ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान से भारत आ रहे सिख, हिंदू परिवारों को बसाने के लिए शाह को लिखा पत्र - यूपी के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह

यूपी के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा है. बलदेव सिंह ने अफगानिस्तान से भारत आ रहे हिंदू तथा सिख परिवारों को रामपुर जिले में बसाने की पेशकश की है. पढ़ें पूरी खबर.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 12:33 PM IST

बरेली : उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अफगानिस्तान से भारत आ रहे हिंदू तथा सिख परिवारों को रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील में बसाने की पेशकश की है.

औलख ने बुधवार को शाह को लिखे पत्र में कहा कि भारत सरकार द्वारा अफगानिस्तान से विस्थापित हिंदू और सिख परिवारों को भारत लाया जा रहा है. उन्हें बसाने के लिए रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील में जमीन देने के लिए वहां के निवासी तैयार हैं.

उन्होंने पत्र में कहा 'विस्थापित हिंदू और सिख परिवारों के भरण-पोषण के लिए कृषि योग्य भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकेंगे.' राज्य मंत्री ने पत्र में गृह मंत्री शाह से अनुरोध किया कि वह अफगानिस्तान से लाए गए हिंदू और सिख परिवारों को रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील में बसाए जाने के संबंध में आदेश दें.

पढ़ें- काबुल एयरपोर्ट पर भूख से तड़प रहे लोग, 3000 रुपये में मिल रहा एक बोतल पानी!

गौरतलब है कि अफगनिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से बड़ी संख्या में हिंदू और सिख परिवार भारत आ रहे हैं.

पढ़ें- अफगानिस्तान में हत्या की खबर झूठी, पत्रकार का ट्वीट-' मुझे तालिबान ने पीटा, जिंदा हूं'

(पीटीआई-भाषा)

बरेली : उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अफगानिस्तान से भारत आ रहे हिंदू तथा सिख परिवारों को रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील में बसाने की पेशकश की है.

औलख ने बुधवार को शाह को लिखे पत्र में कहा कि भारत सरकार द्वारा अफगानिस्तान से विस्थापित हिंदू और सिख परिवारों को भारत लाया जा रहा है. उन्हें बसाने के लिए रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील में जमीन देने के लिए वहां के निवासी तैयार हैं.

उन्होंने पत्र में कहा 'विस्थापित हिंदू और सिख परिवारों के भरण-पोषण के लिए कृषि योग्य भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकेंगे.' राज्य मंत्री ने पत्र में गृह मंत्री शाह से अनुरोध किया कि वह अफगानिस्तान से लाए गए हिंदू और सिख परिवारों को रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील में बसाए जाने के संबंध में आदेश दें.

पढ़ें- काबुल एयरपोर्ट पर भूख से तड़प रहे लोग, 3000 रुपये में मिल रहा एक बोतल पानी!

गौरतलब है कि अफगनिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से बड़ी संख्या में हिंदू और सिख परिवार भारत आ रहे हैं.

पढ़ें- अफगानिस्तान में हत्या की खबर झूठी, पत्रकार का ट्वीट-' मुझे तालिबान ने पीटा, जिंदा हूं'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.