श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा में शुक्रवार को पुलिस और सुरक्षा बलों ने लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया. उसके निशानदेही पर दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं. बहरहाल, पकड़े गए आतंकी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ से कुछ अहम जानकारियां मिल सकती हैं.
-
Jammu & Kashmir | One locally trained terrorist of LeT, identified as Shahid Hussain Bhat, apprehended from Bandipora. On his disclosure, 2 hand grenades were recovered which he had kept in paddy fields in the area; further investigation taken up: Police pic.twitter.com/mMzEd1dLOU
— ANI (@ANI) October 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Jammu & Kashmir | One locally trained terrorist of LeT, identified as Shahid Hussain Bhat, apprehended from Bandipora. On his disclosure, 2 hand grenades were recovered which he had kept in paddy fields in the area; further investigation taken up: Police pic.twitter.com/mMzEd1dLOU
— ANI (@ANI) October 21, 2022Jammu & Kashmir | One locally trained terrorist of LeT, identified as Shahid Hussain Bhat, apprehended from Bandipora. On his disclosure, 2 hand grenades were recovered which he had kept in paddy fields in the area; further investigation taken up: Police pic.twitter.com/mMzEd1dLOU
— ANI (@ANI) October 21, 2022
बताया जाता है कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि बांदीपोरा के जलवान नर्सरी क्षेत्र में आतंकी गतिविधि देखी जा रही है. इसी आधार पर पुलिस और सेना की 14 आरआर और सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान लश्कर के स्थानीय आतंकवादी बांदीपोरा निवासी शाहिद हुसैन भट को पकड़ा गया. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह स्थानीय स्तर पर आतंकी संगठन से प्रशिक्षित था.
पूछताछ में उसके बताए गए घान के खेत में छिपाकर रखे गए दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए. बताया जाता है कि आतंकी शाहिद पीओके में लश्कर के आतंकी के संपर्क में था. उसे बांदीपोरा में पुलिस और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का काम दिया गया था. उसे लश्कर-ए-तैयबा में भर्ती करने के लिए लामबंद करने का काम भी सीमा पार उसके आकाओं द्वारा दिया गया था. इस संबंध में थाना बांदीपोरा में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार