ETV Bharat / bharat

अगले 24 घंटे में उत्तराखंड में भारी बारिश, मध्य-पश्चिम भारत में लौटेंगी रिमझिम फुहारें : आईएमडी - Low Pressure Forms Over BoB

मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. जबकि कुछ स्थानों पर अगले पांच दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है.

बारिश की गतिविधि फिर तेज होने के आसार
बारिश की गतिविधि फिर तेज होने के आसार
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 10:50 PM IST

नई दिल्ली : मध्य और पश्चिम भारत में बारिश में कमी के बाद 29 अगस्त से फिर से इसकी गतिविधियां तेज होने के आसार हैं. यह जानकारी मौसम विज्ञान विभाग ने दी है. दक्षिण प्रायद्वीप में 30 अगस्त तक वर्षा में तेजी होने लेगी. इसके बाद बारिश कम होने की संभावना है अगले चार से पांच दिनों तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से लगते उत्तर पश्चिम भारत में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा.

मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. जबकि कुछ स्थानों पर अगले पांच दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश 28 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होगी.

इसे भी पढे़ं-हरिद्वार में अलर्ट : खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, सभी घाट जलमग्न

आईएमडी ने कहा कि ओडिशा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में 28 अगस्त से एक सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी तो कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश होगी. उत्तर पूर्व भारत में अगले 24 घंटे में मध्यम दर्जे से भारी बारिश होगी और फिर उसके बाद बारिश में गिरावट आएगी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : मध्य और पश्चिम भारत में बारिश में कमी के बाद 29 अगस्त से फिर से इसकी गतिविधियां तेज होने के आसार हैं. यह जानकारी मौसम विज्ञान विभाग ने दी है. दक्षिण प्रायद्वीप में 30 अगस्त तक वर्षा में तेजी होने लेगी. इसके बाद बारिश कम होने की संभावना है अगले चार से पांच दिनों तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से लगते उत्तर पश्चिम भारत में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा.

मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. जबकि कुछ स्थानों पर अगले पांच दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश 28 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होगी.

इसे भी पढे़ं-हरिद्वार में अलर्ट : खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, सभी घाट जलमग्न

आईएमडी ने कहा कि ओडिशा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में 28 अगस्त से एक सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी तो कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश होगी. उत्तर पूर्व भारत में अगले 24 घंटे में मध्यम दर्जे से भारी बारिश होगी और फिर उसके बाद बारिश में गिरावट आएगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.