ETV Bharat / bharat

बलरामपुर में तेंदुए ने ग्रामीणों पर किया हमला, 5 लोग घायल

बलरामपुर में तेंदुए ने एक बार फिर ग्रामीणों पर हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया. सभी घायल सीएचसी शिवपुरा में भर्ती हैं. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में लगी है.

बलरामपुर में तेंदुए का हमला
बलरामपुर में तेंदुए का हमला
author img

By

Published : May 16, 2023, 9:16 AM IST

बलरामपुर में तेंदुए ने ग्रामीणों पर किया हमला

बलरामपुर: जिले में सोहेलवा वन्य क्षेत्र के बारहवां रेंज के भुजेहरा गांव में सोमवार को खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इसमें पांच ग्रामीण घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्रभागीय वन अधिकारी डॉ सैम मारन एम ने बताया कि भुजेहरा खरहनिया गांव में सोमवार को श्रवण कुमार नाम का युवक खेत में काम करने गया था. तभी झाड़ियों में अपने शावकों के साथ बैठी मादा तेंदुए ने 20 वर्षीय श्रवण कुमार सहित पांच लोगों पर हमला कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि चीख-पुकार की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे इंद्र (28), ओम प्रकाश (33), मार गाठू (30) और कर्ताराम (30) उसे बचाने के लिए दौड़े तो तेंदुए ने उन पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वहीं, शोर सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचते, तब तक तेंदुआ जंगल को भाग गया. घायलों को सामुदायिक केंद्र शिवपुरा में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज किया जा रहा है.

तेंदुए के हमले की सूचना वन विभाग के उचाधिकारियों को दी गई. इसके बाद क्षेत्रीय वनाधिकारी एम बख्श सिंह के साथ वन विभाग की टीम मौके पर तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास में जुट गई. वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया है. वन विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को जंगल के आसपास के क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि तेंदुए या उसके शावकों को देखे जाने पर उसकी जानकारी वन विभाग को दें, जिससे तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, ट्विटर पर शेयर की जानकारी

बलरामपुर में तेंदुए ने ग्रामीणों पर किया हमला

बलरामपुर: जिले में सोहेलवा वन्य क्षेत्र के बारहवां रेंज के भुजेहरा गांव में सोमवार को खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इसमें पांच ग्रामीण घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्रभागीय वन अधिकारी डॉ सैम मारन एम ने बताया कि भुजेहरा खरहनिया गांव में सोमवार को श्रवण कुमार नाम का युवक खेत में काम करने गया था. तभी झाड़ियों में अपने शावकों के साथ बैठी मादा तेंदुए ने 20 वर्षीय श्रवण कुमार सहित पांच लोगों पर हमला कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि चीख-पुकार की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे इंद्र (28), ओम प्रकाश (33), मार गाठू (30) और कर्ताराम (30) उसे बचाने के लिए दौड़े तो तेंदुए ने उन पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वहीं, शोर सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचते, तब तक तेंदुआ जंगल को भाग गया. घायलों को सामुदायिक केंद्र शिवपुरा में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज किया जा रहा है.

तेंदुए के हमले की सूचना वन विभाग के उचाधिकारियों को दी गई. इसके बाद क्षेत्रीय वनाधिकारी एम बख्श सिंह के साथ वन विभाग की टीम मौके पर तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास में जुट गई. वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया है. वन विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को जंगल के आसपास के क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि तेंदुए या उसके शावकों को देखे जाने पर उसकी जानकारी वन विभाग को दें, जिससे तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, ट्विटर पर शेयर की जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.