देहरादून: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स और इयान बेल के नेतृत्व वाली इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला खेला गया. बारिश के चलते इस मैच को 15 ओवर का किया गया था. इंडिया लीजेंड्स ने अंग्रेजों को 40 रन से करारी शिकस्त दी.
इंडिया लीजेंड्स के पिछले दो मुकाबले बेनतीजा रहे थे. वहीं पहले मुकाबले में इस टीम को दमदार जीत मिली थी. उधर, इंग्लैंड लीजेंड्स को अपने तीन में से दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. गुरुवार को देहरादून में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी.
इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच मैच का लाइव स्कोर- पहले इंडिया लीजेंड्स ने बैटिंग की. भारत ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन बनाए. नमन ओझा 17 बॉल में 20 रन बनाकर आउट हुए. जबकि, सचिन तेंदुलकर 20 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, सुरेश रैना ने 8 गेंद में 12 रन बनाए.
जबकि, यूसुफ पठान ने 11 गेंदों में 27 रन बनाए. यूसुफ पठान स्टीफन पैरी की गेंद पर रिक्की क्लार्क को कैच थमा बैठे. स्टुअर्ट बिन्नी 11 गेंद पर 18 रन बनाकर रन आउट हुए. वहीं, युवराज सिंह ने नाबाद 15 गेंदों में 31 रन बनाए. इसके अलावा इरफान पठान भी 11 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
इग्लैंड का स्कोरः लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को चौथे ओवर में पहला झटका डिमित्री मस्कारेनहास (12) को राजेश पवार ने बोल्ड कर दिया. छठे ओवर में प्रज्ञान ओझा की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में इयान बैल (12) स्टंप आउट हुए. सातवें ओवर में रिक्की क्लार्क (9) को स्टुअर्ट बिन्नी ने क्लीन बोल्ड किया. 10वें ओवर में राजेश पवार ने एम्ब्रोस (16) बोल्ड कर दिया. इसी ओवर में राजेश पवार ने फिल मस्टर्ड (29) को सचिन तेंदुलकर के हाथों कैच आउट कराया. निर्धारित 15 ओवरों में इंग्लैंड की टीम छह विकेट गवांकर 130 रन ही बना सकी. इस तरह इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रन से हरा दिया.
ये थे इंडिया लीजेंड्स के धुरंधर: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी हैं.
इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाड़ी: इयान बेल (कप्तान), निक काम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डैरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मस्कारेनहास, क्रिस शाफिल्ड, जेड डर्नबैक और मल लोय.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में फ्री में देख सकेंगे मैच, इंडिया लीजेंड्स के लिए खरीदना पड़ेगा टिकट
बता दें कि देहरादून क्रिकेट स्टेडियम (Dehradun Cricket Stadium) में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता (Road Safety Awareness) को लेकर आयोजित की जा रही इस सीरीज में 8 देशों के लीजेंड्स खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें भारत (इंडिया), वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के लीजेंड्स खेलते नजर आएंगे.