गोलाघाट: असम में गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ में रविवार को हाथी का एक नवजात अपनी मां से बिछड़ गया और चाय बागान के गड्ढे में फंस गया. स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना वन के अधिकारियों दी. सूचना पाकर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हाथी के बच्चे को बचाने का अभियान चलाया. काफी प्रयास के बाद सफलता हाथ लगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नुमालीगढ़ में एक हाथी का बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया. उसकी मां हाथियों के झुंड के साथ आगे निकल गयी. नवजात नर हाथी कुछ समय बाद भटकते हुए चाय बागान के सीवर में फंस गया. उसने काफी निकलने की कोशिश की लेकिन नहीं निकल पाया. इस बीच ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये.
ये भी पढ़ें- Leopard Attack : सड़क पर तेंदुए ने किया साइकिल सवार पर हमला,देखें वीडियो
वन विभाग की टीम स्थानीय लोगों की मदद से खुदाई करने के बाद बच्चे को गड्ढे से सकुशल निकाला. इसके बाद बच्चे को बोकाखाट के पनबारी में स्थित वन्यजीव संरक्षण केंद्र को सौंप दिया गया. फिलहाल बच्चे की देखरेख एक चिकित्सक की निगरानी में किया जा रहा है.