यादगिरी (कर्नाटक) : दोरानहल्ली (Doranahalli in Yadagiri) के पास यूकेपी कैंप में 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर विस्फोट (LPG cylinder blast) की घटना में छह और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. घायलों में कई की हालत गंभीर है.
मृतकों की पहचान वीरबसप्पा (28), भीमारैया (78), कलप्पा लक्काशेट्टी (50), चन्नवीरा म्यालगी (30) और चन्नप्पा (50) के रूप में हुई है. जहां 18 महीने के महंतेश, तीन साल के आद्या, निंगम्मा (85) पिछले शुक्रवार को जिंदगी से लड़ाई हार गए थे, वहीं गंगाम्मा (50) ने शनिवार को और श्वेता (6) ने सोमवार को दम तोड़ दिया.
यह घटना एक घर में गोद भराई कार्यक्रम के दौरान हुई थी. गंभीर रूप से घायल 13 लोगों का इलाज सोलापुर और कलबुर्गी अस्पताल में चल रहा है.
पढ़ें- महाराष्ट्र : ठाणे में सिलेंडर विस्फोट में सात लोग घायल
कर्नाटक : अचानक ब्लास्ट हुआ दुकान में रखा सिलेंडर, देखें वीडियो
कर्नाटक : बेल्लारी में सिलेंडर फटा, मां और बेटी की मौत