ETV Bharat / bharat

लंपी स्किन डिजीज की वैक्सीन तैयार, जानिए मार्केट में कब मिलेगी डोज

लंपी स्किन डिजीज को लेकर परेशान पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. वैज्ञानिकों ने लंपी स्किन डिजीज की वैक्सीन (Lumpy skin disease Vaccine) तैयार कर ली है. जल्द ही इसको लेकर पशुपालन मंत्रालय आपातकालीन प्रयोग के लिए फैसला ले सकता है. राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ वेटरनरी रिसर्च बरेली में इस वैक्सीन की डोज तैयार की जा सकती है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बुधवार को वैक्सीन लंपी प्रो वेक को राष्ट्र को समर्पित किया.

Lumpy skin disease Vaccine
Lumpy skin disease Vaccine
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 11:17 PM IST

हिसार: राजस्थान पंजाब और हरियाणा में लंपी स्किन डिजीज के कहर के बाद एक राहत भरी खबर है. हिसार के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने लंपी स्किन डिजीज की वैक्सीन (Lumpy skin disease Vaccine) तैयार कर ली है. ये पहली स्वदेशी वैक्सीन है. लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) सबसे पहले अफ्रीका में पाई जाती थी. मगर वर्ष 2019 में भारत आई और इसका सबसे पहला मामला ओडिशा में मिला था. ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन्स एंड इम्युनाइजेशन (गावी) की रिपोर्ट कहती है कि लंपी त्वचा रोग कैप्रीपोक्स वायरस के कारण होता है.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को लंपी स्किन डिजीज की स्वदेशी वैक्सीन की लंपी-प्रो वेक (आईएनडी) (Lumpi-Pro Vac, Ind) राष्ट्र को समर्पित किया. तोमर ने इस वैक्सीन को लंपी बीमारी के निदान के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि मानव संसाधन के साथ ही पशुधन हमारे देश की बड़ी ताकत है, जिन्हें बचाना हमारा दायित्व है. उन्होंने संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पशुओं को राहत के लिए यह वैक्सीन जल्द से जल्द बड़ी तादाद में मुहैया कराई जाएं.

हिसार के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (National Equine Research Center Hisar) के वैज्ञानिकों ने इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आइवीआरआई) इज्जत नगर बरेली के साथ मिलकर करीब दो साल पहले ही लंपी स्किन डिजीज पर रिसर्च करना शुरू कर दिया था. इसके लिए सबसे पहले रांची में वायरस आइसोलेट किया और वैक्सीन तैयार की गई. इसके बाद टेस्टिंग के लिए नैनीताल के मुक्तेश्वर में वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट के पशुओं में यह वैक्सीन लगाई गई और परिणाम सकारात्मक मिले.

Lumpy skin disease Vaccine
लंपी वायरस से ज्यादातर गाय पीड़ित हैं.

वैज्ञानिकों ने फील्ड में राजस्थान के उदयपुर समेत कई जिलों में वैक्सीन पशुओं को लगाई और उनके सैंपल लेकर लैब में टेस्ट किये. टेस्टिंग पूरी होने व फाइनल वैक्सीन तैयार होने के बाद एनआरसीई हिसार ने इसे इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च (आईसीएआर) को भेज दिया है. फिलहाल राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ वेटरनरी रिसर्च इज्जत नगर बरेली में इस वैक्सीन के डोज तैयार किए जा सकते हैं.

नेशनल रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार ने बताया कि इतने लंबे समय से संस्थान लंपी वायरस की वैक्सीन को लेकर काम कर रहा था. वैक्सीन बनाने के बाद तमाम टेस्टिंग की गई है और पशुओं में इसके परिणाम सकारात्मक मिले हैं. वैक्सीन तैयार है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा.

लंपी स्किन डिजीज बीमारी के लक्षण (Symptoms of Lumpy Skin Disease) मिलते जुलते पशुओं में देखने को मिल रहे हैं. ज्यादातर यह बीमारी गाय में आती है लेकिन यह बीमारी भैंस में भी आ सकती है. इस बीमारी के लक्षण बुखार तेज हो जाना और पूरे शरीर पर फोड़े निकलना है. फोड़े जैसे-जैसे बड़े होते हैं वह फूट भी जाते हैं और पशु के मुंह में से लार गिरती रहती है. इस स्थिति में जब पशु बीमार होगा तो वह खाना भी कम कर देता है. इससे अन्य समस्या भी पशु में बढ़ सकती है. इसके प्रभाव से पशुओं का गर्भपात हो जाता है, साथ ही पशुओं की मौत भी हो जाती है. कुछ मामलों में यह बीमारी नर व मादा पशुओं में लंगड़ापन, निमोनिया और बांझपन का कारण बन सकता है.

Lumpy skin disease Vaccine
हिसार के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र.

लंपी स्किन बीमारी (एलएसडी) एक वायरल रोग है. यह वायरस पॉक्स परिवार का है. लंपी स्किन बीमारी मूल रूप से अफ्रीकी बीमारी है और अधिकांश अफ्रीकी देशों में है. माना जाता है कि इस बीमारी की शुरुआत जाम्बिया देश में हुई थी, जहां से यह दक्षिण अफ्रीका में फैल गई. साल 2012 के बाद से यह तेजी से फैली है, हालांकि हाल ही में रिपोर्ट किए गए मामले मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व, यूरोप, रूस, कजाकिस्तान, बांग्लादेश (2019) चीन (2019), भूटान (2020), नेपाल (2020) और भारत (अगस्त, 2021) में पाए गए हैं. देश में प्रमुख प्रभावित राज्यों में गुजरात, राजस्थान और पंजाब हैं. हरियाणा राज्य में यह रोग अभी प्रारंभिक चरण में है.

ये भी पढ़ें- Lumpy skin disease in Haryana: लंपी स्किन बीमारी से बचाव के लिए सरकार ने मंगाया गोट पॉक्स वैक्सीन के 5 लाख डोज

हिसार: राजस्थान पंजाब और हरियाणा में लंपी स्किन डिजीज के कहर के बाद एक राहत भरी खबर है. हिसार के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने लंपी स्किन डिजीज की वैक्सीन (Lumpy skin disease Vaccine) तैयार कर ली है. ये पहली स्वदेशी वैक्सीन है. लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) सबसे पहले अफ्रीका में पाई जाती थी. मगर वर्ष 2019 में भारत आई और इसका सबसे पहला मामला ओडिशा में मिला था. ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन्स एंड इम्युनाइजेशन (गावी) की रिपोर्ट कहती है कि लंपी त्वचा रोग कैप्रीपोक्स वायरस के कारण होता है.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को लंपी स्किन डिजीज की स्वदेशी वैक्सीन की लंपी-प्रो वेक (आईएनडी) (Lumpi-Pro Vac, Ind) राष्ट्र को समर्पित किया. तोमर ने इस वैक्सीन को लंपी बीमारी के निदान के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि मानव संसाधन के साथ ही पशुधन हमारे देश की बड़ी ताकत है, जिन्हें बचाना हमारा दायित्व है. उन्होंने संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पशुओं को राहत के लिए यह वैक्सीन जल्द से जल्द बड़ी तादाद में मुहैया कराई जाएं.

हिसार के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (National Equine Research Center Hisar) के वैज्ञानिकों ने इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आइवीआरआई) इज्जत नगर बरेली के साथ मिलकर करीब दो साल पहले ही लंपी स्किन डिजीज पर रिसर्च करना शुरू कर दिया था. इसके लिए सबसे पहले रांची में वायरस आइसोलेट किया और वैक्सीन तैयार की गई. इसके बाद टेस्टिंग के लिए नैनीताल के मुक्तेश्वर में वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट के पशुओं में यह वैक्सीन लगाई गई और परिणाम सकारात्मक मिले.

Lumpy skin disease Vaccine
लंपी वायरस से ज्यादातर गाय पीड़ित हैं.

वैज्ञानिकों ने फील्ड में राजस्थान के उदयपुर समेत कई जिलों में वैक्सीन पशुओं को लगाई और उनके सैंपल लेकर लैब में टेस्ट किये. टेस्टिंग पूरी होने व फाइनल वैक्सीन तैयार होने के बाद एनआरसीई हिसार ने इसे इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च (आईसीएआर) को भेज दिया है. फिलहाल राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ वेटरनरी रिसर्च इज्जत नगर बरेली में इस वैक्सीन के डोज तैयार किए जा सकते हैं.

नेशनल रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार ने बताया कि इतने लंबे समय से संस्थान लंपी वायरस की वैक्सीन को लेकर काम कर रहा था. वैक्सीन बनाने के बाद तमाम टेस्टिंग की गई है और पशुओं में इसके परिणाम सकारात्मक मिले हैं. वैक्सीन तैयार है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा.

लंपी स्किन डिजीज बीमारी के लक्षण (Symptoms of Lumpy Skin Disease) मिलते जुलते पशुओं में देखने को मिल रहे हैं. ज्यादातर यह बीमारी गाय में आती है लेकिन यह बीमारी भैंस में भी आ सकती है. इस बीमारी के लक्षण बुखार तेज हो जाना और पूरे शरीर पर फोड़े निकलना है. फोड़े जैसे-जैसे बड़े होते हैं वह फूट भी जाते हैं और पशु के मुंह में से लार गिरती रहती है. इस स्थिति में जब पशु बीमार होगा तो वह खाना भी कम कर देता है. इससे अन्य समस्या भी पशु में बढ़ सकती है. इसके प्रभाव से पशुओं का गर्भपात हो जाता है, साथ ही पशुओं की मौत भी हो जाती है. कुछ मामलों में यह बीमारी नर व मादा पशुओं में लंगड़ापन, निमोनिया और बांझपन का कारण बन सकता है.

Lumpy skin disease Vaccine
हिसार के राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र.

लंपी स्किन बीमारी (एलएसडी) एक वायरल रोग है. यह वायरस पॉक्स परिवार का है. लंपी स्किन बीमारी मूल रूप से अफ्रीकी बीमारी है और अधिकांश अफ्रीकी देशों में है. माना जाता है कि इस बीमारी की शुरुआत जाम्बिया देश में हुई थी, जहां से यह दक्षिण अफ्रीका में फैल गई. साल 2012 के बाद से यह तेजी से फैली है, हालांकि हाल ही में रिपोर्ट किए गए मामले मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व, यूरोप, रूस, कजाकिस्तान, बांग्लादेश (2019) चीन (2019), भूटान (2020), नेपाल (2020) और भारत (अगस्त, 2021) में पाए गए हैं. देश में प्रमुख प्रभावित राज्यों में गुजरात, राजस्थान और पंजाब हैं. हरियाणा राज्य में यह रोग अभी प्रारंभिक चरण में है.

ये भी पढ़ें- Lumpy skin disease in Haryana: लंपी स्किन बीमारी से बचाव के लिए सरकार ने मंगाया गोट पॉक्स वैक्सीन के 5 लाख डोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.