बेंगलुरु: केंद्रीय अपराध शाखा पुलिस ने दो धोखेबाजों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अधिक लाभांश देने का भरोसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की थी. गिरफ्तार आरोपी प्रदीप और वसंत कुमार हैं. प्रदीप और उसकी पत्नी सौम्या ने कोनानकुंटे पुलिस स्टेशन के अंतर्गत प्रम्या इंटरनेशनल कंपनी खोली थी. उसने इसी नाम से एक वेबसाइट भी खोली.
आरोपियों ने विज्ञापन दिया था कि अगर आप 2021 से वेबसाइट में पैसा लगाएंगे तो आपको ज्यादा डिविडेंड मिलेगा. साथ ही काम हमारा और पैसा आपका. उन्होंने विज्ञापन में घोषणा की कि वे आपके पैसे पर प्रति माह 2.5फीसदी का ब्याज देंगे. आरोपी ने 5000 निवेश करने पर प्रति माह 2फीसदी ब्याज और बड़ी राशि जमा करने पर 30फीसदी ब्याज देने का वादा किया. विज्ञापन देखकर लोगों ने पैसा लगाया. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 700 से ज्यादा लोगों से करीब 25 करोड़ रुपये का चूना लगाया.
आरोपी निकला इंजीनियर : इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके एक आरोपियों ने कम समय में बहुत सारा पैसा कमाने का लक्ष्य रखा. जालसाजों ने प्रदीप का नाम पी और पत्नी सौम्या का नाम मैया लिया और प्रम्या इंटरनेशनल कंपनी शुरू की. आरोपियों ने लोगों को गुमराह किया. कंपनी अवैध रूप से पंजीकृत थी. पुलिस की जांच में पता चला कि उसने उन्हें लालच दिया था कि ज्यादा पैसे लगाने पर दोगुना मुनाफा मिलेगा.
एक दोस्त वसंतकुमार ने मुझे एक कंपनी खोलने और पैसे निवेश करने का विचार दिया था. वह कई लोगों को लेकर आया और पैसा भी निवेश कराया. उन्होंने कोनानकुंटे और जेपी नगर में दो शाखाएं खोली थीं और लोगों से पैसा निवेश कराया. केंद्रीय अपराध शाखा वित्तीय अपराध विभाग के अधिकारियों ने धोखाधड़ी के बारे में जानकारी एकत्र की और मामला दर्ज किया. इसके बाद जांच आगे बढ़ाई. फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली गयी है. मामले में एक अन्य आरोपी सौम्या लापता है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है.