गांधीनगरः गुजरात के साबरकांठा के हिम्मतनगर के पास बावर गांव में आज सुबह अचानक गैस सिलिंडर फट गया. इस हादसे में सात लोगों के झुलसने की खबर है. जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सभी घायलों को हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिलिंडर विस्फोट के कारण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया, धमाका इतना तेज था कि इसका आवाज काफी दूर तक सुनाई दिया.
यह भी पढ़ेः गुजरात में प्रवेश के लिए कोरोना मुक्त होने का प्रमाण पत्र अनिवार्य
दूसरी तरफ, विस्फोट की खबर पाकर पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक विस्फोट के सही कारण का पता नहीं चल पाया था.
पुलिस ने बताया कि गैस सिलिंडर के फटने से लगी आग में दो महिलाएं, दो पुरुष और तीन बच्चे झुलस गए हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.