ETV Bharat / bharat

Durga Puja 2023: लाल किले में मां दुर्गा विराजमान, G20 डेलिगेट्स और गदर-2 की दिखी झांकियां

बिहार के पटना में नवरात्र के मौके पर एक से एक पंडाल (Durga Puja Pandal In Patna) का निर्माण किया गया. इस बार पटना के मीठापुर गोरिया मठ के पास मां दुर्गा लाल किला में विराजमान हैं. इसके साथ G20 डेलिगेट्स (G20 Summit Pandal) और गदर-2 की झांकियां भी बनाई गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 4:49 PM IST

पटना में दुर्गा पूजा पंडाल

पटनाः बिहार के पटना दुर्गा पूजा पंडाल देखते ही बन रहे हैं. इस बार पटना में जी20 शिखर सम्मेलन, लाल किला (Red Fort Puja Pandal) की तर्ज पर भी पंडाल बनाय गया है. इसके अलावा शहर में गडर-2 की झांकिया भी देखने को मिल रही है. यह पंडाल मीठापुर गोरिया मठ के पास में बनाया गया है. इस पंडाल में लाल किला के साथ-साथ जी20 शिखर सम्मेलन के डेलिगेट्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

यह भी पढ़ेंः Durga Puja 2023: मसौढ़ी में 'कोलकाता का यशोदा देवी मंदिर', घंटी का पंडाल बना श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र

डेलिगेट्स की प्रतिमा आकर्षण का केंद्रः जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता से देशवासियों को काफी गर्व हो रहा है. इसलिए पटना में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विश्व नेताओं और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का मॉडल प्रदर्शित किया गया है. पंडाल में विश्व नेताओं और प्रतिनिधियों के मॉडल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकृति के साथ प्रदर्शित किया गया है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

पटना में G20 डेलिगेट्स की झांकी
पटना में G20 डेलिगेट्स की झांकी

खूब सेल्फी ले रहे हैं लोगः G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख विश्व नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक मॉडल पीएम मोदी के दाईं ओर स्थापित किया गया है. इसके साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली के प्रधानमंत्री जियो जर्जिया मिलोनी को भी प्रतिमा में दिखाया है, जो दर्शकों को आकर्षित कर रहा है. आने वाले लोग एक पल के लिए रुककर ऐसे आदमकद प्रतिमा को निहारते नजर आते हैं और खूब सेल्फी भी ले रहे हैं.

पटना में गडर-2 की झांकी
पटना में गडर-2 की झांकी

देखने के लिए पहुंची रही भीड़ः डॉ धर्मेंद्र फ्रेंड्स क्लब के कोषाध्यक्ष ने बताया कि लाल किला और G20 की बैठक की थीम पर इस बार पूजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है. जो लोग दिल्ली के लाल किला को नहीं देख सके हैं. वे पटना में ही देख सकेंगे. जो लोग G20 की बैठक को नहीं देख सके, वे यहां देख सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया गया है. जी-20 की बैठक में शामिल सभी डेलीगेट्ससन की प्रतिमा देखकर समझ सकते हैं कि यह देश के लिए बड़ा ही गौरव की बात है.

"लाल किला और G20 की बैठक की थीम पर इस बार पूजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है. जो लोग दिल्ली के लाल किला को नहीं देख सके हैं. वे पटना में ही देख सकेंगे. जो लोग G20 की बैठक को नहीं देख सके, वे यहां देख सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया गया है." -सुनील कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष, डॉ धर्मेंद्र फ्रेंड्स क्लब

  • शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन महासप्तमी के अवसर पर पटना के विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमण के दौरान मीठापुर क्षेत्र में G20 के सफल आयोजन को ध्येय में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी सहित सभी राष्ट्रध्यक्षों की झांकियां देख मन प्रफुल्लित हो उठा। यह श्रद्धालुओं के लिए… pic.twitter.com/5txpkt6wmo

    — Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रवि शंकर प्रसाद ने भी की सराहनाः शनिवार सप्तमी के दिन पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद इस पूजा पंडाल में पहुंचे थे. उन्होंने जी-20 बैठक की अध्यक्षता की प्रतिमा देखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेशी डेलिगेट्स का प्रतिमा बनाया गया है. इसको देखकर वे काफी खुश हुए और अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो भी शेयर किया. पूजा समिति को धन्यवाद देते हुए अन्य लोगों से भी देखने की अपील की.

पशुपतिनाथ मंदिर पंडाल आकर्षकः पटना जदयू कार्यालय के पास में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है, जो भक्त पूजा-अर्चना के लिए पंडाल में पहुंच रहे हैं, वे सेल्फी लेना नहीं भूल रहे हैं. अलग-अलग पूजा समिति के तरफ से इस बार देश के प्रसिद्ध मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडालों का निर्माण कराया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

पटना में दुर्गा पूजा पंडाल

पटनाः बिहार के पटना दुर्गा पूजा पंडाल देखते ही बन रहे हैं. इस बार पटना में जी20 शिखर सम्मेलन, लाल किला (Red Fort Puja Pandal) की तर्ज पर भी पंडाल बनाय गया है. इसके अलावा शहर में गडर-2 की झांकिया भी देखने को मिल रही है. यह पंडाल मीठापुर गोरिया मठ के पास में बनाया गया है. इस पंडाल में लाल किला के साथ-साथ जी20 शिखर सम्मेलन के डेलिगेट्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

यह भी पढ़ेंः Durga Puja 2023: मसौढ़ी में 'कोलकाता का यशोदा देवी मंदिर', घंटी का पंडाल बना श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र

डेलिगेट्स की प्रतिमा आकर्षण का केंद्रः जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता से देशवासियों को काफी गर्व हो रहा है. इसलिए पटना में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विश्व नेताओं और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का मॉडल प्रदर्शित किया गया है. पंडाल में विश्व नेताओं और प्रतिनिधियों के मॉडल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकृति के साथ प्रदर्शित किया गया है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

पटना में G20 डेलिगेट्स की झांकी
पटना में G20 डेलिगेट्स की झांकी

खूब सेल्फी ले रहे हैं लोगः G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख विश्व नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक मॉडल पीएम मोदी के दाईं ओर स्थापित किया गया है. इसके साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली के प्रधानमंत्री जियो जर्जिया मिलोनी को भी प्रतिमा में दिखाया है, जो दर्शकों को आकर्षित कर रहा है. आने वाले लोग एक पल के लिए रुककर ऐसे आदमकद प्रतिमा को निहारते नजर आते हैं और खूब सेल्फी भी ले रहे हैं.

पटना में गडर-2 की झांकी
पटना में गडर-2 की झांकी

देखने के लिए पहुंची रही भीड़ः डॉ धर्मेंद्र फ्रेंड्स क्लब के कोषाध्यक्ष ने बताया कि लाल किला और G20 की बैठक की थीम पर इस बार पूजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है. जो लोग दिल्ली के लाल किला को नहीं देख सके हैं. वे पटना में ही देख सकेंगे. जो लोग G20 की बैठक को नहीं देख सके, वे यहां देख सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया गया है. जी-20 की बैठक में शामिल सभी डेलीगेट्ससन की प्रतिमा देखकर समझ सकते हैं कि यह देश के लिए बड़ा ही गौरव की बात है.

"लाल किला और G20 की बैठक की थीम पर इस बार पूजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है. जो लोग दिल्ली के लाल किला को नहीं देख सके हैं. वे पटना में ही देख सकेंगे. जो लोग G20 की बैठक को नहीं देख सके, वे यहां देख सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया गया है." -सुनील कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष, डॉ धर्मेंद्र फ्रेंड्स क्लब

  • शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन महासप्तमी के अवसर पर पटना के विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमण के दौरान मीठापुर क्षेत्र में G20 के सफल आयोजन को ध्येय में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी सहित सभी राष्ट्रध्यक्षों की झांकियां देख मन प्रफुल्लित हो उठा। यह श्रद्धालुओं के लिए… pic.twitter.com/5txpkt6wmo

    — Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रवि शंकर प्रसाद ने भी की सराहनाः शनिवार सप्तमी के दिन पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद इस पूजा पंडाल में पहुंचे थे. उन्होंने जी-20 बैठक की अध्यक्षता की प्रतिमा देखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेशी डेलिगेट्स का प्रतिमा बनाया गया है. इसको देखकर वे काफी खुश हुए और अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो भी शेयर किया. पूजा समिति को धन्यवाद देते हुए अन्य लोगों से भी देखने की अपील की.

पशुपतिनाथ मंदिर पंडाल आकर्षकः पटना जदयू कार्यालय के पास में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है, जो भक्त पूजा-अर्चना के लिए पंडाल में पहुंच रहे हैं, वे सेल्फी लेना नहीं भूल रहे हैं. अलग-अलग पूजा समिति के तरफ से इस बार देश के प्रसिद्ध मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडालों का निर्माण कराया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.