ETV Bharat / bharat

आजम के गढ़ रामपुर में वोटर सुस्त तो अखिलेश के किले आजमगढ़ में भी कम पड़े वोट...जानिए उपचुनाव का हाल - voting in azamgarh

रामपुर में बीते लोकसभा चुनाव की तुलना में उपचुनाव में कम वोटिंग हुई. आजम खान की भावुक अपील के बाद भी इस बार वोटर कम निकले. वहीं, अगर बात आजमगढ़ की कि जाए तो यहां भी वोटिंग प्रतिशत कम है.

etv bharat
लोकसभा उपचुनाव
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:41 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 10:37 PM IST

हैदराबादः रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए. खबर लिखे जाने तक रामपुर में शाम 6 बजे तक 41.01% और आजमगढ़ में 48.58% मतदान हुआ. अगर बीते लोकसभा चुनाव की तुलना की जाए तो इस बार रामपुर और आजमगढ़ वोटिंग में काफी फिसड्डी नजर आ रहा है.

रामपुर में आजम खान भी वोटरों को नहीं निकाल सके
आजम खान के इस्तीफे से खाली हुई रामपुर की लोकसभा सीट पर आजम खान के ही करीबी मोहम्मद आसिम रजा को सपा ने उतारा था. वहीं, कभी आजम के बेहद खास रहे घनश्याम लोधी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था. आसिम रजा को जिताने के लिए आजम खान ने खुद मोर्चा संभाला था. जेल से आने के बाद वह लगातार जनसभाओं में अपनी जेल की तकलीफों का जिक्र करते नजर आए थे. सिय़ासी पंडितों का अनुमान था कि ये भावुक अपीलें मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बड़ा काम करेंगी. जब मतदान का वक्त आया तो ऐसा आंकड़ा आया जिसने सभी को अंचभित कर दिया. 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर में 63.45% वोटिंग हुई थी. वहीं, गुरुवार को हुए उपचुनाव में यहां शाम 6 बजे तक 41.01% वोट ही पड़े. आपको बता दें कि 2019 के चुनाव में आजम खान को 559177 और बीजेपी की जयाप्रदा नाहटा को 449180 वोट मिले थे. इस बार रामपुर वालों ने मतदान में कम रुचि ली. रामपुर लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख से अधिक वोटर हैं. यहां 50 प्रतिशत हिंदू और करीब 49 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं. आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद यहां का सियासी परिदृश्य जिस तरह तेजी से बदला था, उस हिसाब से इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन इस बार वोटरों की उदासीनता ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. फिलहाल उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो चुकी है.

आजमगढ़ में क्या सलामत रहेगा सपा का किला?
बीते लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार भी आजमगढ़ में वोटिंग ग्राफ कम है. 2019 में जहां 57.40% फीसदी वोटिंग हुई थी तो वहीं इस बार भी यहां शाम 6 बजे तक 48.58% वोट पड़े. इस सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. सपा से धर्मेंद्र यादव, भाजपा से दिनेश लाल यादव निरहुआ और बसपा से गुड्डू जमाली मैदान में हैं. 2019 के चुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 621578 और बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को 361704 वोट मिले थे. इस बार अखिलेश यादव के मैदान में न होने से बीजेपी इसे बड़ा अवसर मान रही है.
पार्टी के नेताओं का मानना है कि यदि गुड्डू जमाली के खाते में मुस्लिम वोट चले जाएंगे तो काफी हद तक वह सपा को इस बार इस सीट पर पटखनी दे सकती है. इस चुनाव में अखिलेश यादव ने खुलकर प्रचार भी नहीं किया. वहीं, बीजेपी की ओर से सीएम योगी समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेता खुलकर प्रचार करते नजर आए. 2019 में सपा ने यहां हुई कुल वोटिंग में करीब 60 फीसदी मत हासिल किए थे. वहीं, बीजेपी को 35 फीसदी वोट ही मिले थे. इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है, अब यह वोट किसके खाते में गया है यह तो आने वाली 26 जून की तारीख ही तय करेगी. सवाल सिर्फ एक ही है, क्या सपा अपना किला बरकरार रख पाएगी या फिर कोई और बाजी मार ले जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हैदराबादः रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए. खबर लिखे जाने तक रामपुर में शाम 6 बजे तक 41.01% और आजमगढ़ में 48.58% मतदान हुआ. अगर बीते लोकसभा चुनाव की तुलना की जाए तो इस बार रामपुर और आजमगढ़ वोटिंग में काफी फिसड्डी नजर आ रहा है.

रामपुर में आजम खान भी वोटरों को नहीं निकाल सके
आजम खान के इस्तीफे से खाली हुई रामपुर की लोकसभा सीट पर आजम खान के ही करीबी मोहम्मद आसिम रजा को सपा ने उतारा था. वहीं, कभी आजम के बेहद खास रहे घनश्याम लोधी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था. आसिम रजा को जिताने के लिए आजम खान ने खुद मोर्चा संभाला था. जेल से आने के बाद वह लगातार जनसभाओं में अपनी जेल की तकलीफों का जिक्र करते नजर आए थे. सिय़ासी पंडितों का अनुमान था कि ये भावुक अपीलें मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बड़ा काम करेंगी. जब मतदान का वक्त आया तो ऐसा आंकड़ा आया जिसने सभी को अंचभित कर दिया. 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर में 63.45% वोटिंग हुई थी. वहीं, गुरुवार को हुए उपचुनाव में यहां शाम 6 बजे तक 41.01% वोट ही पड़े. आपको बता दें कि 2019 के चुनाव में आजम खान को 559177 और बीजेपी की जयाप्रदा नाहटा को 449180 वोट मिले थे. इस बार रामपुर वालों ने मतदान में कम रुचि ली. रामपुर लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख से अधिक वोटर हैं. यहां 50 प्रतिशत हिंदू और करीब 49 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं. आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद यहां का सियासी परिदृश्य जिस तरह तेजी से बदला था, उस हिसाब से इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन इस बार वोटरों की उदासीनता ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. फिलहाल उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो चुकी है.

आजमगढ़ में क्या सलामत रहेगा सपा का किला?
बीते लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार भी आजमगढ़ में वोटिंग ग्राफ कम है. 2019 में जहां 57.40% फीसदी वोटिंग हुई थी तो वहीं इस बार भी यहां शाम 6 बजे तक 48.58% वोट पड़े. इस सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. सपा से धर्मेंद्र यादव, भाजपा से दिनेश लाल यादव निरहुआ और बसपा से गुड्डू जमाली मैदान में हैं. 2019 के चुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 621578 और बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को 361704 वोट मिले थे. इस बार अखिलेश यादव के मैदान में न होने से बीजेपी इसे बड़ा अवसर मान रही है.
पार्टी के नेताओं का मानना है कि यदि गुड्डू जमाली के खाते में मुस्लिम वोट चले जाएंगे तो काफी हद तक वह सपा को इस बार इस सीट पर पटखनी दे सकती है. इस चुनाव में अखिलेश यादव ने खुलकर प्रचार भी नहीं किया. वहीं, बीजेपी की ओर से सीएम योगी समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेता खुलकर प्रचार करते नजर आए. 2019 में सपा ने यहां हुई कुल वोटिंग में करीब 60 फीसदी मत हासिल किए थे. वहीं, बीजेपी को 35 फीसदी वोट ही मिले थे. इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है, अब यह वोट किसके खाते में गया है यह तो आने वाली 26 जून की तारीख ही तय करेगी. सवाल सिर्फ एक ही है, क्या सपा अपना किला बरकरार रख पाएगी या फिर कोई और बाजी मार ले जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 23, 2022, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.