ETV Bharat / bharat

लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली प्रबल रिवॉल्वर महिलाओं के लिए कैसे है मुफीद, जानें इसकी खासियतें - Kanpur News

देश की पहली लंबी दूरी की रिवॉल्वर प्रबल (Prabal Revolver) की शुक्रवार यानी आज लांचिंग होगी. इस रिवॉल्वर की कई खासियतें हैं. इनमें सबसे अहम बात यह है कि इसका वजन काफी कम है और इसकी मारक क्षमता ज्यादा है. वजन में कम होने के कारण ही इसे महिलाओं के लिए काफी मुफीद माना जा रहा है. आईए जानते हैं प्रबल की खासियतें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 2:21 PM IST

कानपुर: प्रबल रिवॉल्वर इन दिनों काफी चर्चा में है. इसका कारण इसकी खासियतें हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में इसका निर्माण हुआ है. कानपुर की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) में बनी प्रबल रिवॉल्वर को महिलाओं के लिए काफी मुफीद माना जा रहा है. क्योंकि, यह वजन में काफी कम और मारक क्षमता में ज्यादा है.

प्रबल रिवॉल्वर का कितना है वजनः प्रबल हल्की 32 बोर रिवॉल्वर है जो महिलाओं के लिए काफी मुफीद इसलिए मानी जा रही है, क्योंकि ये बिना कारतूस के केवल 675 ग्राम की है, जिसे कोई भी आराम से अपने साथ रख सकता है. इसका ट्रिगर पुल भी काफी आसान है. इसके आसान होने से महिलाएं इसे अपने हैंडबैग में आराम से रख सकती हैं और अपनी सुरक्षा के लिए इसका उपयोग कर सकती हैं.

प्रबल रिवॉल्वर क्यो है खास
प्रबल रिवॉल्वर क्यो है खास

प्रबल रिवाल्वर की मारक क्षमताः प्रबल रिवॉल्वर की मारक क्षमता की बात करें तो देश की सभी रिवॉल्वर से सबसे ज्यादा है. प्रबल 50 मीटर तक अपने लक्ष्य को भेद सकती है, जो अन्य सभी रिवॉल्वर की तुलना में ढाई गुना है. वर्तमान में देश की किसी भी रिवॉल्वर की मारक क्षमता 20 मीटर से ज्यादा नहीं है. इसके आने से अब 50 मीटर दूर से वार किया जा सकेगा.

क्या है साइड स्विंग सिलेंडरः प्रबल भारत में निर्मित होने वाली पहली रिवॉल्वर है, जिसमें साइड स्विंग सिलेंडर है. रिवॉल्वर के पहले संस्करण में, कारतूस डालने के लिए बन्दूक को मोड़ना पड़ता था, लेकिन अब वो भी नहीं करना होगा.

निर्भया कांड के बाद महिलाओं के लिए बनी थी खास रिवाल्वरः दिल्ली के निर्भयाकांड के बाद महिलाओं के लिए खास एक रिवॉल्वर बनाई गई थी. इस रिवॉल्वर का नाम निर्भीक रखा गया था. ये रिवॉल्वर भी उत्तर प्रदेश के कानपुर में बनी थी. 18 मार्च 2014 को बनी इस रिवॉल्वर की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा की थी.

ये भी पढ़ेंः हथियारों के शौकीन हैं तो यूपी के इस शहर में आएं, देखने को मिलेंगे आधुनिक शस्त्र

कानपुर: प्रबल रिवॉल्वर इन दिनों काफी चर्चा में है. इसका कारण इसकी खासियतें हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में इसका निर्माण हुआ है. कानपुर की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) में बनी प्रबल रिवॉल्वर को महिलाओं के लिए काफी मुफीद माना जा रहा है. क्योंकि, यह वजन में काफी कम और मारक क्षमता में ज्यादा है.

प्रबल रिवॉल्वर का कितना है वजनः प्रबल हल्की 32 बोर रिवॉल्वर है जो महिलाओं के लिए काफी मुफीद इसलिए मानी जा रही है, क्योंकि ये बिना कारतूस के केवल 675 ग्राम की है, जिसे कोई भी आराम से अपने साथ रख सकता है. इसका ट्रिगर पुल भी काफी आसान है. इसके आसान होने से महिलाएं इसे अपने हैंडबैग में आराम से रख सकती हैं और अपनी सुरक्षा के लिए इसका उपयोग कर सकती हैं.

प्रबल रिवॉल्वर क्यो है खास
प्रबल रिवॉल्वर क्यो है खास

प्रबल रिवाल्वर की मारक क्षमताः प्रबल रिवॉल्वर की मारक क्षमता की बात करें तो देश की सभी रिवॉल्वर से सबसे ज्यादा है. प्रबल 50 मीटर तक अपने लक्ष्य को भेद सकती है, जो अन्य सभी रिवॉल्वर की तुलना में ढाई गुना है. वर्तमान में देश की किसी भी रिवॉल्वर की मारक क्षमता 20 मीटर से ज्यादा नहीं है. इसके आने से अब 50 मीटर दूर से वार किया जा सकेगा.

क्या है साइड स्विंग सिलेंडरः प्रबल भारत में निर्मित होने वाली पहली रिवॉल्वर है, जिसमें साइड स्विंग सिलेंडर है. रिवॉल्वर के पहले संस्करण में, कारतूस डालने के लिए बन्दूक को मोड़ना पड़ता था, लेकिन अब वो भी नहीं करना होगा.

निर्भया कांड के बाद महिलाओं के लिए बनी थी खास रिवाल्वरः दिल्ली के निर्भयाकांड के बाद महिलाओं के लिए खास एक रिवॉल्वर बनाई गई थी. इस रिवॉल्वर का नाम निर्भीक रखा गया था. ये रिवॉल्वर भी उत्तर प्रदेश के कानपुर में बनी थी. 18 मार्च 2014 को बनी इस रिवॉल्वर की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा की थी.

ये भी पढ़ेंः हथियारों के शौकीन हैं तो यूपी के इस शहर में आएं, देखने को मिलेंगे आधुनिक शस्त्र

Last Updated : Aug 18, 2023, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.