लुधियाना : पंजाब में बुधवार को नशे में धुत शख्स ने पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया, जिसे लेकर हंगामा मच गया. मामला तब गंभीर हो गया, जब नशेड़ी के हमले से पुलिस कर्मी की पगड़ी उछल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ये घटना लुधियाना के घंटा घर के पास रेखी सिनेमा रोड की है, जब नशे की हालत में शख्स पुलिस बीट बॉक्स में घुस गया और कुलजीत सिंह नामक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. इतने में वहां आसपास के लोग पहुंच गए और सभी ने नशे में धुत शख्स को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर डाली.
पीड़ित पुलिस कर्मी कुलजीत सिंह ने बताया, "मैं बीट बॉक्स में कुछ काम कर रहा था, तभी अचानक नशे में धुत युवक अंदर चला आया और मुझ पर हमला कर दिया." उन्होंने कहा, "मुझे तो यह तक नहीं पता कि वो कौन है. मैं तो फोन पर बात कर रहा था. मुझे वो मारने-पीटने लगा और तभी लोग वहां आ गए और उसे पकड़ लिया. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया."
पढ़ें : पंजाब पुलिस और एनआईए ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, पांच आतंकी गिरफ्तार
शख्स के हमले से पुलिसकर्मी कुलजीत को काफी चोटें आईं हैं. साथ ही उनकी पगड़ी भी उतर गई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी शख्स नशे का आदी और मानसिक रूप से बीमार लग रहा है, जिसने पुलिस कर्मी पर हमला किया. लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया. पुलिसकर्मी ने इसकी सूचना अपने जोन प्रभारी को दी. अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. इस बीच लोगों ने नशेड़ी की पिटाई भी कर दी.