नई दिल्ली : पांच सौ से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामदगी के मामले में मुख्य आरोपी नवनीत कालरा अभी तक फरार है. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे लेकर लुक आउट सर्कुलर जारी किया है, ताकि एयरपोर्ट के रास्ते वह विदेश न भाग सके.
पुलिस का कहना है कि वह नवनीत की तलाश में लगातार छापेमारी कर रहे हैं और उसके जल्दी उसके पकड़े जाने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट स्थित खान चाचा रेस्टोरेंट्स सहित कई जगहों पर छापेमारी कर 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे.
ये भी पढ़ें: कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी धीमी, 24 घंटे में सामने आए 3.66 लाख नए मामले
इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन मुख्य आरोपी नवनीत कालरा अभी तक फरार है. पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश कर रही है और उसकी विदेश भागने की आशंका वे चलते उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है.