ETV Bharat / bharat

अक्टूबर महीने के पहले ही दिन लगा झटका, एलपीजी सिलेंडर की बढ़ीं कीमतें - अक्टूबर के पहले दिन कमर्शियल सिलेंडर को दामों में 43:50 रुपये की वृद्धि

इसके पहले एक सितंबर को रसोई गैस यानी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया था.

एलपीजी सिलेंडर की बढ़ीं कीमतें
एलपीजी सिलेंडर की बढ़ीं कीमतें
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 8:41 AM IST

नई दिल्ली: आज से नए महीने की शुरुआत हो रही है और पहले ही दिन जोर का झटका लगा है. पेट्रोलियम कंपनियों ने यह झटका दिया है. अक्टूबर के पहले दिन कमर्शियल सिलेंडर को दामों में 43:50 रुपये की वृद्धि की गई है. इस वजह से खान-पीना महंगा हो सकता है.

इंडियन ऑयल के अनुसार अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कमर्श‍ियल सिलेंडर 1736.50 रुपये का हो गया है. पहले यह 1693 रुपये का था. हालांकि घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं की गई है. वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है. पहले यह 1770.5 रुपये थी. बता दें, पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं.

इसके पहले एक सितंबर को रसोई गैस यानी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया था. इस सिलेंडर के दाम में इस महीने कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह आम जनता के लिए थोड़ी राहत की बात है.

CNG की कीमत में भी बढ़त की आशंका

इसके पहले सरकार ने गुरुवार की शाम को नैचुरल गैस (Natural Gas) की कीमत में 62 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है. नैचुरल गैस का उपयोग फर्टिलाइजर, बिजली उत्पादन और सीएनजी गैस (CNG Gas) गैस तैयार करने में होता है. इस फैसले के बाद सीएनजी, पीएनजी और फर्टिलाइजर की कीमत में भी तेजी आने के आसार हैं.

नई दिल्ली: आज से नए महीने की शुरुआत हो रही है और पहले ही दिन जोर का झटका लगा है. पेट्रोलियम कंपनियों ने यह झटका दिया है. अक्टूबर के पहले दिन कमर्शियल सिलेंडर को दामों में 43:50 रुपये की वृद्धि की गई है. इस वजह से खान-पीना महंगा हो सकता है.

इंडियन ऑयल के अनुसार अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कमर्श‍ियल सिलेंडर 1736.50 रुपये का हो गया है. पहले यह 1693 रुपये का था. हालांकि घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं की गई है. वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है. पहले यह 1770.5 रुपये थी. बता दें, पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं.

इसके पहले एक सितंबर को रसोई गैस यानी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया था. इस सिलेंडर के दाम में इस महीने कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह आम जनता के लिए थोड़ी राहत की बात है.

CNG की कीमत में भी बढ़त की आशंका

इसके पहले सरकार ने गुरुवार की शाम को नैचुरल गैस (Natural Gas) की कीमत में 62 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है. नैचुरल गैस का उपयोग फर्टिलाइजर, बिजली उत्पादन और सीएनजी गैस (CNG Gas) गैस तैयार करने में होता है. इस फैसले के बाद सीएनजी, पीएनजी और फर्टिलाइजर की कीमत में भी तेजी आने के आसार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.