बस्तर: करपावंड में गुरुवार सुबह एक तेंदुए का शावक भटककर एक ट्रक में चढ़ कर छिप गया. ड्राइवर की नजर पड़ी तो वन विभाग को जानकारी दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम करपावंड पहुंची और तेंदुए के शावक का रेस्क्यू किया. शावक को रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे राजधानी रायपुर के जंगल सफारी में शिफ्ट कर दिया.
जंगल से भटककर ट्रक में ऐसे पहुंचा शावक: बुधवार रात एक ट्रक कांकेर इलाके से चावल भरकर करपावंड के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान तेंदुए एक शावक अनजाने में ट्रक आकर छिप गया. करपावंड पहुंचने के बाद जब ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी रोकी तो अचानक शावक ट्रक से बाहर निकला. इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने इसकी मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल ही मौके पर पहुंच गई.
वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शावक का मेडिकल जांच किया. इसमें शावक तंदुरुस्त पाया गया. जरूरी कार्रवाई के बाद वन विभाग की टीम ने शावक को रायपुर के जंगल सफारी के लिए रवाना कर दिया है. -केशव साहू, बस्तर वन मंडल अधिकारी
पेंगोलिन के तस्कर गिरफ्तार: गुरुवार सुबह ही कांकेर जिले के कापसी फारेस्ट एरिया में जिंदा पेंगोलिन की तस्करी करते महाराष्ट्र के तीन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है. जब्त पेंगोलिन का वजन करीब 11 किलो 500 ग्राम है और अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए है. और तस्करी करते उपयोग में लाया गया मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है, तीनो आरोपी दलसु देवसाई कोवा, अशोक धसरू कोटावी, नरेश बालाजी मेश्राम गढ़चिरौली महाराष्ट्र का निवासी हैं. तस्करों ने बताया कि वह पैंगोलिन को पकड़कर इसे बेचने के फिराक में थे. तस्करों के कब्ज़े से बरामद पेंगोलिन को पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया है, जिसके बाद इसे वन परिक्षेत्र में छोड़ दिया गया है.