82 फ़ीसदी मतदान
17:49 November 17
एमपी में शाम 5 बजे तक 70.99 फीसदी हुआ मतदान
एमपी में शाम 5 बजे तक 70.99 फीसदी हुआ मतदान
16:45 November 17
मुरैना हिंसा पर चुनाव आयोग
मुरैना हिंसा को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम रंजन ने कहा कि ''मुरैना में घटना कल देर रात हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. ये मतदान से पहले के दिन की घटना है, जिसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है." बता दें कि इंदौर में जूनी पुलिस थाने के सामने एक हिंसा हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. फिलहाल मामला दर्ज किया गया है.
16:08 November 17
मध्य प्रदेश में 60.38 प्रतिशत मतदान
- पुरुषों ने महिलाओं से ज्यादा डाले वोट
- भोपाल में 45.34 प्रतिशत मतदान
- भिंड में 3 बजे तक 52.14% वोटिंग
- ग्वालियर में 3 बजे तक लगभग 51 प्रतिशत मतदान
- मध्य प्रदेश के आगर मालवा में सबसे ज्यादा 69.96% मतदान
- बालाघाट जिला मतदान प्रतिशत 68.42 प्रतिशत 3 बजे
- सतना/ मैहर की 7 विधानसभा क्षेत्र में 3 बजे तक औसत 58.06 फीसदी मतदान हुआ
15:08 November 17
बीजेपी विधायक मालनी गौड़ के बेटे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई की
इंदौर में विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान विधायक मालिनी गौड़ का बेटा एकलव्य गौड़ और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. एकलव्य गौड़ ने वाल्मीकि समाज एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीट दिया. इस बात की जानकारी जब कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को लगी तो वह जूनी इंदौर थाने पर पहुंचे और घेराव कर पूरे ही मामले में विधायक के बेटे एकलव्य गौड़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगे. इसी दौरान जब पूरे मामले की जानकारी भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं को लगी तो वह भी शिकायत लेकर जूनी इंदौर थाने पर पहुंचे और पूरे ही मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की जाने लगी. फिलहाल इस पूरे ही मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है. इसको लेकर दोनों ही पक्षों ने जमकर थाने पर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रारंभिक तौर पर शिकायती आवेदन ले लिया है और पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही.
14:21 November 17
एमपी में मतदान जारी
मध्य प्रदेश में 28.32 प्रतिशत मतदान
14:14 November 17
नीमच में मतदान
- नीमच जिले में 1 बजे तक अनुमानित मतदान की स्थिति
- मनासा-54.41%
- नीमच-52.10%
- जावद-54.29%
- कुल-53.5
14:12 November 17
बालाघाट में सबसे ज्यादा 54.47 फीस दी मतदान
- बालाघाट में सबसे ज्यादा 54.47 फीस दी मतदान
- शाजापुर में 54.24 फीस दी मतदान
- नीमच में 53.51 फ़ीसदी मतदान
- सीहोर में 53 फ़ीसदी मतदान
- आगर मालवा में 52.73 फ़ीसदी मतदान
- छिंदवाड़ा में 48.80 फ़ीसदी मतदान
- झाबुआ में 48.27 फीस दी मतदान
14:12 November 17
भोपाल में 32.83 फीस दी मतदान
- भोपाल में 32.83 फीस दी मतदान
- ग्वालियर में 36.33 फीस दी मतदान
- इंदौर में 37.42 फ़ीसदी
- जबलपुर में 40.25 फ़ीसदी मतदान
14:11 November 17
बालाघाट दोपहर 01 बजे तक 54.47 प्रतिशत हुआ मतदान
- बालाघाट दोपहर 01 बजे तक 54.47 प्रतिशत हुआ मतदान
- विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत
- कटंगी-50.55 प्रतिशत
- परसवाड़ा-60.88 प्रतिशत
- बालाघाट-48.32 प्रतिशत
- बैहर-59.01 प्रतिशत
- लांजी-56.19 प्रतिशत
- वारासिवनी-51.06 प्रतिशत
13:47 November 17
मध्य प्रदेश में 45.40 फीसदी हुआ मतदान
मध्य प्रदेश में 45.40 फीसदी हुआ मतदान
13:12 November 17
मध्य प्रदेश में 28.32 प्रतिशत मतदान
- मध्य प्रदेश में 28.32 प्रतिशत मतदान
13:11 November 17
आष्टा विधानसभा क्षेत्र के नोमनिया और हमीरखेड़ी में मतदान रूका
- सीहोर के आष्टा विधानसभा क्षेत्र के नोमनिया और हमीरखेड़ी में मतदान रूका
- ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
- चुनाव अधिकारी गांव की ओर रवाना
12:53 November 17
एमपी के मुरैना में सबसे हॉट सीट दिमनी में फिर से विवाद और पथराव
- मुरैना। मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा के मिरघान गांव में फिर हुआ विवाद, विवाद के दौरान हुआ पथराव. गांव के कुछ दबंगो ने किया हमला.
- वोट डालकर आ रहे एक व्यक्ति सहित तीन लोग हुए घायल. भारतीय नौ सेना में है घायल जवान. पुलिस बल मौके पर मौजूद, गांव में माहौल तनाव पूर्ण.
- मतदान केंद्र पर मतदान हो रहा प्रभावित, विवाद के बाद एसपी मौके पर पहुंचे। स्थिति का लिया जायजा.
12:50 November 17
भिंड में फिर से हिंसा एक युवक को गोली लगने का वीडियो, कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप
- भिंड। बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर हमले के बाद मानहड़ गाँव में दोबारा हिंसा, एक युवक को गोली लगने का वीडियो आया सामने. वोट डालने जा रहे कृष्णा भदौरिया नाम के युवक को लगी गोली.
- घायल युवक का आरोप- ख़ुद मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल भदौरिया ने चलायी थी गोली, घटना के बाद घायल को ग्वालियर किया रेफर, मेहगांव विधानसभा के मानहड़ गाँव में पोलिंग बूथ की घटना.
- विवाद के बाद एसपी मौके पर पहुंचे। स्थिति का लिया जायजा।
बालाघाट। कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई दौरा. ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की तमाम व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा के इंतजाम की जानकारी साझा की. वहीं बालाघाट में पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा मतदान प्रतिशत होने की उम्मीद जताई, हालांकि उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से सकुशल पोलिंग पार्टियों को वापस लाना उनके लिये चुनौती होगी.
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने AMI शिशु मंदिर में किया मताधिकार का प्रयोग. ग्वालियर पूर्व की प्रत्याशी मायासिंह सिंह ने भी डाला सरस्वती शिशु मंदिर में अपना मत. वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा ने परिवार सहित किया मतदान.
11:56 November 17
नीमच में सबसे ज्यादा 34.75 फ़ीसदी मतदान
- नीमच में सबसे ज्यादा 34.75 फ़ीसदी मतदान
- भोपाल में 19.30 फ़ीसदी मतदान
- इंदौर में 21.83 फीस दी
- ग्वालियर में 19.83 मतदान
- जबलपुर में 25.94 फीस दी मतदान
11:34 November 17
सिंधिया ने किया मतदान
- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे मतदान केंद्र.
- ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के AMI शिशु मंदिर में डाला वोट.
- सिंधिया ने कहा मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बन रही है भाजपा की सरकार.
- कांग्रेस की सोच उन्हें सलामत
- सीएम के चेहरे को लेकर कहा
- मैं CM की रेस में नहीं हूं यह पार्टी निर्णय करेगी
10:49 November 17
भिंड में चुनाव लड़ रहे बीजेपी, कांग्रेस, बसपा प्रत्याशी नजरबंद
10:34 November 17
छतरपुर में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव
- छतरपुर के भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव.
- रात 3 बजे आमने सामने भिड़े बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक.
- कांग्रेस के कार्यकर्ता की मौत.
- परिजनों ने लगाये गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के आरोप.
- दोनो पार्टियों के प्रत्याशी एक दूसरे पर लगा रहे है संघर्ष के आरोप.
- राजनगर विधानसभा के अकौना गांव के पास की घटना.
- भारी पुलिस बल मौके पर.
- कांग्रेस के कार्यकर्ता सलमान खान की मौत के बाद थाना में फूट फूट कर रोए.
- कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक विक्रम सिंह नाती राजा.
- विवाद के दौरान समर्थकों द्वारा कई राउंड फायर होने की भी है खबर.
- भारी पुलिस बल मौके पर
10:30 November 17
मतदान की लाइन में लगे हार्ट अटैक से मौत
खरगोन विधानसभा के रूपखेड़ा में मतदान के लिए लाइन में लगी 53 वर्षीय महिला भूली बाई पति रामलाल को आया हार्ट अटैक, महिला की घटनास्थल पर हुई मौत.
10:27 November 17
भोपाल में मतदान जारी
09:44 November 17
भिंड में BJP, कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी नजरबंद
भिंड। भिंड में नजरबंद किए गए विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी, कांग्रेस के चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, बीजेपी के नरेंद्र सिंह कुशवाह और बसपा से प्रत्याशी भिंड विधायक संजीव कुशवाह को किया गया नज़रबंद.
प्रशासन ने तीनों प्रत्योशियों को सर्किट हाउस में बैठाया. अटेर से विधायक और मंत्री अरविंद भदौरिया, उनके भाई देवेंद्र भदौरिया और कांग्रेस से प्रत्याशी हेमंत को भी समर हाउस में किया नज़र बंद.
ग्वालियर। दक्षिण विधानसभा के पोलिंग 149 मारपीट, बीएलओ अभिषेक के साथ मारपीट. कंपू थाने पुलिस ने लिया हिरासत में.
09:37 November 17
मतदान से पहले भगवान की शरण में शिवराज-कमलनाथ
मतदान से पहले दिग्गज नेताओं ने की पूजा
मध्य प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया जारी है. भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता वोट डालने अपने क्षेत्र के केंद्र पहुंचे. मतदान करने से पहले नेताओं ने भगवान की पूजा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय ने पूजा पाठ कर भगवान से जीत का आशीर्वीद मांगा, उसके बाद मतदान किया.
08:47 November 17
वोट डालने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
07:39 November 17
एमपी की सबसे हाईप्रोफाइल सीट पर फायरिंग से हड़कंप, मतदान सुचारु रुप से जारी
MP की सबसे हाईप्रोफाइल सीट और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र में दो समुदायों के बीच गोलियां चलने की खबर है. हालांकि इसकी वजह साफ नहीं है कि गोली क्यों चली. प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर है. आज चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है इस बीच मीरघान गाँव में फायरिंग से माहौल गरमा गया है. गोली चलने के बाद इलाके में हड़कंप है और जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. हवाई फायरिंग से क्षेत्र में हंगामा हो गया लोग मौके से दौड़ते भागते निकले.
07:14 November 17
भिंड में ईवीएम खराब, अब तक नहीं शुरू हुई वोटिंग
भिंड विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 103 पर अब तक शुरू नहीं हो सका मतदान, ईवीएम में तकनीकी समस्या के चलते नहीं हो पा रही वोटिंग
07:00 November 17
एमपी विधानसभा की 230 सीटों पर वोटिंग शुरू
- मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर मतदान शुरू हुआ.
- सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.
- कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान.
- प्रदेश के लगभग 5 करोड़ 60 लाख मतदाता आज करेंगे अपने मताधिकार की प्रयोग.
06:44 November 17
मॉक पोल की प्रक्रिया हुई पूरी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले सुबह 5 बजे सभी जिलों में प्रत्याशियों के एजेंट्स की मौजूदगी में मॉक पोल की प्रक्रिया कराई गई, जो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.
06:08 November 17
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा
- बालाघाट में नक्सल प्रभावित 319 मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा.
- चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात.
- बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा, बैहर एवं लांजी
- तीनों विधानसभाओं में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान.
- शेष तीन विधानसभाओं में शाम 6 बजे तक होगा मतदान
- 6 विधानसभा के 67 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे करीब 13 लाख 50 हजार मतदाता
06:00 November 17
7 बजे से शुरु होगा मतदान
MP Assembly Election 2023 LIVE: मध्य प्रदेश के लिए आज यानि 17 नवंबर का दिन बेहद खास है, ऐसा इसलिए क्योंकि आज प्रदेश के लगभग 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे और आने वाले 5 सालों के लिए अपनी सरकार चुनेंगे. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. आज एमपी के 2533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगा. बता दें कि प्रदेश भर के 5 करोड़ 60 लाख मतदाता 2533 उम्मीदवारों के लिए 64 हजार 523 मतदान केंद्रों में जाकर वोट डालेंगे. इसी के साथ एमपी में 17 हजार संवदेनशील पोलिंग बूथ बनाए गए है, चुनाव आयोग के अनुसार इन पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी.
18:06 November 17
मध्य प्रदेश में हिंसा के बीच खत्म हुआ मतदान
- मध्य प्रदेश में हिंसा के बीच खत्म हुआ मतदान
- एमपी में शाम 5 बजे तक 71.16 फीसदी हुआ मतदान
17:53 November 17
मध्य प्रदेश में 71.16 फ़ीसदी मतदान शाम 5:00 बजे तक
- मध्य प्रदेश में 71.16 फ़ीसदी मतदान शाम 5:00 बजे तक
- आगर मालवा में 82 फ़ीसदी मतदान
17:49 November 17
एमपी में शाम 5 बजे तक 70.99 फीसदी हुआ मतदान
एमपी में शाम 5 बजे तक 70.99 फीसदी हुआ मतदान
16:45 November 17
मुरैना हिंसा पर चुनाव आयोग
मुरैना हिंसा को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम रंजन ने कहा कि ''मुरैना में घटना कल देर रात हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. ये मतदान से पहले के दिन की घटना है, जिसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है." बता दें कि इंदौर में जूनी पुलिस थाने के सामने एक हिंसा हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. फिलहाल मामला दर्ज किया गया है.
16:08 November 17
मध्य प्रदेश में 60.38 प्रतिशत मतदान
- पुरुषों ने महिलाओं से ज्यादा डाले वोट
- भोपाल में 45.34 प्रतिशत मतदान
- भिंड में 3 बजे तक 52.14% वोटिंग
- ग्वालियर में 3 बजे तक लगभग 51 प्रतिशत मतदान
- मध्य प्रदेश के आगर मालवा में सबसे ज्यादा 69.96% मतदान
- बालाघाट जिला मतदान प्रतिशत 68.42 प्रतिशत 3 बजे
- सतना/ मैहर की 7 विधानसभा क्षेत्र में 3 बजे तक औसत 58.06 फीसदी मतदान हुआ
15:08 November 17
बीजेपी विधायक मालनी गौड़ के बेटे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई की
इंदौर में विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान विधायक मालिनी गौड़ का बेटा एकलव्य गौड़ और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. एकलव्य गौड़ ने वाल्मीकि समाज एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीट दिया. इस बात की जानकारी जब कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को लगी तो वह जूनी इंदौर थाने पर पहुंचे और घेराव कर पूरे ही मामले में विधायक के बेटे एकलव्य गौड़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगे. इसी दौरान जब पूरे मामले की जानकारी भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं को लगी तो वह भी शिकायत लेकर जूनी इंदौर थाने पर पहुंचे और पूरे ही मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की जाने लगी. फिलहाल इस पूरे ही मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है. इसको लेकर दोनों ही पक्षों ने जमकर थाने पर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रारंभिक तौर पर शिकायती आवेदन ले लिया है और पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही.
14:21 November 17
एमपी में मतदान जारी
मध्य प्रदेश में 28.32 प्रतिशत मतदान
14:14 November 17
नीमच में मतदान
- नीमच जिले में 1 बजे तक अनुमानित मतदान की स्थिति
- मनासा-54.41%
- नीमच-52.10%
- जावद-54.29%
- कुल-53.5
14:12 November 17
बालाघाट में सबसे ज्यादा 54.47 फीस दी मतदान
- बालाघाट में सबसे ज्यादा 54.47 फीस दी मतदान
- शाजापुर में 54.24 फीस दी मतदान
- नीमच में 53.51 फ़ीसदी मतदान
- सीहोर में 53 फ़ीसदी मतदान
- आगर मालवा में 52.73 फ़ीसदी मतदान
- छिंदवाड़ा में 48.80 फ़ीसदी मतदान
- झाबुआ में 48.27 फीस दी मतदान
14:12 November 17
भोपाल में 32.83 फीस दी मतदान
- भोपाल में 32.83 फीस दी मतदान
- ग्वालियर में 36.33 फीस दी मतदान
- इंदौर में 37.42 फ़ीसदी
- जबलपुर में 40.25 फ़ीसदी मतदान
14:11 November 17
बालाघाट दोपहर 01 बजे तक 54.47 प्रतिशत हुआ मतदान
- बालाघाट दोपहर 01 बजे तक 54.47 प्रतिशत हुआ मतदान
- विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत
- कटंगी-50.55 प्रतिशत
- परसवाड़ा-60.88 प्रतिशत
- बालाघाट-48.32 प्रतिशत
- बैहर-59.01 प्रतिशत
- लांजी-56.19 प्रतिशत
- वारासिवनी-51.06 प्रतिशत
13:47 November 17
मध्य प्रदेश में 45.40 फीसदी हुआ मतदान
मध्य प्रदेश में 45.40 फीसदी हुआ मतदान
13:12 November 17
मध्य प्रदेश में 28.32 प्रतिशत मतदान
- मध्य प्रदेश में 28.32 प्रतिशत मतदान
13:11 November 17
आष्टा विधानसभा क्षेत्र के नोमनिया और हमीरखेड़ी में मतदान रूका
- सीहोर के आष्टा विधानसभा क्षेत्र के नोमनिया और हमीरखेड़ी में मतदान रूका
- ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
- चुनाव अधिकारी गांव की ओर रवाना
12:53 November 17
एमपी के मुरैना में सबसे हॉट सीट दिमनी में फिर से विवाद और पथराव
- मुरैना। मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा के मिरघान गांव में फिर हुआ विवाद, विवाद के दौरान हुआ पथराव. गांव के कुछ दबंगो ने किया हमला.
- वोट डालकर आ रहे एक व्यक्ति सहित तीन लोग हुए घायल. भारतीय नौ सेना में है घायल जवान. पुलिस बल मौके पर मौजूद, गांव में माहौल तनाव पूर्ण.
- मतदान केंद्र पर मतदान हो रहा प्रभावित, विवाद के बाद एसपी मौके पर पहुंचे। स्थिति का लिया जायजा.
12:50 November 17
भिंड में फिर से हिंसा एक युवक को गोली लगने का वीडियो, कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप
- भिंड। बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर हमले के बाद मानहड़ गाँव में दोबारा हिंसा, एक युवक को गोली लगने का वीडियो आया सामने. वोट डालने जा रहे कृष्णा भदौरिया नाम के युवक को लगी गोली.
- घायल युवक का आरोप- ख़ुद मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल भदौरिया ने चलायी थी गोली, घटना के बाद घायल को ग्वालियर किया रेफर, मेहगांव विधानसभा के मानहड़ गाँव में पोलिंग बूथ की घटना.
- विवाद के बाद एसपी मौके पर पहुंचे। स्थिति का लिया जायजा।
बालाघाट। कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई दौरा. ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की तमाम व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा के इंतजाम की जानकारी साझा की. वहीं बालाघाट में पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा मतदान प्रतिशत होने की उम्मीद जताई, हालांकि उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से सकुशल पोलिंग पार्टियों को वापस लाना उनके लिये चुनौती होगी.
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने AMI शिशु मंदिर में किया मताधिकार का प्रयोग. ग्वालियर पूर्व की प्रत्याशी मायासिंह सिंह ने भी डाला सरस्वती शिशु मंदिर में अपना मत. वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा ने परिवार सहित किया मतदान.
11:56 November 17
नीमच में सबसे ज्यादा 34.75 फ़ीसदी मतदान
- नीमच में सबसे ज्यादा 34.75 फ़ीसदी मतदान
- भोपाल में 19.30 फ़ीसदी मतदान
- इंदौर में 21.83 फीस दी
- ग्वालियर में 19.83 मतदान
- जबलपुर में 25.94 फीस दी मतदान
11:34 November 17
सिंधिया ने किया मतदान
- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे मतदान केंद्र.
- ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के AMI शिशु मंदिर में डाला वोट.
- सिंधिया ने कहा मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बन रही है भाजपा की सरकार.
- कांग्रेस की सोच उन्हें सलामत
- सीएम के चेहरे को लेकर कहा
- मैं CM की रेस में नहीं हूं यह पार्टी निर्णय करेगी
10:49 November 17
भिंड में चुनाव लड़ रहे बीजेपी, कांग्रेस, बसपा प्रत्याशी नजरबंद
10:34 November 17
छतरपुर में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव
- छतरपुर के भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव.
- रात 3 बजे आमने सामने भिड़े बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक.
- कांग्रेस के कार्यकर्ता की मौत.
- परिजनों ने लगाये गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के आरोप.
- दोनो पार्टियों के प्रत्याशी एक दूसरे पर लगा रहे है संघर्ष के आरोप.
- राजनगर विधानसभा के अकौना गांव के पास की घटना.
- भारी पुलिस बल मौके पर.
- कांग्रेस के कार्यकर्ता सलमान खान की मौत के बाद थाना में फूट फूट कर रोए.
- कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक विक्रम सिंह नाती राजा.
- विवाद के दौरान समर्थकों द्वारा कई राउंड फायर होने की भी है खबर.
- भारी पुलिस बल मौके पर
10:30 November 17
मतदान की लाइन में लगे हार्ट अटैक से मौत
खरगोन विधानसभा के रूपखेड़ा में मतदान के लिए लाइन में लगी 53 वर्षीय महिला भूली बाई पति रामलाल को आया हार्ट अटैक, महिला की घटनास्थल पर हुई मौत.
10:27 November 17
भोपाल में मतदान जारी
09:44 November 17
भिंड में BJP, कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी नजरबंद
भिंड। भिंड में नजरबंद किए गए विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी, कांग्रेस के चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, बीजेपी के नरेंद्र सिंह कुशवाह और बसपा से प्रत्याशी भिंड विधायक संजीव कुशवाह को किया गया नज़रबंद.
प्रशासन ने तीनों प्रत्योशियों को सर्किट हाउस में बैठाया. अटेर से विधायक और मंत्री अरविंद भदौरिया, उनके भाई देवेंद्र भदौरिया और कांग्रेस से प्रत्याशी हेमंत को भी समर हाउस में किया नज़र बंद.
ग्वालियर। दक्षिण विधानसभा के पोलिंग 149 मारपीट, बीएलओ अभिषेक के साथ मारपीट. कंपू थाने पुलिस ने लिया हिरासत में.
09:37 November 17
मतदान से पहले भगवान की शरण में शिवराज-कमलनाथ
मतदान से पहले दिग्गज नेताओं ने की पूजा
मध्य प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया जारी है. भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता वोट डालने अपने क्षेत्र के केंद्र पहुंचे. मतदान करने से पहले नेताओं ने भगवान की पूजा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय ने पूजा पाठ कर भगवान से जीत का आशीर्वीद मांगा, उसके बाद मतदान किया.
08:47 November 17
वोट डालने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
07:39 November 17
एमपी की सबसे हाईप्रोफाइल सीट पर फायरिंग से हड़कंप, मतदान सुचारु रुप से जारी
MP की सबसे हाईप्रोफाइल सीट और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र में दो समुदायों के बीच गोलियां चलने की खबर है. हालांकि इसकी वजह साफ नहीं है कि गोली क्यों चली. प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर है. आज चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है इस बीच मीरघान गाँव में फायरिंग से माहौल गरमा गया है. गोली चलने के बाद इलाके में हड़कंप है और जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. हवाई फायरिंग से क्षेत्र में हंगामा हो गया लोग मौके से दौड़ते भागते निकले.
07:14 November 17
भिंड में ईवीएम खराब, अब तक नहीं शुरू हुई वोटिंग
भिंड विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 103 पर अब तक शुरू नहीं हो सका मतदान, ईवीएम में तकनीकी समस्या के चलते नहीं हो पा रही वोटिंग
07:00 November 17
एमपी विधानसभा की 230 सीटों पर वोटिंग शुरू
- मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर मतदान शुरू हुआ.
- सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.
- कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान.
- प्रदेश के लगभग 5 करोड़ 60 लाख मतदाता आज करेंगे अपने मताधिकार की प्रयोग.
06:44 November 17
मॉक पोल की प्रक्रिया हुई पूरी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले सुबह 5 बजे सभी जिलों में प्रत्याशियों के एजेंट्स की मौजूदगी में मॉक पोल की प्रक्रिया कराई गई, जो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.
06:08 November 17
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा
- बालाघाट में नक्सल प्रभावित 319 मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा.
- चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात.
- बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा, बैहर एवं लांजी
- तीनों विधानसभाओं में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान.
- शेष तीन विधानसभाओं में शाम 6 बजे तक होगा मतदान
- 6 विधानसभा के 67 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे करीब 13 लाख 50 हजार मतदाता
06:00 November 17
7 बजे से शुरु होगा मतदान
MP Assembly Election 2023 LIVE: मध्य प्रदेश के लिए आज यानि 17 नवंबर का दिन बेहद खास है, ऐसा इसलिए क्योंकि आज प्रदेश के लगभग 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे और आने वाले 5 सालों के लिए अपनी सरकार चुनेंगे. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. आज एमपी के 2533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगा. बता दें कि प्रदेश भर के 5 करोड़ 60 लाख मतदाता 2533 उम्मीदवारों के लिए 64 हजार 523 मतदान केंद्रों में जाकर वोट डालेंगे. इसी के साथ एमपी में 17 हजार संवदेनशील पोलिंग बूथ बनाए गए है, चुनाव आयोग के अनुसार इन पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी.