चेन्नई : एक प्रेमिका ने कथित तौर पर अपने प्रेमी पर एसिड से हमला कर दिया. कोयंबटूर का यह जोड़ा लिव इन रिलेशनशिप में रहता था.
जानकारी के अनुसार, जयंती (27) और राकेश (30) पिछले कुछ महीनों से एक साथ एक अपार्टमेंट में रह रहे थे. राकेश कुछ दिन पहले अपने घर केरल गया था, जहां से लौटने के बाद उसने जयंती के अलग होने और संबंध तोड़ने की बात कही. उसने जयंती से कहा कि उसकी केरल में शादी हो गई है और अब वह उसके (जयंती) साथ नहीं रह सकता है.
यह सुनकर जयंती ने राकेश पर एसिड फेंक दिया. इतना ही नहीं, उसने खुदकुशी करने का भी प्रयास किया. जयंती ने निंद की दवा खाकर अपने आपको मारने की कोशिश की.
पढ़ें :- केरल: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर महिला ने व्यक्ति पर डाला तेजाब
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने जयंती के खिलाफ धारा 323, 324, 326 (ए) और राजेश के खिलाफ धारा 417, 420 के तहत मामला दर्ज किया है.