अगरतला : त्रिपुरा के मॉब लिंचिंग (mob lynching in tripura) मामले में तीन युवकों के दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है. अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने टेलीकॉम कंपनियों से सेल फोन लोकेशन के रिकॉर्ड मांगे हैं. यह जानकारी एसडीपीओ तेलियामुरा सोना चरण जमातिया ने दी. उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के रहने वाले तीन युवकों को खोवाई जिले के उत्तरी महारानीपुर इलाके में मवेशी चोर के संदेह में लोगों ने बेरहमी से पीटा था. हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई थी.
मामले में लोगों ने साधी चुप्पी
उन्होंने कहा कि हमने घटना की पूरी जानकारी जुटा ली है. लेकिन, इलाके के लोगों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है. जांच अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा किया है और स्थानीय लोगों से जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन किसी ने कोई सूचना नहीं दी.
उन्होंने कहा कि चूंकि, हमें जनता से कोई खास सहयोग नहीं मिल रहा है. इसलिए हमने मोबाइल फोन रिकॉर्ड मांगे हैं. हमें फोन रिकॉर्डों से सुराग मिलने की उम्मीद है. रिकार्डों के गहन जांच से उन फोन नंबरों का पता चलेगा जो घटना के दौरान इलाके में उस वक्त एक्टिव थे. इससे हमें फोन नंबरों के मालिकों को लेकर संदिग्धों की एक सूची बनाने में मदद होगी.
पढ़ें : मॉब लिंचिंग : त्रिपुरा में मवेशी चोर के संदेह में तीन युवकों की हत्या
एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी जांच टीम
इस मामले की जांच के लिए कोई विशेष जांच दल गठित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए हमने तीन अधिकारियों की एक टीम बनाई है. इसमें एसआई जयंत दास को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और एक अन्य एसआई स्तर के अधिकारी जांच में उनकी मदद कर रहे हैं. वहीं, मैं खुद भी व्यक्तिगत रूप से मामले की जांच की गति पर नजर रख रहा हूं.
एसपी खोवाई किरण कुमार ने कहा कि अभी भी हम यह पता नहीं लगा पा रहे हैं कि हत्या के दोषी कौन हैं. हमने स्थानीय लोगों के बयान लिये हैं, जो प्रत्यक्षदर्शी थे. हम अपराधियों का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही मामले को सुलझा ली जाएगी.
घटना को लेकर तीन मामले दर्ज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना के संबंध में पहले ही कल्याणपुर थाने में दो और मुंगियाकामी थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि, 21 जून को त्रिपुरा में मवेशी चोर के संदेह में तीन युवकों को भीड़ ने पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. पुलिस ने युवकों को रेस्क्यु कर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. यह घटना कल्याणपुर अनुमंडल के उत्तरी महारानीपुर एडीसी गांव की है. मृतकों की पहचान जाहिद हुसैन (28), बिलाल मिया (30) और सैफुल इस्लाम (18) के रूप में हुई है. ये सभी सिपाहीजाला जिले के सोनमुरा उप-मंडल के रहने वाले थे.