मेष राशि (ARIES) : आज आपका मन बेचैन रहेगा. किसी बात को लेकर कुछ ज्यादा ही इमोशनल रहेंगे. आज किसी के साथ वाद-विवाद में ना उतरें. स्वजनों और दोस्तों के साथ विवाद हो सकता है. आपका मानभंग होने का प्रसंग ना बनें, इसका ध्यान रखें.
वृषभ राशि (TAURUS)
मित्रों और रिश्तेदारों के मिलने से मन खुश रहेगा. माता-पिता का विशेष आशीर्वाद आपको मिलेगा. आज जीवनसाथी के साथ चल रहा कोई मतभेद दूर होने से मन को प्रसन्नता मिलेगी. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि (GEMINI)
प्रेम जीवन के लिए आज का दिन विशेष लाभदायी है. आपके दिन का आरंभ आज हंसी-खुशी से होगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आप खुश रहेंगे. परिजनों और मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजारेंगे.
कर्क राशि (CANCER)
आज मानसिक चिंता बनी रहेगी. लोगों से सादगीपूर्ण व्यवहार करें. किसी तरह का कन्फ्यूजन ना हो, इसका ध्यान रखें. पारिवारिक वातावरण भी अच्छा रहेगा. मन से नकारात्मक भावनाएं दूर रखें. आपको किसी विशेष काम में सफलता के लिए आज वरिष्ठों का सहयोग मिल सकता है.
सिंह राशि (LEO)
आज सुबह का समय बहुत अच्छी तरह से गुजरेगा. मित्रों के साथ दिन अच्छा गुजरेगा. दोपहर के बाद आपकी वाणी और व्यवहार से किसी को परेशानी हो सकती है. मानसिक चिंता बढ़ सकती है. परिजन और संतान के साथ मनमुटाव हो सकता है.
कन्या राशि (VIRGO)
परिवार में भी आनंद का वातावरण रहेगा, परंतु दोपहर के बाद स्थितियां बदलेगी. किसी बात की चिंता आपको हो सकती है. स्वास्थ्य भी कुछ नरम-गरम रहेगा. वाणी में संयम रखना होगा, अन्यथा किसी से विवाद हो सकता है. ईश्वर का ध्यान और आध्यात्मिक विचार मन को शांति देंगे.
तुला राशि (LIBRA)
आज शारीरिक और मानसिक सुख अच्छा रहेगा. परिवार में संतान और पत्नी से आर्थिक लाभ होगा. मित्रों से उपहार मिल सकता है. किसी नए रिश्ते में आगे बढ़ने की जल्दबाजी आपको नुकसान में डाल सकती है.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
संतान के साथ मतभेद हो सकता है. संतान की चिंता रह सकती है. मैरीड कपल के बीच रोमांस बना रहेगा. आज विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद में ना पड़ें. आज लव पार्टनर के साथ कहीं बाहर समय बीताने का मौका मिलेगा.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
संतान के विषय में चिंता सताएगी. प्रेम जीवन में आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे. आज आपको हर मामले में सावधान होना पड़ेगा. क्रोध करने से हानि होने की आशंका बनी रहेगी. शारीरिक अस्वस्थता रह सकती है.
मकर राशि (CAPRICORN)
आज बातचीत करते समय क्रोध ना करें. परिवार में सुख-शांति और आनंदपूर्ण वातावरण बना रहेगा. मान-सम्मान मिलने की भी संभावना है. दोपहर के बाद का समय आप मित्रों और स्वजनों के साथ सावधानीपूर्वक गुजारेंगे. वाहन सुख मिलने से मन खुश रहेगा.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
आज संतान से संबंधित कोई चिंता आपको हो सकती है,परंतु दोपहर के बाद घर में शांतिपूर्ण वातावरण रहेगा. अधूरे पड़े काम पूरे होंगे. शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा. वाणी पर संयम रखें. आज परिजनों के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे.
मीन राशि (PISCES)
आज अधिक इमोशनल होने से बचें. पेट के रोग दूर हो सकते हैं. यात्रा के लिए समय अनुकूल समय नहीं है. वाद-विवाद से आपको ही नुकसान होगा. ज्यादा सोच-विचार करने से आप चिंता में रहेंगे.