ETV Bharat / bharat

Lok Sabha Election 2024 : सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बोले, लव जिहाद बीजेपी और आरएसएस की देन - शफीकुर्रहमान बर्क का बीजेपी पर हमला

संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (SP MP Dr. Shafiqur Rahman Burke) ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लव जिहाद (love Jihad) और भूमि जिहाद आरएसएस और बीजेपी की देन है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 3:27 PM IST

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का बयान

संभल: हमेशा बीजेपी के खिलाफ जहर उगलने वाले संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लव जिहाद और भूमि जिहाद का ठीकरा आएसएस और बीजेपी के ऊपर फोड़ा. उन्होंने कहा कि यह सब बीजेपी और आरएसएस की देन है. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा माहौल को बिगाड़ना चाहती है.

संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के दिग्गज सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि पहले कोई ऐसी बात नहीं थी. आज जो दहशतगर्दी फैली हुई है, जुल्म ज्यादती हो रही है, क्या यह जायज है? सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मुसलमानों की वकालत करते हुए कहा कि मुसलमानों ने भी इस देश में हुक्मरानी की है. लेकिन, बताएं कि मुसलमानों ने कौन सी ज्यादती की है? उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने हमेशा इंसानियत की बुनियाद पर काम किया है.

एसपी सांसद ने नसीहत देते हुए कहा कि आज इंसानियत की बुनियाद पर काम करने की जरूरत है, न कि नफरत फैलाने की. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलेक्शन के लिए लोगों को बिखेरने के लिए यह सब किया जा रहा है. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि आज देश तरक्की की जगह पीछे जा रहा है. इसलिए, देश की तरक्की के लिए पॉलिसी बनाई जाए, ताकि देश आगे बढ़ सके.

सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने नफरत फैलाई. देश में नफरत के बीज बोए हैं. इसलिए, विपक्ष इकट्ठा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी सभी को दावत है कि सभी इकट्ठे हों. माहौल को बदलने को विपक्ष एक जगह हुआ है, ताकि देश के लिए अच्छा काम कर सकें. बताते चलें कि सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के निशाने पर हमेशा से बीजेपी और आरएसएस रही है. वह अपने हर बयान में बीजेपी को लेकर ही बात करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें: MP Elections : मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे अखिलेश यादव, दो दिन करेंगे चुनाव प्रचार

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का बयान

संभल: हमेशा बीजेपी के खिलाफ जहर उगलने वाले संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लव जिहाद और भूमि जिहाद का ठीकरा आएसएस और बीजेपी के ऊपर फोड़ा. उन्होंने कहा कि यह सब बीजेपी और आरएसएस की देन है. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा माहौल को बिगाड़ना चाहती है.

संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के दिग्गज सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि पहले कोई ऐसी बात नहीं थी. आज जो दहशतगर्दी फैली हुई है, जुल्म ज्यादती हो रही है, क्या यह जायज है? सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मुसलमानों की वकालत करते हुए कहा कि मुसलमानों ने भी इस देश में हुक्मरानी की है. लेकिन, बताएं कि मुसलमानों ने कौन सी ज्यादती की है? उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने हमेशा इंसानियत की बुनियाद पर काम किया है.

एसपी सांसद ने नसीहत देते हुए कहा कि आज इंसानियत की बुनियाद पर काम करने की जरूरत है, न कि नफरत फैलाने की. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलेक्शन के लिए लोगों को बिखेरने के लिए यह सब किया जा रहा है. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि आज देश तरक्की की जगह पीछे जा रहा है. इसलिए, देश की तरक्की के लिए पॉलिसी बनाई जाए, ताकि देश आगे बढ़ सके.

सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने नफरत फैलाई. देश में नफरत के बीज बोए हैं. इसलिए, विपक्ष इकट्ठा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी सभी को दावत है कि सभी इकट्ठे हों. माहौल को बदलने को विपक्ष एक जगह हुआ है, ताकि देश के लिए अच्छा काम कर सकें. बताते चलें कि सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के निशाने पर हमेशा से बीजेपी और आरएसएस रही है. वह अपने हर बयान में बीजेपी को लेकर ही बात करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें: MP Elections : मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे अखिलेश यादव, दो दिन करेंगे चुनाव प्रचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.