श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की यात्रा पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. बिरला वर्तमान में जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक सप्ताह की यात्रा पर हैं. उनकी यह यात्रा 'पंचायती राज संस्थानों के लिए संसदीय पहुंच कार्यक्रम' का हिस्सा है.
उपराज्यपाल ने ट्विटर पर लिखा, 'आज राजभवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी से मुलाकात की. मैं, जम्मू कश्मीर के लोगों की ओर से, उनका स्वागत करता हूं, जो पंचायती राज संस्थानों को मजबूत करने के लिए संसदीय पहुंच कार्यक्रम के तहत केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर हैं.'
लोकसभा अध्यक्ष केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की अपनी यात्रा पूरी करके यहां पहुंचे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पैंगोंग सो (झील) का दौरा किया. उन्होंने कहा कि लद्दाख के स्थानीय लोगों और रक्षा कर्मियों के बीच अद्भुत तालमेल है जो इस क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित बनाता है.
पढ़ें- बिरला ने पैंगोंग झील का दौरा किया; संरपंचों, जवानों से बातचीत की
पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरण के लिए संसदीय कार्यक्रम के तहत वह लद्दाख क्षेत्र के तीन दिवसीय दौर पर आए हैं. वह लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास दूर-दराज के इलाकों का दौरा करने वाले संभवत: पहले लोकसभा अध्यक्ष हैं.
(पीटीआई-भाषा)