ETV Bharat / bharat

लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान उठा युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा

संसद में बजट सत्र के नौवें दिन (दूसरा चरण) युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा उठाया गया. पश्चिम बंगाल की महिला भाजपा सांसद के सवाल पर केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरकार बेरोजगारी कम करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद सरकारी योजनाओं के प्रभाव से अनइमप्लॉयमेंट घटा है.

lok sabha
लोक सभा कार्यवाही
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 4:22 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने संसद में कहा है कि देश में बेरोजगारी लगातार घट रही है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र कर कहा कि इन योजनाओं के सकारात्मक प्रभाव के कारण ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले आने के बावजूद भारत में युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगारी मिला है. फलस्वरूप बेरोजगारी घटी है.

पश्चिम बंगाल की रायगंज लोक सभा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद देबाश्री चौधरी के सवाल पर जवाब देते हुए श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि केंद्र सरकार रोजगार पाने वाले युवाओं की संख्या जानने के लिए कई पैमानों का सहारा लेती है. उन्होंने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में एनरोल होने वाले लोगों की संख्या का हवाला भी दिया.

लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान उठा युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा

इससे पहले सोमवार को लोक सभा में प्रश्नकाल की शुरुआत में कर्नाटक की मांड्या सीट से निर्वाचित निर्दलीय सांसद सुमनलता अंबरीश ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में सुधार से जुड़ा प्रश्न पूछा. श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसका जवाब दिया.

रोजगार से जुड़े अन्य सवाल : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से ओडिशा में असंगठित श्रमिकों के लिए योजनाओं से जुड़े सवाल भी पूछे गए. ओडिशा की कालाहांडी लोक सभा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद बसंत कुमार पांडा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पंजीकरण में गड़बड़ी और वित्तीय हेराफेरी के आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह दूसरे मंत्रालय से जुड़ा सवाल है. पांडा के पहले सवाल पर श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने जवाब दिया. छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोक सभा सीट से भाजपा सांसद अरुण साव, महाराष्ट्र की बारामती सीट से राकांपा सांसद सुप्रिया सुले, पश्चिम बंगाल की बिष्णुपुर लोक सभा सीट से भाजपा सांसद सौमित्र खान के सवालों पर भी श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने जवाब दिए.

ईएसआईसी में सुधार पर सवाल : केरल की कोल्लम लोक सभा सीट से निर्वाचित आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन, पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी ईएसआईसी में सुधार को लेकर सवाल किया. अधीर रंजन ने बीड़ी बनाने के काम में लगे लोग और व्यवसाय आधारित रोग होने पर इसके उपचार की व्यवस्था को लेकर सवाल किया. राजस्‍थान की भीलवाड़ा लोक सभा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने ईएसआईसी में सुधार सहित डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता पर प्रश्न पूछा. श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सभी सवालों के जवाब दिए.

यूपी में केंद्रीय विद्यालय पर सवाल : श्रम मंत्रालय के अलावा शिक्षा मंत्रालय से भी सवाल किया गया. उत्तर प्रदेश की बांदा लोक सभा सीट से निर्वाचित बीजेपी सांसद आरके सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय विद्यालय की उपलब्धता शीर्षक के अंतर्गत सवाल पूछा. शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इसका जवाब दिया. इसके बाद यूपी की आंवाला लोक सभा सीट से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप के सवाल पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब दिया.

स्पीकर का सुझाव- सांसदों को पत्र लिखें शिक्षा मंत्री : यूपी की डोमरियागंज लोक सभा सीट से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल, नगीना लोक सभा सीट से बसपा सांसद गिरीश चंद्र ने भी यूपी में केन्द्रीय विद्यालय के अंतर्गत सवाल पूछे. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभी सवालों के जवाब दिए. स्पीकर ओम बिरला ने शिक्षा मंत्री को सुझाव दिया कि केंद्र सरकार के फैसलों के संबंध में सांसदों को पत्र लिख दिया करें.

वित्त मंत्रालय से सवाल, तीन मंत्रियों ने दिए जवाब : बैंक में जमा पैसों के लिए बीमा के संबंध में तमिलनाडु की डिंडीगुल सीट से डीएमके सांसद पी वेलुसामी और तमिलनाडु की ही पोलाची लोक सभा सीट से डीएमके सांसद केएस सुंदरम ने सवाल पूछे. वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने इसका जवाब दिया. ओडिशा की कटक सीट से बीजद सांसद भर्तृहरी माहताब ने भी बैंक जमा पर बीमा और रिजर्व बैंक की भूमिका पर सवाल पूछा. इस पर वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया. इसके अलावा तमिलनाडु की श्रीपेरंबदूर सीट से वरिष्ठ डीएमके सांसद टीआर बालू के सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार में पहली बार बैंकों को एनपीए का धन वापस मिला: निर्मला सीतारमण

मध्‍य प्रदेश की मंदसौर लोक सभा सीट से भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता ने राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम (NLMC) की स्थापना और DIPAM में अंतर को लेकर सवाल पूछा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत कराड ने इसका जवाब दिया. केरल की तिरुवनंतपुरम लोक सभा सीट से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी एनएलएमसी (राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम) की स्थापना और इसकी कार्यप्रणाली से जुड़ा सवाल पूछा. वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत कराड ने जवाब दिया.

लोक सभा से जुड़ी अन्य खबरें

जनजातीय मंत्रालय से सवाल
ग्रामीण क्षेत्रों में जनजातीय लोगों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं पर अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तापिर गाओ, केरल की अलाथुर सीट से कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास और आंध्र प्रदेश की अराकू लोक सभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सांसद जी माधवी ने सवाल पूछे. जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने सवालों के जवाब दिए. राजस्थान की दौसा लोक सभा सीट से भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में जनजातीय लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से जुड़ा सवाल पूछा. अर्जुन मुंडा ने इसका जवाब दिया.

कौशल विकास पर सवालों के जवाब
महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कौशल विकास केंद्र को लेकर तमिलनाडु की कुड्डालोर लोक सभा सीट से डीएमके सांसद टीआरवीएस रमेश और तमिलनाडु की ही विरुधुनगर लोक सभा सीट से कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने सवाल किया. कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सवालों के जवाब दिए.

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने संसद में कहा है कि देश में बेरोजगारी लगातार घट रही है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र कर कहा कि इन योजनाओं के सकारात्मक प्रभाव के कारण ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले आने के बावजूद भारत में युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगारी मिला है. फलस्वरूप बेरोजगारी घटी है.

पश्चिम बंगाल की रायगंज लोक सभा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद देबाश्री चौधरी के सवाल पर जवाब देते हुए श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि केंद्र सरकार रोजगार पाने वाले युवाओं की संख्या जानने के लिए कई पैमानों का सहारा लेती है. उन्होंने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में एनरोल होने वाले लोगों की संख्या का हवाला भी दिया.

लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान उठा युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा

इससे पहले सोमवार को लोक सभा में प्रश्नकाल की शुरुआत में कर्नाटक की मांड्या सीट से निर्वाचित निर्दलीय सांसद सुमनलता अंबरीश ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में सुधार से जुड़ा प्रश्न पूछा. श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसका जवाब दिया.

रोजगार से जुड़े अन्य सवाल : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से ओडिशा में असंगठित श्रमिकों के लिए योजनाओं से जुड़े सवाल भी पूछे गए. ओडिशा की कालाहांडी लोक सभा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद बसंत कुमार पांडा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पंजीकरण में गड़बड़ी और वित्तीय हेराफेरी के आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह दूसरे मंत्रालय से जुड़ा सवाल है. पांडा के पहले सवाल पर श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने जवाब दिया. छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोक सभा सीट से भाजपा सांसद अरुण साव, महाराष्ट्र की बारामती सीट से राकांपा सांसद सुप्रिया सुले, पश्चिम बंगाल की बिष्णुपुर लोक सभा सीट से भाजपा सांसद सौमित्र खान के सवालों पर भी श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने जवाब दिए.

ईएसआईसी में सुधार पर सवाल : केरल की कोल्लम लोक सभा सीट से निर्वाचित आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन, पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी ईएसआईसी में सुधार को लेकर सवाल किया. अधीर रंजन ने बीड़ी बनाने के काम में लगे लोग और व्यवसाय आधारित रोग होने पर इसके उपचार की व्यवस्था को लेकर सवाल किया. राजस्‍थान की भीलवाड़ा लोक सभा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने ईएसआईसी में सुधार सहित डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता पर प्रश्न पूछा. श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सभी सवालों के जवाब दिए.

यूपी में केंद्रीय विद्यालय पर सवाल : श्रम मंत्रालय के अलावा शिक्षा मंत्रालय से भी सवाल किया गया. उत्तर प्रदेश की बांदा लोक सभा सीट से निर्वाचित बीजेपी सांसद आरके सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय विद्यालय की उपलब्धता शीर्षक के अंतर्गत सवाल पूछा. शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इसका जवाब दिया. इसके बाद यूपी की आंवाला लोक सभा सीट से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप के सवाल पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब दिया.

स्पीकर का सुझाव- सांसदों को पत्र लिखें शिक्षा मंत्री : यूपी की डोमरियागंज लोक सभा सीट से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल, नगीना लोक सभा सीट से बसपा सांसद गिरीश चंद्र ने भी यूपी में केन्द्रीय विद्यालय के अंतर्गत सवाल पूछे. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभी सवालों के जवाब दिए. स्पीकर ओम बिरला ने शिक्षा मंत्री को सुझाव दिया कि केंद्र सरकार के फैसलों के संबंध में सांसदों को पत्र लिख दिया करें.

वित्त मंत्रालय से सवाल, तीन मंत्रियों ने दिए जवाब : बैंक में जमा पैसों के लिए बीमा के संबंध में तमिलनाडु की डिंडीगुल सीट से डीएमके सांसद पी वेलुसामी और तमिलनाडु की ही पोलाची लोक सभा सीट से डीएमके सांसद केएस सुंदरम ने सवाल पूछे. वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने इसका जवाब दिया. ओडिशा की कटक सीट से बीजद सांसद भर्तृहरी माहताब ने भी बैंक जमा पर बीमा और रिजर्व बैंक की भूमिका पर सवाल पूछा. इस पर वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया. इसके अलावा तमिलनाडु की श्रीपेरंबदूर सीट से वरिष्ठ डीएमके सांसद टीआर बालू के सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार में पहली बार बैंकों को एनपीए का धन वापस मिला: निर्मला सीतारमण

मध्‍य प्रदेश की मंदसौर लोक सभा सीट से भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता ने राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम (NLMC) की स्थापना और DIPAM में अंतर को लेकर सवाल पूछा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत कराड ने इसका जवाब दिया. केरल की तिरुवनंतपुरम लोक सभा सीट से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी एनएलएमसी (राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम) की स्थापना और इसकी कार्यप्रणाली से जुड़ा सवाल पूछा. वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत कराड ने जवाब दिया.

लोक सभा से जुड़ी अन्य खबरें

जनजातीय मंत्रालय से सवाल
ग्रामीण क्षेत्रों में जनजातीय लोगों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं पर अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तापिर गाओ, केरल की अलाथुर सीट से कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास और आंध्र प्रदेश की अराकू लोक सभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सांसद जी माधवी ने सवाल पूछे. जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने सवालों के जवाब दिए. राजस्थान की दौसा लोक सभा सीट से भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में जनजातीय लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से जुड़ा सवाल पूछा. अर्जुन मुंडा ने इसका जवाब दिया.

कौशल विकास पर सवालों के जवाब
महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कौशल विकास केंद्र को लेकर तमिलनाडु की कुड्डालोर लोक सभा सीट से डीएमके सांसद टीआरवीएस रमेश और तमिलनाडु की ही विरुधुनगर लोक सभा सीट से कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने सवाल किया. कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सवालों के जवाब दिए.

Last Updated : Mar 28, 2022, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.