ETV Bharat / bharat

Ranchi News: राजस्थान विधानसभा की टीम झारखंड दौरे पर, लाइब्रेरी से जुड़ी जानकारी की गई साझा - रांची न्यूज

राजस्थान विधानसभा की एक टीम झारखंड दौरे पर हैं. देवघर भ्रमण के बाद ये लोग रांची पहुंचे. यहां उन्होंने बैठक की. जिसमें लाइब्रेरी को लेकर चर्चा की गई.

Library Development Committee of Rajasthan Assembly is on Jharkhand tour
Library Development Committee of Rajasthan Assembly is on Jharkhand tour
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 6:43 AM IST

रांचीः राजस्थान विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति झारखंड दौरे पर है. समिति के सभापति रामनारायण मीणा अपनी टीम के साथ मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे झारखंड विधानसभा पहुंचे. उन्होंने झारखंड विधानसभा की (सिस्टर कमेटी) पुस्तकालय विकास समिति के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा समिति के सामने ग्रामीणों ने खोली ठेकेदार की पोल, सदस्यों के जाते ही उलझे लोग

विधानसभा में पुस्तकालय के महत्व पर चर्चाः बता दें कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति की ओर से बैठक में मौजूद रहीं. राजस्थान विधानसभा की समिति की ओर से बताया गया कि वहां के विधानसभा के पुस्तकालय में 52000 से ज्यादा पुस्तकें हैं. विधानसभा में पुस्तकालय की उपयोगिता के अलावा विधायक विषयों से जुड़े मामलों पर भी चर्चा हुई. इस मौके पर झारखंड विधानसभा की सदस्य पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी यहां की लाइब्रेरी की खासियत से राजस्थान विधानसभा की समिति को अवगत कराया.

जगन्नाथपुर मंदिर में की पूजाः बैठक संपन्न होने के बाद समिति के सदस्यों ने जगन्नाथपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया और वहां पूजा अर्चना की. इससे पहले समिति के सदस्य देवघर दौरे पर थे.

पर्यटन स्थलों का करेंगे दौराः झारखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से बताया गया है कि राजस्थान से आई टीम आज (बुधवार) रांची के आसपास के पर्यटन स्थल और संस्थाओं का दौरा करेगी.‌ बता दें कि समिति में रामनारायण मीणा- सभापति, संजय शर्मा- सदस्य, धर्मनारायण जोशी- सदस्य, राजस्थान विधानसभा, विकास चतुर्वेदीं- पुस्तकालय अधीक्षक, योगेंद्र चंद्र शर्मा उप अधीक्षक- राजस्थान विधानसभा सचिवालय, संतोष कुमार सिंह- संयुक्त सचिव, हरेंद्र शाह- अवर सचिव शामिल हैं. ये सभी लोग झारखंड विधानसभा में हुई बैठक में शामिल हुए. समिति के सदस्यों ने झारखंड के मौसम और प्राकृतिक खूबसूरती की जमकर तारीफ की.

रांचीः राजस्थान विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति झारखंड दौरे पर है. समिति के सभापति रामनारायण मीणा अपनी टीम के साथ मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे झारखंड विधानसभा पहुंचे. उन्होंने झारखंड विधानसभा की (सिस्टर कमेटी) पुस्तकालय विकास समिति के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा समिति के सामने ग्रामीणों ने खोली ठेकेदार की पोल, सदस्यों के जाते ही उलझे लोग

विधानसभा में पुस्तकालय के महत्व पर चर्चाः बता दें कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति की ओर से बैठक में मौजूद रहीं. राजस्थान विधानसभा की समिति की ओर से बताया गया कि वहां के विधानसभा के पुस्तकालय में 52000 से ज्यादा पुस्तकें हैं. विधानसभा में पुस्तकालय की उपयोगिता के अलावा विधायक विषयों से जुड़े मामलों पर भी चर्चा हुई. इस मौके पर झारखंड विधानसभा की सदस्य पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी यहां की लाइब्रेरी की खासियत से राजस्थान विधानसभा की समिति को अवगत कराया.

जगन्नाथपुर मंदिर में की पूजाः बैठक संपन्न होने के बाद समिति के सदस्यों ने जगन्नाथपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया और वहां पूजा अर्चना की. इससे पहले समिति के सदस्य देवघर दौरे पर थे.

पर्यटन स्थलों का करेंगे दौराः झारखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से बताया गया है कि राजस्थान से आई टीम आज (बुधवार) रांची के आसपास के पर्यटन स्थल और संस्थाओं का दौरा करेगी.‌ बता दें कि समिति में रामनारायण मीणा- सभापति, संजय शर्मा- सदस्य, धर्मनारायण जोशी- सदस्य, राजस्थान विधानसभा, विकास चतुर्वेदीं- पुस्तकालय अधीक्षक, योगेंद्र चंद्र शर्मा उप अधीक्षक- राजस्थान विधानसभा सचिवालय, संतोष कुमार सिंह- संयुक्त सचिव, हरेंद्र शाह- अवर सचिव शामिल हैं. ये सभी लोग झारखंड विधानसभा में हुई बैठक में शामिल हुए. समिति के सदस्यों ने झारखंड के मौसम और प्राकृतिक खूबसूरती की जमकर तारीफ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.