लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी अपने घर से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित एक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ती थी. घर में अपनी मां बाप और दो भाइयों की लाडली इस किशोरी के जीवन में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. लेकिन, अचानक कुछ दिन पहले उसके घर वालों ने उसे नमाज पढ़ता देखा तो सभी हैरान रह गए. वो इसलिए क्योंकि किशोरी का परिवार हिंदू है.
मुस्लिम युवक से प्रेम करने लगी हिंदू किशोरीः घर वालों ने बच्ची को बहुत समझाया लेकिन, वो नहीं मानी और मुस्लिम धर्म अपनाना चाह रही है. क्योंकि उसे पड़ोस के रहने वाले मुस्लिम युवक से प्रेम हो गया है. अब किशोरी मुस्लिम युवक के साथ घर से भाग चुकी है. मोहनलाल गंज थाने में परिवार वालों ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस किशोरी और युवक की तलाश में जुट गई है.
![क्या है लखनऊ में लव जिहाद की कहानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-09-2023/19551871_love-jihad.jpg)
मुस्लिम युवक के साथ भागी हिंदू किशोरीः मोहनलाल गंज क्षेत्र का एक हिंदू परिवार इस वक्त एक अजीब सी मुश्किलों से गुजर रहा है. कारण, उनकी बेटी मुस्लिम युवक के साथ घर से भाग गई है. मुस्लिम युवक ने पहले हिंदू नाम किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया और बाद में पता चला कि वह मुस्लिम है. पीड़ित के भाई ने मोहनलाल गंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
किशोरी पढ़ती थी नमाज, पहनती थी हिजाबः भाई के मुताबिक, कुछ माह पूर्व उनकी बहन अजीबो गरीब हरकते करने लगी थी, जैसे नमाज पढ़ना, हिजाब पहनना और हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर को घर से बार बार हटा देना. उनका परिवार अपनी बच्ची की इन हरकतों को देख कर हैरान था, इसके लिए उन्होंने उसको काफी समझाया लेकिन बच्ची उल्टा अपने घर वालों को ही मुस्लिम धर्म की खूबियों के बारे में बताने लगती थी.
17 सितंबर को किशोरी घर से भाग गईः भाई ने बताया कि बीते कुछ माह से उनकी बहन पूरी तरह मुसलमान बन चुकी थी. अब तक उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि आखिर उनकी बहन में ऐसा बदलाव क्यों हुआ. लेकिन, 17 सितंबर को अचानक उनकी बहन सुबह कहीं चली गई. परेशान घर वालों ने जब बच्ची के कमरे में तलाशी ली तो उसके स्कूल बैग से कई उर्दू में लिखे पत्र मिले. उसमें मुस्लिम युवक के लिए प्रेम पत्र भी थे.
लड़की के बैग में मिलीं मुस्लिम धर्म की किताबेंः पीड़ित भाई ने बताया कि उसकी बहन के बैग से कई उर्दू की किताबे भी मिली हैं, जिसमें मुसलमान धर्म की खूबियों, निकाह, तीन तलाक की खासियत, हलाला जैसी चीजों के विषय में हिंदी में लिखा है जिसे उसकी बहन पढ़ रही थी. मोहन लाल गंज थाना प्रभारी संतोष आर्य के मुताबिक, भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है बच्ची की तलाश के लिए टीम गठित को है. जल्द ही आरोपी युवक और बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में अलखनंदा अपार्टमेंट में मिलीं थाइलैंड की तीन युवतियां, पुलिस ने हिरासत में लिया