बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम लगातार नाराज चल रहे हैं. जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम ने जेडीएस नेताओं को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मेरा गुट मूल जनता दल सेक्युलर है. मैं इसका प्रदेश अध्यक्ष हूं. यह मेरा घर है. स्क्रीन पर देखें आगे क्या होता है.
सोमवार को बेंगलुरु में आयोजित जेडीएस चिंतन मंथन बैठक में बोलते हुए इब्राहिम ने कहा कि मुझे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से कोई नहीं हटा सकता. इसके लिए एक बैठक कर निर्णय लिया जाना चाहिए. कांग्रेस नेताओं, नीतीश कुमार और शरद पवार ने भी मुझसे बात की. मैं जेडीएस प्रमुख, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को इस जेडीएस चिंतन मंथन में हुई चर्चा के बारे में सूचित करूंगा.
उन्होंने कहा कि मैं नई कोर कमेटी बनाऊंगा. मैं इस बारे में एक बैठक बुलाऊंगा. इस पर फिर वहीं चर्चा करेंगे. मैं कर्नाटक के सभी जिलों का दौरा करूंगा. उसके बाद मैं अगला फैसला लूंगा. इब्राहीम ने कहा कि एचडी कुमारस्वामी बिना किसी की राय लिए अचानक दिल्ली पहुंच गए और अमित शाह के साथ फोटो खिंचवाई और बीजेपी के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया. जेडीएस एक ऐसी पार्टी है, जो लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती है.
उन्होंने आगे कहा कि मैं बीजेपी के साथ गठबंधन से सहमत नहीं हूं. क्या गठबंधन को लेकर पार्टी में कोई बैठक हुई है? क्या यह तय है? विधायक मेरे संपर्क में हैं. मैं देवेगौड़ा से बात करूंगा और अगला फैसला लूंगा. देवेगौड़ा, आप 92 साल के हैं, गलत कदम मत उठाइये. धर्मनिरपेक्षता ने ही देवेगौड़ा को प्रधानमंत्री बनाया. इसलिए विचारधारा को लेकर बीजेपी से मतभेद है.
उन्होंने कुमारस्वामी को करारा जवाब देते हुए कहा कि मुझे कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है. चन्नापट्टना (कुमारस्वामी का विधानसभा क्षेत्र) में बीस हजार मुसलमानों ने जेडीएस को वोट दिया है. इसी तरह आप जीतते हैं. उसके लिए अमित शाह ने आपको बुलाया था. जब आपके बेटे ने रामनगर में चुनाव लड़ा, तब भी मुसलमानों ने वोट दिया. मुझे गरिमा रहित पद नहीं चाहिए. मुझे पद नहीं पद चाहिए. मैं उसके अनुसार काम करूंगा.
बेंगलुरु के नागवारा मेन रोड पर सीएमए कल्याण मंडपम में आयोजित जेडीएस चिंतन मंथन बैठक के मंच पर लगे फ्लेक्स और बैनर पर कुमारस्वामी की तस्वीर नहीं थी. जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम ने कुछ दिन पहले बेंगलुरु में मीडिया कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के साथ गठबंधन पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि वह 16 अक्टूबर को सभी की राय लेने के बाद अगला फैसला लेंगे.