ETV Bharat / bharat

छेड़छाड़ के आरोपी को धोने होंगे छह महीने तक महिलाओं के कपड़े, इसी शर्त पर मिली कोर्ट से जमानत - बिहार न्यूज

बिहार के मधुबनी में कोर्ट ने महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित को गांव की सभी महिलाओं के कपड़े मुफ्त में धोने और इस्त्री करने की शर्त पर जमानत दी है. पढ़ें रिपोर्ट..

व्यवहार न्यायालय
व्यवहार न्यायालय
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 7:26 PM IST

मधुबनी : बिहार के मधुबनी (Madhubani) में एक युवक को महिला के साथ दुर्व्यवहार करना काफी भारी पड़ गया है. एक बार फिर एडीजे झंझारपुर अविनाश कुमार ने अनोखे तरीके से आरोपी की जमानत अर्जी को मंजूर किया है. एक महिला के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित को गांव के सभी महिलाओं के मुफ्त में कपड़े धोने और इस्त्री करने की शर्त पर जमानत दी गई है.

एडीजे अविनाश कुमार (प्रथम) ने 20 वर्षीय युवक ललन कुमार साफी की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद अपने आदेश में महिलाओं को सम्मान दिया है. चूंकि ललन कपड़े धोने के पेशे से जुड़ा रहा है, इसलिए कोर्ट के आदेश के अनुसार रिहा होने के 6 माह तक मुफ्त में गांव की महिलाओं के कपड़े धोने होंगे. साथ ही पंचायत के मुखिया एवं सरपंच को इसकी सूचना देनी होगी.

दरअसल, लौकहा थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी ललन 19 अप्रैल 2021 से दुष्कर्म के मामले में जेल में है. उस पर 17 अप्रैल की रात गांव की एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है. इस तरह का अनोखा मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

लौकहा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने बताया कि 17 अप्रैल की रात आरोपित युवक ने गांव की एक महिला के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास किया था. पीड़िता के बयान पर 18 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने 19 अप्रैल को ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पढ़ें : बिहार में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता और चाचा पर चाकू से हमला

बता दें, लौकहा थाने में दर्ज कांड संख्या 130/2021 में एक महिला ने मझौरा गांव निवासी युवक ललन कुमार साफी पर घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को 19 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इधर, उसकी जमानत अर्जी जब एडीजे कोर्ट में पहुंची तो मंगलवार को दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद युवक की उम्र और पहले के बेदाग आपराधिक इतिहास को देखते हुए उसे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया गया है.

मधुबनी : बिहार के मधुबनी (Madhubani) में एक युवक को महिला के साथ दुर्व्यवहार करना काफी भारी पड़ गया है. एक बार फिर एडीजे झंझारपुर अविनाश कुमार ने अनोखे तरीके से आरोपी की जमानत अर्जी को मंजूर किया है. एक महिला के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित को गांव के सभी महिलाओं के मुफ्त में कपड़े धोने और इस्त्री करने की शर्त पर जमानत दी गई है.

एडीजे अविनाश कुमार (प्रथम) ने 20 वर्षीय युवक ललन कुमार साफी की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद अपने आदेश में महिलाओं को सम्मान दिया है. चूंकि ललन कपड़े धोने के पेशे से जुड़ा रहा है, इसलिए कोर्ट के आदेश के अनुसार रिहा होने के 6 माह तक मुफ्त में गांव की महिलाओं के कपड़े धोने होंगे. साथ ही पंचायत के मुखिया एवं सरपंच को इसकी सूचना देनी होगी.

दरअसल, लौकहा थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी ललन 19 अप्रैल 2021 से दुष्कर्म के मामले में जेल में है. उस पर 17 अप्रैल की रात गांव की एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है. इस तरह का अनोखा मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

लौकहा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने बताया कि 17 अप्रैल की रात आरोपित युवक ने गांव की एक महिला के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास किया था. पीड़िता के बयान पर 18 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने 19 अप्रैल को ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पढ़ें : बिहार में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता और चाचा पर चाकू से हमला

बता दें, लौकहा थाने में दर्ज कांड संख्या 130/2021 में एक महिला ने मझौरा गांव निवासी युवक ललन कुमार साफी पर घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को 19 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इधर, उसकी जमानत अर्जी जब एडीजे कोर्ट में पहुंची तो मंगलवार को दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद युवक की उम्र और पहले के बेदाग आपराधिक इतिहास को देखते हुए उसे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.