नई दिल्ली: ऐसे समय में जब भारत में सुरक्षा बल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत विरोधी सभी गतिविधियों को विफल करने की कोशिश कर रहे हैं, खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि कश्मीर में 'अकेला आतंकी' एक बड़ी सुरक्षा चुनौती बन गया है. जहां तक कई आतंकी गतिविधियों का संबंध है, यह पूरी घाटी में अकेला आतंकी की मौजूदगी के बारे में स्पष्ट संकेत देता है. ये सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है, जैसा कि एक खुफिया ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट में कहा गया है. इस रिपोर्ट को गृह मंत्रालय में प्रस्तुत किया.
अकेला आतंकी हमला आतंकवाद के नए चेहरे के रूप में विकसित हुआ है और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अनूठी चुनौतियां लेकर आया है. चरमपंथियों द्वारा अपने कट्टरपंथी विश्वासों पर काम करने के लिए हिंसक आतंकवादी हमलों को 'अकेला आतंकवाद' (lone wolf terrorism) कहा जाता है. अकेला आतंकी की हरकतें या तो एक विशिष्ट आतंकवादी संगठन, विचारधारा से प्रेरित या प्रभावित हो सकती हैं या एक विशेष सामाजिक वातावरण से.
अकेला आतंकी किसी विशेष वैचारिक प्रभाव के बिना व्यक्तिगत रूप से कार्य करने वाला 'अकेला' हो सकता है और इसलिए बिना किसी नेता के वह समूहों के बीच आने-जाने के लिए स्वतंत्र होता है. खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अकेला आतंकी और उसके हमलों में अप्रत्याशितता का एक तत्व होता है जिसकी वजह से काउंटर टेररिज्म एजेंसियों, पुलिस और खुफिया संगठनों को इससे निपटना चुनौतीपूर्ण लग रहा है.
अधिकारी ने कहा, 'अकेला आतंकी किसी आतंकवादी संगठन की सहायता के बिना व्यक्तियों या छोटे समूहों के रूप में काम करते हैं. कई बार, अकेला आतंकी की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं होती है और उसकी गतिविधियां संगठित आतंकवादी समूहों के विपरीत सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी से बच जाती हैं. यह देखा गया है कि कट्टरपंथ कश्मीर में एक अकेला आतंकी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, डार्क नेट पर एन्क्रिप्टेड चैट रूम और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर प्रचार के माध्यम से ऑनलाइन होता है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir : कटरा बस धमाके के आरोपी आतंकी आरिफ का घर ढहाया गया
अधिकारी ने कहा,'ये आभासी स्थान समान विचारधारा वाले चरमपंथी व्यक्तियों को प्रचार और गलत सूचना ग्रहण करने में सक्षम बनाते हैं जो हिंसा के प्रवर्तक के रूप में कार्य करता है. साइबर स्पेस में, वे अपनी गुमनामी बनाए हुए विशेष रूप से डार्क वेब पर, हथियार चलाने और विस्फोटक बनाने के तरीके का प्रशिक्षण और वीडियो तक भी देख सकते हैं.
आईबी की रिपोर्ट में ग्रेनेड फेंकने के कृत्यों को अकेला आतंकी हमले का उदाहरण बताया है. इसमें कश्मीर में हाल के दिनों में इस प्रकार के हमलों की आवृत्ति को अकेला आतंकी की मौजूदी की ओर इशारा किया. रिपोर्ट में 2022 में इस तरह के बड़े हमले का उदाहरण देते हुए आगे कहा गया है कि श्रीनगर, पुलवामा, गांदरबल, बांदीपोरा, अवंतीपोरा, शोपियां, बडगाम, कुलगाम, बारामूला, अनंतनाग में हुई 27 घटनाओं में अकेला आतंकी ज्यादातर मामलों में शामिल थे.