झारखंड की मधुपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन ने भाजपा के गंगानारायण को 5,292 मतों से पराजित किया.
विधानसभा उपचुनाव 2021: उत्तराखंड में बीजेपी और राजस्थान में कांग्रेस का रहा दबदबा - विधानसभा उपचुनाव परिणाम
21:00 May 02
झामुमो प्रत्याशी ने बीजेपी कैंडीडेट को हराया
20:59 May 02
महाराष्ट्र में पंढरपुर-मंगलवेधा विधानसभा सीट पर भाजपा ने राकांपा को हराया
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी को झटका देते हुए पंढरपुर-मंगलवेधा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार समाधान आवताडे ने राकांपा उम्मीदवार को 3700 मतों के अंतर से हराया. आवताडे ने राकांपा के दिवंगत विधायक भारत भालके के बेटे भगीरथ भालके को हराया. महाराष्ट्र विकास आघाड़ी गठबंधन ने भगीरथ भालके को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया था. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार में शिवसेना, कांग्रेस के साथ राकांपा भी भागीदार है.
जिला निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक आवताडे ने भालके को 3733 मतों से हराया. आवताडे को 1,09,450 मत मिले जबकि भालके को 1,05,717 मत मिले. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद कोविड-19 के मद्देनजर जमावड़े पर पाबंदी के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता पंढरपुर में जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए.
20:58 May 02
गुजरात विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 112 हुई, कांग्रेस के पास 65 सीटें
मोरवा हदाफ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत के साथ ही गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों की संख्या बढ़कर 112 हो गयी है. वहीं दूसरी ओर, दिसंबर 2017 के चुनाव में 182 सदस्यीय विधानसभा में 77 सीटें जीतने वाली कांग्रेस के सदस्यों की संख्या कम होकर 65 रह गयी है. राज्य में 2017 के चुनाव में 99 सीटें जीतने वाली भाजपा के सदस्यों की संख्या उपचुनावों में जीत के कारण बढ़कर 112 हो गयी है. राज्य में ज्यादातर सीटों पर उपचुनाव कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के कारण हुए हैं.
विधानसभा में छोटू वसावा भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के पास दो सीटें, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पास एक सीट और एक सीट निर्दलीय जिग्नेश मेवानी के पास है. गौरतलब है कि गुजरात उच्च न्यायालय ने गलत नामांकन पत्र दाखिल करने के मामले में द्वारका सीट से विधायक पबुभा माणेक का निर्वाचन रद्द कर दिया था. मामला फिलहाल उच्चतम न्यायालय में लंबित है. पंचमहल जिले के मोरवा हदाफ (सु) सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की निमिशा सुथार ने कांग्रेस के सुरेश कटारा को 45,649 वोटों के अंतर से हराया है.
अमान्य जाति प्रमाणपत्र देने को लेकर निर्दलीय विधायक भूपेन्द्रसिंह खांट के निर्वाचन को मई 2019 में रद्द कर दिया गया था. इस कारण सीट पर रिक्त हुई थी.
20:11 May 02
राजस्थान उपचुनाव : दो पर कांग्रेस का कब्जा, एक बीजेपी के खाते में
राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा में हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. कांग्रेस ने सुजानगढ़ और सहाड़ा तो भाजपा ने राजसमंद सीट पर जीत दर्ज की है. परिणामों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुजानगढ़ और सहाड़ा में जीते कांग्रेस प्रत्याशियों की बधाई दी और भाजपा की जीत को सामान्य बताते हुए एक तरह से तंज भी कसा.
20:10 May 02
उत्तराखंड : सल्ट उपचुनाव में बीजेपी के महेश जीना जीते, कांग्रेस को 4697 वोटों से हराया
उत्तराखंड के सल्ट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने जीत दर्ज कर ली है. महेश जीना ने कांग्रेस की गंगा पंचोली को 4697 वोटों से हराया है.
15:46 May 02
राजसमंद में भाजपा ने बचाया अपना गढ़, दीप्ति किरण माहेश्वरी की जीत
राजसमंद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने जीत दर्ज की है. दीप्ति माहेश्वरी ने कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को करीब 5300 से अधिक वोटों से हराया.
13:49 May 02
गुजरात : बीजेपी कैंडिडेट निमिषा सुथार ने 40,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की
बीजेपी कैंडिडेट निमिषा सुथार ने 40,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
12:58 May 02
उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा उपचुनाव में 5वें राउंड के बाद नतीजा-
बीजेपी ने बनाई 1759 वोटों की लीड
बीजेपी- महेश जीना- 8789 वोट.
कांग्रेस- गंगा पंचोली- 7030 वोट.
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी- जगदीश चंद्र- 187 वोट.
पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिव)- नंदकिशोर- 129 वोट.
सर्वजन स्वराज दल- शिव सिंह रावत- 307 वोट.
निर्दलीय- पान सिंह- 173 वोट.
निर्दलीय- सुरेंद्र सिंह- 249 वोट.
नोटा- 309
12:17 May 02
बेलागवी लोकसभा उपचुनाव : भाजपा उम्मीदवार मंगला अंगड़ी आगे
बेलागवी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार मंगला अंगड़ी आगे चल रही है. 31 राउंड की काउंटिंग के बाद मंगला अंगड़ी कांग्रेस उम्मीदवार सतीश जारकीहोली से आगे हैं.
31 राउंड की काउंटिंग के बाद आंकड़े-
- मंगला अंगड़ी - 1,57,892 मत
- सतीश जराखोली - 1,44,007 मत
12:09 May 02
महाराष्ट्र उपचुनाव : भाजपा उम्मीदवार आगे
महाराष्ट्र में पंढरपुर-मंगलवेढ़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. 12 राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा उम्मीदवार समधन आटोडे 1214 मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) उम्मीदवार भागीरथ भालके पीछे हैं.
10:55 May 02
गुजरात : मोरवा हड़प विधानसभा की चुनावी स्थिति
पंचमहल जिले में मोरवा हड़प विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. बीजेपी कैंडिडेट निमिषा सुथार कांग्रेस कैंडिडेट सुरेशभाई कटारा से दूसरे राउंड में 10,863 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10:34 May 02
बेलगाम संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार ने बनाई बढ़त
कर्नाटक की बेलगाम संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. 24 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार मंगला अंगड़ी ने कांग्रेस उम्मीदवार सतीश लक्ष्मणराव जरकिहोली पर बढ़त बना ली है. वह 5000 से अधिक मतों से आगे चल रही हैं. शुरुआती रुझानों में जरकिहोली आगे चल रहे थे.
10:31 May 02
गुजरात : मोरवा हड़प विधानसभा की चुनावी स्थिति
पंचमहल जिले में मोरवा हड़प विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. बीजेपी कैंडिडेट निमिषा सुथार कांग्रेस कैंडिडेट सुरेशभाई कटारा से दूसरे राउंड में 5500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10:24 May 02
राजस्थान उपचुनाव
राजसमंद सीट
मतगणना के 6 राउंड हुए पूरे
बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 1550 वोटों से आगे
सुजानगढ़ सीट
चौथे राउंड की मतगणना पूरी
कांग्रेस 9727
आरएलपी- 6816
भाजपा- 5922
कांग्रेस प्रत्याशी 2911 मतों से आगे
सहाड़ा सीट
विधानसभा उपचुनाव 2021
31457 मतों की हुई गिनती
गायत्री देवी त्रिवेदी को 18304
भाजपा के रतन लाल जाट को 10092
आरएलपी के बद्री लाल जाट को 1813 मत मिले
8212 मतों से काग्रेस की गायत्री देवी त्रिवेदी आगे
छह राउंड की गिनती पुरी
नोटो मे मिले कुल 689
10:10 May 02
मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के उपचुनाव
इस सीट पर उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान हुआ था.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना यहां शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई.
दमोह जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने बताया कि मतगणना कोविड-19 के तहत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जा रही है.
राठी ने बताया कि चुनाव परिणाम दोपहर बाद मिलने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग और उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव परिणाम के उपरांत विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा.
दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को संपन्न हुए मतदान में 59.9 प्रतिशत मतदान हुआ था.
इस सीट पर दो महिलाओं सहित कुल 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा के राहुल सिंह लोधी एवं कांग्रेस के अजय टंडन के बीच माना जा रहा है.
लोधी वर्ष 2018 में हुए चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गये थे, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने विधायक पद इस्तीफा दे दिया था और बाद में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे। इससे यह सीट खाली हो गई थी.
09:13 May 02
राजस्थान उपचुनाव के शुरुआती रुझान
राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. आधिकारिक रुझान के अनुसार राजसमंद में भाजपा और सहाड़ा में कांग्रेस आगे चल रही है.
09:09 May 02
बेलगाम लोकसभा उपचुनाव : कांग्रेस उम्मीदवार आगे
कर्नाटक की बेलगाम संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. पांच राउंड की मतगणना के बाद यहां से कांग्रेस उम्मीदवार सतीश लक्ष्मणराव जरकिहोली 3586 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार मंगला अंगड़ी पीछे चल रही हैं. मंगला पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी की पत्नी हैं. सुरेश अंगड़ी के निधन से बेलगाम सीट खाली हुई थी. उपचुनाव में भाजपा ने उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया है.
08:13 May 02
08:06 May 02
उपचुनाव की काउंटिंग शुरू
दो लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. मतगणना केंद्रों पर कोविड प्रोकॉल के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
07:12 May 02
उपचुनाव परिणाम
हैदराबाद : पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ-साथ आज 10 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. इसमें दो लोकसभा और 13 विधानसभा सीटें शामिल हैं.
लोकसभा सीटों के उपचुनाव आंध्र प्रदेश के तिरुपति और कर्नाटक की बेलगाम सीट पर हुए हैं. इन दोनों सीटों पर भाजपा के सांसद थे जिनका पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था. कर्नाटक में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव हुए हैं.
विधानसभा उपचुनावों में सबसे ज्यादा राजस्थान की तीन सीटों के परिणाम आने हैं. जबकि कर्नाटक की दो सीटों पर चुनाव हुए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, झारखंड, मिजोरम, नगालैंड और तेलंगाना की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ है.
21:00 May 02
झामुमो प्रत्याशी ने बीजेपी कैंडीडेट को हराया
झारखंड की मधुपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन ने भाजपा के गंगानारायण को 5,292 मतों से पराजित किया.
20:59 May 02
महाराष्ट्र में पंढरपुर-मंगलवेधा विधानसभा सीट पर भाजपा ने राकांपा को हराया
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी को झटका देते हुए पंढरपुर-मंगलवेधा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार समाधान आवताडे ने राकांपा उम्मीदवार को 3700 मतों के अंतर से हराया. आवताडे ने राकांपा के दिवंगत विधायक भारत भालके के बेटे भगीरथ भालके को हराया. महाराष्ट्र विकास आघाड़ी गठबंधन ने भगीरथ भालके को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया था. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार में शिवसेना, कांग्रेस के साथ राकांपा भी भागीदार है.
जिला निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक आवताडे ने भालके को 3733 मतों से हराया. आवताडे को 1,09,450 मत मिले जबकि भालके को 1,05,717 मत मिले. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद कोविड-19 के मद्देनजर जमावड़े पर पाबंदी के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता पंढरपुर में जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए.
20:58 May 02
गुजरात विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 112 हुई, कांग्रेस के पास 65 सीटें
मोरवा हदाफ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत के साथ ही गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों की संख्या बढ़कर 112 हो गयी है. वहीं दूसरी ओर, दिसंबर 2017 के चुनाव में 182 सदस्यीय विधानसभा में 77 सीटें जीतने वाली कांग्रेस के सदस्यों की संख्या कम होकर 65 रह गयी है. राज्य में 2017 के चुनाव में 99 सीटें जीतने वाली भाजपा के सदस्यों की संख्या उपचुनावों में जीत के कारण बढ़कर 112 हो गयी है. राज्य में ज्यादातर सीटों पर उपचुनाव कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के कारण हुए हैं.
विधानसभा में छोटू वसावा भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के पास दो सीटें, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पास एक सीट और एक सीट निर्दलीय जिग्नेश मेवानी के पास है. गौरतलब है कि गुजरात उच्च न्यायालय ने गलत नामांकन पत्र दाखिल करने के मामले में द्वारका सीट से विधायक पबुभा माणेक का निर्वाचन रद्द कर दिया था. मामला फिलहाल उच्चतम न्यायालय में लंबित है. पंचमहल जिले के मोरवा हदाफ (सु) सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की निमिशा सुथार ने कांग्रेस के सुरेश कटारा को 45,649 वोटों के अंतर से हराया है.
अमान्य जाति प्रमाणपत्र देने को लेकर निर्दलीय विधायक भूपेन्द्रसिंह खांट के निर्वाचन को मई 2019 में रद्द कर दिया गया था. इस कारण सीट पर रिक्त हुई थी.
20:11 May 02
राजस्थान उपचुनाव : दो पर कांग्रेस का कब्जा, एक बीजेपी के खाते में
राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा में हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. कांग्रेस ने सुजानगढ़ और सहाड़ा तो भाजपा ने राजसमंद सीट पर जीत दर्ज की है. परिणामों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुजानगढ़ और सहाड़ा में जीते कांग्रेस प्रत्याशियों की बधाई दी और भाजपा की जीत को सामान्य बताते हुए एक तरह से तंज भी कसा.
20:10 May 02
उत्तराखंड : सल्ट उपचुनाव में बीजेपी के महेश जीना जीते, कांग्रेस को 4697 वोटों से हराया
उत्तराखंड के सल्ट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने जीत दर्ज कर ली है. महेश जीना ने कांग्रेस की गंगा पंचोली को 4697 वोटों से हराया है.
15:46 May 02
राजसमंद में भाजपा ने बचाया अपना गढ़, दीप्ति किरण माहेश्वरी की जीत
राजसमंद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने जीत दर्ज की है. दीप्ति माहेश्वरी ने कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को करीब 5300 से अधिक वोटों से हराया.
13:49 May 02
गुजरात : बीजेपी कैंडिडेट निमिषा सुथार ने 40,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की
बीजेपी कैंडिडेट निमिषा सुथार ने 40,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
12:58 May 02
उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा उपचुनाव में 5वें राउंड के बाद नतीजा-
बीजेपी ने बनाई 1759 वोटों की लीड
बीजेपी- महेश जीना- 8789 वोट.
कांग्रेस- गंगा पंचोली- 7030 वोट.
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी- जगदीश चंद्र- 187 वोट.
पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिव)- नंदकिशोर- 129 वोट.
सर्वजन स्वराज दल- शिव सिंह रावत- 307 वोट.
निर्दलीय- पान सिंह- 173 वोट.
निर्दलीय- सुरेंद्र सिंह- 249 वोट.
नोटा- 309
12:17 May 02
बेलागवी लोकसभा उपचुनाव : भाजपा उम्मीदवार मंगला अंगड़ी आगे
बेलागवी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार मंगला अंगड़ी आगे चल रही है. 31 राउंड की काउंटिंग के बाद मंगला अंगड़ी कांग्रेस उम्मीदवार सतीश जारकीहोली से आगे हैं.
31 राउंड की काउंटिंग के बाद आंकड़े-
- मंगला अंगड़ी - 1,57,892 मत
- सतीश जराखोली - 1,44,007 मत
12:09 May 02
महाराष्ट्र उपचुनाव : भाजपा उम्मीदवार आगे
महाराष्ट्र में पंढरपुर-मंगलवेढ़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. 12 राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा उम्मीदवार समधन आटोडे 1214 मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) उम्मीदवार भागीरथ भालके पीछे हैं.
10:55 May 02
गुजरात : मोरवा हड़प विधानसभा की चुनावी स्थिति
पंचमहल जिले में मोरवा हड़प विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. बीजेपी कैंडिडेट निमिषा सुथार कांग्रेस कैंडिडेट सुरेशभाई कटारा से दूसरे राउंड में 10,863 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10:34 May 02
बेलगाम संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार ने बनाई बढ़त
कर्नाटक की बेलगाम संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. 24 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार मंगला अंगड़ी ने कांग्रेस उम्मीदवार सतीश लक्ष्मणराव जरकिहोली पर बढ़त बना ली है. वह 5000 से अधिक मतों से आगे चल रही हैं. शुरुआती रुझानों में जरकिहोली आगे चल रहे थे.
10:31 May 02
गुजरात : मोरवा हड़प विधानसभा की चुनावी स्थिति
पंचमहल जिले में मोरवा हड़प विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. बीजेपी कैंडिडेट निमिषा सुथार कांग्रेस कैंडिडेट सुरेशभाई कटारा से दूसरे राउंड में 5500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10:24 May 02
राजस्थान उपचुनाव
राजसमंद सीट
मतगणना के 6 राउंड हुए पूरे
बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 1550 वोटों से आगे
सुजानगढ़ सीट
चौथे राउंड की मतगणना पूरी
कांग्रेस 9727
आरएलपी- 6816
भाजपा- 5922
कांग्रेस प्रत्याशी 2911 मतों से आगे
सहाड़ा सीट
विधानसभा उपचुनाव 2021
31457 मतों की हुई गिनती
गायत्री देवी त्रिवेदी को 18304
भाजपा के रतन लाल जाट को 10092
आरएलपी के बद्री लाल जाट को 1813 मत मिले
8212 मतों से काग्रेस की गायत्री देवी त्रिवेदी आगे
छह राउंड की गिनती पुरी
नोटो मे मिले कुल 689
10:10 May 02
मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के उपचुनाव
इस सीट पर उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान हुआ था.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना यहां शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई.
दमोह जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने बताया कि मतगणना कोविड-19 के तहत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जा रही है.
राठी ने बताया कि चुनाव परिणाम दोपहर बाद मिलने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग और उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव परिणाम के उपरांत विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा.
दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को संपन्न हुए मतदान में 59.9 प्रतिशत मतदान हुआ था.
इस सीट पर दो महिलाओं सहित कुल 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा के राहुल सिंह लोधी एवं कांग्रेस के अजय टंडन के बीच माना जा रहा है.
लोधी वर्ष 2018 में हुए चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गये थे, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने विधायक पद इस्तीफा दे दिया था और बाद में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे। इससे यह सीट खाली हो गई थी.
09:13 May 02
राजस्थान उपचुनाव के शुरुआती रुझान
राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. आधिकारिक रुझान के अनुसार राजसमंद में भाजपा और सहाड़ा में कांग्रेस आगे चल रही है.
09:09 May 02
बेलगाम लोकसभा उपचुनाव : कांग्रेस उम्मीदवार आगे
कर्नाटक की बेलगाम संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. पांच राउंड की मतगणना के बाद यहां से कांग्रेस उम्मीदवार सतीश लक्ष्मणराव जरकिहोली 3586 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार मंगला अंगड़ी पीछे चल रही हैं. मंगला पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी की पत्नी हैं. सुरेश अंगड़ी के निधन से बेलगाम सीट खाली हुई थी. उपचुनाव में भाजपा ने उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया है.
08:13 May 02
08:06 May 02
उपचुनाव की काउंटिंग शुरू
दो लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. मतगणना केंद्रों पर कोविड प्रोकॉल के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
07:12 May 02
उपचुनाव परिणाम
हैदराबाद : पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ-साथ आज 10 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. इसमें दो लोकसभा और 13 विधानसभा सीटें शामिल हैं.
लोकसभा सीटों के उपचुनाव आंध्र प्रदेश के तिरुपति और कर्नाटक की बेलगाम सीट पर हुए हैं. इन दोनों सीटों पर भाजपा के सांसद थे जिनका पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था. कर्नाटक में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव हुए हैं.
विधानसभा उपचुनावों में सबसे ज्यादा राजस्थान की तीन सीटों के परिणाम आने हैं. जबकि कर्नाटक की दो सीटों पर चुनाव हुए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, झारखंड, मिजोरम, नगालैंड और तेलंगाना की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ है.