ETV Bharat / bharat

ढाई साल के बच्चे की गजब मेमोरी, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है अनुराज कुंडू का नाम - memory of Lohardaga Child

झारखंड स्थित लोहरदगा के अुनराज कुंडू की गजब की मेमोरी है. ढाई साल की उम्र में ही उसे बहुत कुछ याद है. अनुराज का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

anuraj kundu
अनुराज कुंडू
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 3:35 AM IST

Updated : Jan 29, 2022, 10:46 AM IST

लोहरदगा: जरा इस बच्चे की मेमोरी तो देखिए, जो भी सुनता या देखता है, हैरान हो जाता है. भला इस उम्र में किसी बच्चे को इतना सब कुछ कैसे याद रह पाएगा, लेकिन यह बच्चा तो जैसे सब कुछ रट कर बैठा हो. लगातार जवाब देता है चला जाता है. दूसरों की बात तो दूर अभिभावक भी बच्चे की प्रतिभा को देखकर हैरान रह जा रहे हैं. इस बच्चे की प्रतिभा को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिला है. बच्चे को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

कम उम्र में ही दिखने लगी थी प्रतिभा: निश्चित रूप से एक अभिभावक की जिम्मेवारी अपने बच्चों को लेकर सर्वोपरि होती है. कहा भी जाता है कि एक शिशु के लिए माता-पिता ही प्रथम गुरु होते हैं. अनुराज कुंडू की प्रतिभा को पहचानने का काम स्वयं उनके माता-पिता ने किया. बच्चे ने अपनी प्रतिभा से अपने माता-पिता को ऐसे प्रभावित किया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब वह बच्चा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा कर एक प्रेरणा बन चुका है.

ढाई साल के बच्चे की गजब मेमोरी

लोहरदगा में हिंडाल्को कंपनी से जुड़े हुए जियोलॉजिस्ट राजेश कुंडू और उनकी पत्नी गृहणी अनिंदिता कुंडू की एकमात्र संतान है अनुराज कुंडू, बच्चे का जन्म 17 मार्च 2019 को हुआ था. किसी सामान्य अभिभावक की तरह अपने बच्चे को प्राथमिक शिक्षा देने को लेकर जब माता-पिता ने उसे पढ़ाना प्रारंभ किया तो यह देखा कि अनुराज कुंडू में किसी भी चीज को सीखने की गजब की क्षमता थी.

वह बड़ी आसानी से किसी भी चीज को याद कर लेता था, धीरे-धीरे अनुराज में सीखने और याद करने की क्षमता बढ़ने लगी. उसने देखते ही देखते 24 जानवरों की पहचान, अंग्रेजी अल्फाबेट, 12 रंगों के नाम, 14 पार्ट्स ऑफ बॉडी, नौ फ्रूट्स, आठ वेजिटेबल्स, दस वाहनों के नाम, सामान्य ज्ञान से जुड़े हुए 15 प्रश्नों के उत्तर, देश के सभी राज्यों की राजधानी का नाम, नंबर, सात दिनों के नाम, 12 मंथ इन ए ईयर, मौसम के नाम, कविता, यह सब कुछ महज दो साल नौ महीने की उम्र में ही सीख लिया.

ये भी पढ़ें- अजब गजबः अनोखी प्रतिभा का धनी है नन्हा किशू, बंद आंखों से देख लेता है दुनिया

अनुराज की प्रतिभा ने माता-पिता को काफी हद तक प्रभावित किया. इसके बाद अनुराज के माता-पिता ने उसकी प्रतिभा को निबंधित कराने का संकल्प लिया. उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अनुराग की प्रतिभा से संबंधित जानकारियों को शेयर करते हुए रिकॉर्ड करने का अनुरोध किया. जिसके बाद अनुराज को उसकी प्रतिभा में खरा पाए जाने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उसे स्थान दिया गया. साथ ही उसे मेडल, प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान किया गया है.

सोशल मीडिया पर इस बच्ची का वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. हर कोई इस वीडियो को देख कर हैरान हो जा रहा है. इतनी छोटी सी उम्र में यह बच्चा इतना सब कुछ कैसे याद रख पाता है.

लोहरदगा: जरा इस बच्चे की मेमोरी तो देखिए, जो भी सुनता या देखता है, हैरान हो जाता है. भला इस उम्र में किसी बच्चे को इतना सब कुछ कैसे याद रह पाएगा, लेकिन यह बच्चा तो जैसे सब कुछ रट कर बैठा हो. लगातार जवाब देता है चला जाता है. दूसरों की बात तो दूर अभिभावक भी बच्चे की प्रतिभा को देखकर हैरान रह जा रहे हैं. इस बच्चे की प्रतिभा को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिला है. बच्चे को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

कम उम्र में ही दिखने लगी थी प्रतिभा: निश्चित रूप से एक अभिभावक की जिम्मेवारी अपने बच्चों को लेकर सर्वोपरि होती है. कहा भी जाता है कि एक शिशु के लिए माता-पिता ही प्रथम गुरु होते हैं. अनुराज कुंडू की प्रतिभा को पहचानने का काम स्वयं उनके माता-पिता ने किया. बच्चे ने अपनी प्रतिभा से अपने माता-पिता को ऐसे प्रभावित किया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब वह बच्चा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा कर एक प्रेरणा बन चुका है.

ढाई साल के बच्चे की गजब मेमोरी

लोहरदगा में हिंडाल्को कंपनी से जुड़े हुए जियोलॉजिस्ट राजेश कुंडू और उनकी पत्नी गृहणी अनिंदिता कुंडू की एकमात्र संतान है अनुराज कुंडू, बच्चे का जन्म 17 मार्च 2019 को हुआ था. किसी सामान्य अभिभावक की तरह अपने बच्चे को प्राथमिक शिक्षा देने को लेकर जब माता-पिता ने उसे पढ़ाना प्रारंभ किया तो यह देखा कि अनुराज कुंडू में किसी भी चीज को सीखने की गजब की क्षमता थी.

वह बड़ी आसानी से किसी भी चीज को याद कर लेता था, धीरे-धीरे अनुराज में सीखने और याद करने की क्षमता बढ़ने लगी. उसने देखते ही देखते 24 जानवरों की पहचान, अंग्रेजी अल्फाबेट, 12 रंगों के नाम, 14 पार्ट्स ऑफ बॉडी, नौ फ्रूट्स, आठ वेजिटेबल्स, दस वाहनों के नाम, सामान्य ज्ञान से जुड़े हुए 15 प्रश्नों के उत्तर, देश के सभी राज्यों की राजधानी का नाम, नंबर, सात दिनों के नाम, 12 मंथ इन ए ईयर, मौसम के नाम, कविता, यह सब कुछ महज दो साल नौ महीने की उम्र में ही सीख लिया.

ये भी पढ़ें- अजब गजबः अनोखी प्रतिभा का धनी है नन्हा किशू, बंद आंखों से देख लेता है दुनिया

अनुराज की प्रतिभा ने माता-पिता को काफी हद तक प्रभावित किया. इसके बाद अनुराज के माता-पिता ने उसकी प्रतिभा को निबंधित कराने का संकल्प लिया. उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अनुराग की प्रतिभा से संबंधित जानकारियों को शेयर करते हुए रिकॉर्ड करने का अनुरोध किया. जिसके बाद अनुराज को उसकी प्रतिभा में खरा पाए जाने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उसे स्थान दिया गया. साथ ही उसे मेडल, प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान किया गया है.

सोशल मीडिया पर इस बच्ची का वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. हर कोई इस वीडियो को देख कर हैरान हो जा रहा है. इतनी छोटी सी उम्र में यह बच्चा इतना सब कुछ कैसे याद रख पाता है.

Last Updated : Jan 29, 2022, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.