मुंबई : कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्चा के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ऑक्सीजन आपूर्ति में विलंब से बचने के लिए ऑक्सीजन संयंत्रों के नजदीक ही कोविड-19 केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं.साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों की वजह से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि को रोकने में मदद मिली.
पढ़ें - कोरोना : तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में वैक्सीन सप्लाई की अनिश्चित, टीकाकरण योजना टली
उन्होंने कहा कि लॉकउाउन जैसे प्रतिबंध नहीं होते तो महाराष्ट्र में संक्रमण के नौ से दस लाख तक के मामले होते. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन आवश्यक हो सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उस चरण तक पहुंचेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या लगभग 6.5 लाख है.