बलरामपुर: बलरामपुर के शंकरगढ़ में आकाशीय बिजली ने चार लोगों की जिंदगी ले ली. यहां खेत में काम कर रहे चार ग्रामीणों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई. बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक परिवार के तीन लोग हैं. जबकि एक अन्य शख्स है जिसकी इसमें मौत हुई है. कुल मिलाकर चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना बुधवार शाम की है.बलरामपुर के बेलसर गांव और बांसडीह गांव में आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें कुल चार लोगों की मौत हुई जबकि 9 लोग घायल हैं. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
खेत में काम करने के दौरान गिरी आकाशीय बिजली: पहला हादसा शंकरगढ़ के बेलसर गांव में हुआ है. यहां कुल 9 लोग खेत में काम कर रहे थे. जिसमें चार लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई. दूसरा हादसा बांसडीह गांव में हुआ है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग घायल हुए. इस तरह दोनों गांव में मिलाकर कुल 9 लोग घायल हैं. बेलसर गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया है.
"आज शाम साढ़े पांच बजे आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई. बेलसर और बांसडीह गांव के तेरह लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आए थे. जिसमें चार लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी. अन्य नौ घायलों का इलाज यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. फिलहाल इन सभी की हालात सामान्य है." : डॉक्टर आफताब अंसारी, BMO, बलरामपुर
आकाशीय बिजली को लेकर बरतें सावधानी: मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को लेकर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा दोनों दिनों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में ईटीवी भारत आप लोगों से अपील करता है कि बारिश में घर से बाहर न निकलें. बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सावधानी बरतें. बारिश के दौरान खुले स्थान और पेड़ के नीचे खड़े न रहें. सुरक्षित स्थान पर ही बारिश के दौरान रुकें. नहीं तो बड़े हादसे के शिकार हो सकते हैं.