पुलवामा : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कई इलाकों से शुक्रवार सुबह से तेंदुए देखे जाने की खबरें मिल रही थीं, जिसके बाद इन इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. आम लोग घरों से नहीं निकल रहे थे. इसी दौरान पुलवामा जिले के राजमहल इलाके में एक तेंदुआ पेड़ पर बैठा दिखाई दिया.
बाद में तेंदुआ जिले के अरिगाम इलाके में पहुंच गया, जहां तेंदुआ ने सीमेंट के पाइप में शरण ली. वन विभाग ने सीमेंट पाइप के दोनों ओर जाल लगाकर उसे काबू किया. बाद में तेंदुए को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर हिरपोरा वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ दिया गया.
इस संबंध में विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह हमें शिकायत मिली कि इन क्षेत्रों में एक तेंदुआ दिखाई दिया है, जिससे लोग डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से हमने इस पर जल्द काबू पा लिया, जिसके लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर: हिम तेंदुए की मौजूदगी कैमरे में ट्रैप, वन्यजीव संरक्षकों में खुशी