ETV Bharat / bharat

हवाई अड्डों पर स्थानीय कारीगरों के उत्पादों की होगी बिक्री, एएआई की स्वयं सहायता समूहों से भागीदारी - एएआई की स्वयं सहायता समूहों से भागीदारी

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) ने विभिन्न हवाईअड्डों पर स्वयं सहायता समूहों को जगह देनी शुरू कर दी है, जहां इन समूहों से जुड़े कारीगर स्थानीय स्तर पर विकसित अपने उत्पादों की बिक्री कर सकेंगे.

Local
Local
author img

By

Published : May 8, 2022, 4:17 PM IST

नई दिल्ली: हवाई अड्डों पर स्थानीय कारीगरों के उत्पादों की बिक्री होगी. इसके लिए एएआई (Airports Authority of India) की स्वयं सहायता समूहों से भागीदारी की है. क्षेत्र के कुशल कारीगरों के लिए बिक्री स्थल के रूप में हवाई अड्डा यानी अवसर पहल के तहत स्वयं सहायता समूह अगरतला, कुशीनगर, उदयपुर और मदुरै समेत 12 हवाई अड्डों पर अपने उत्पादों का प्रदर्शन पहले से कर रहे हैं.

एएआई ने बताया कि वाराणसी, कालीकट, कोलकाता, कोयंबटूर और रायपुर समेत कई अन्य शहरों के हवाई अड्डों पर भी संबंधित राज्यों सरकारों के समन्वय से स्थानीय समूहों को उत्पादों की बिक्री के लिए जगह दी जाएगी. विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, रायपुर, सिलचर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट के हवाईअड्डों पर भी स्थानीय समूहों को जगह देने की प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें- प्रियंका मोहिते : दुनिया की पांच ऊंची चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही

एएआई के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि अवसर पहल का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को हवाई अड्डों पर न केवल एक मंच उपलब्ध करवाना है बल्कि यात्रियों को स्थान विशिष्ट की विरासत और लोकाचार से परिचित करवाना भी है. इन समूहों को हवाईअड्डे पर 100-200 वर्गफुट की जगह दी जाती है जहां ग्रामीण महिलाओं और कारीगरों द्वारा बनाए उत्पादों का प्रदर्शन होता है.

(एजेंसी)

नई दिल्ली: हवाई अड्डों पर स्थानीय कारीगरों के उत्पादों की बिक्री होगी. इसके लिए एएआई (Airports Authority of India) की स्वयं सहायता समूहों से भागीदारी की है. क्षेत्र के कुशल कारीगरों के लिए बिक्री स्थल के रूप में हवाई अड्डा यानी अवसर पहल के तहत स्वयं सहायता समूह अगरतला, कुशीनगर, उदयपुर और मदुरै समेत 12 हवाई अड्डों पर अपने उत्पादों का प्रदर्शन पहले से कर रहे हैं.

एएआई ने बताया कि वाराणसी, कालीकट, कोलकाता, कोयंबटूर और रायपुर समेत कई अन्य शहरों के हवाई अड्डों पर भी संबंधित राज्यों सरकारों के समन्वय से स्थानीय समूहों को उत्पादों की बिक्री के लिए जगह दी जाएगी. विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, रायपुर, सिलचर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट के हवाईअड्डों पर भी स्थानीय समूहों को जगह देने की प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें- प्रियंका मोहिते : दुनिया की पांच ऊंची चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही

एएआई के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि अवसर पहल का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को हवाई अड्डों पर न केवल एक मंच उपलब्ध करवाना है बल्कि यात्रियों को स्थान विशिष्ट की विरासत और लोकाचार से परिचित करवाना भी है. इन समूहों को हवाईअड्डे पर 100-200 वर्गफुट की जगह दी जाती है जहां ग्रामीण महिलाओं और कारीगरों द्वारा बनाए उत्पादों का प्रदर्शन होता है.

(एजेंसी)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.