मेष राशि (ARIES) : आपको शारीरिक और मानसिक रूप से ताजगी का अनुभव होगा. घर का वातावरण अच्छा रहेगा. सामाजिक दृष्टि से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मित्रों और स्नेहीजनों का साथ पाकर आनंद की प्राप्ति होगी. तनाव दूर होने से मन प्रसन्न होगा.
वृषभ राशि (TAURUS)
दोपहर के बाद घर-परिवार के लोगों के साथ आनंददायक समय गुजरेगा. कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. स्वास्थ्य में सुधार होगा. काम में सफलता से यश प्राप्त होगा. आज अधूरा पड़ा कोई काम पूरा होने से मन में प्रसन्नता होगी. बचपन के दोस्तों से मुलाकात या फोन पर बात हो सकती है.
मिथुन राशि (GEMINI)
परिजनों के साथ बिना कारण तनाव बढ़ेगा. ग्रहस्थ जीवन में भी आपको वैचारिक मतभेदों का सामना करना पड़ेगा. संतान के विषय में आपको चिंता होगी. मित्रों से उपहार मिल सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मध्यम है.
कर्क राशि (CANCER)
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखेगा. आज आप कुछ अधिक ही संवेदनशीलता का अनुभव करेंगे. दोपहर के बाद किसी बात की चिंता आपको हो सकती है. एनर्जी का अभाव रहेगा. परिजनों के साथ मतभेद रहेगा.
सिंह राशि (LEO)
आपको अपनों से लाभ होगा. विरोधियों का सामना कर सकेंगे. व्यापार और नौकरी में लाभ मिलेगा. विद्यार्थी अपना काम समय पर पूरा करने की कोशिश करेंगे. दोपहर के बाद भी किसी काम में बिना सोचे समझे निर्णय ना लें. आपकी प्रतिभा की लोग प्रशंसा करेंगे. गृहस्थ जीवन सुखमय बीतेगा.
कन्या राशि (VIRGO)
आज आपका दिन शुभ फलदायी है. अपनी वाणी से आप लाभदायी और प्रेम भरे सम्बंध स्थापित कर सकेंगे. आपकी वैचारिक समृद्धि अन्य लोगों को प्रभावित कर सकेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है. परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा. वाद-विवाद से आज दूर रहें.
तुला राशि (LIBRA)
शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता के कारण काम में मन नहीं लगेगा. मित्रों के साथ विवाद होने की आशंका बनी रहेगी. दोपहर के बाद स्थिति में सुधार होगा. कोई चिंता दूर होगी. परिजनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
मित्रों के पीछे धन खर्च होगा. आज किसी निवेश की योजना बना सकते हैं. परिजनों या दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने का अवसर मिलेगा. किसी के साथ इगो ना रखें, अन्यथा नुकसान आपका ही होगा.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज आपका दिन लाभकारी है. पारिवारिक और प्रोफेशनल दोनों ही क्षेत्रों में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आनंद का वातावरण आपको खुश रखेगा. शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. अनेक क्षेत्रों में यश प्राप्त होगा. किसी पर्यटन स्थल पर घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है.
मकर राशि (CAPRICORN)
प्रेम जीवन में संतुष्टि रहेगी. गृहस्थ जीवन सुखमय रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आपका समय उत्तम है. किसी दोस्त या रिश्तेदार से मिले अच्छे समाचार से आपका मन प्रफुल्लित होगा. धार्मिक यात्रा की संभावना है.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
आज मन में किसी बात की खुशी बनी रहेगी. लोगों से गुस्से में बात ना करें. कार्यस्थल पर तनाव रहेगा. आप अनावश्यक विवाद में फंस सकते हैं. परिजनों के साथ वाद-विवाद में न पड़ें. दोपहर के बाद स्वजनों तथा मित्रों के साथ अच्छा समय गुजार सकेंगे.
मीन राशि (PISCES)
आज का दिन दैनिक कामों में आपको शांति देगा. किसी मनोरंजक स्थल पर मित्रों या परिजनों के साथ जाना हो सकता है. इस दौरान बाहर खाने-पीने से आपको बचना चाहिए. परिजनों के साथ मतभेद हो सकता है. वाणी पर संयम रखें. दोपहर के बाद मानसिक तनाव रह सकता है.