कोलकाता : मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ (famous singer Krishnakumar Kunnath) की मौत के मामले में एक वकील ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल (Kolkata Police Commissioner Vinit Goel) को कानूनी नोटिस भेजा है. सिर्फ पुलिस कमिश्नर ही नहीं बल्कि नजरूल मंच के अधिकारियों को भी कानूनी नोटिस भेजे गए हैं. लालबाजार के सूत्रों ने इसका खुलासा किया है.
गौरतलब है कि मशहूर सिंगर केके (KK) पिछले सोमवार को कोलकाता में थे. नजरूल मंच में उनका लगातार दो दिन का कार्यक्रम था. मंगलवार को वह मंच पर बीमार पड़ गए. होटल लौटने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस मौत को लेकर पहले ही विवाद छिड़ चुका है. नजरूल मंच के प्रबंधन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. आरोप है कि मंगलवार शाम को बड़ी संख्या में लोग नजरूल मंच पहुंचे थे. सभागार में काफी भीड़ थी.
ये भी पढे़ं : सिंगर केके को कॉन्सर्ट के बाद क्या हुआ था...जो अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम, जानें.
केके की मौत से ठीक पहले का वीडियो वायरल, स्टेज से गाते हुए कुछ यूं भागे थे सिंगर..देखें
केके का कॉन्सर्ट में था गर्मी से बुरा हाल, स्टाफ से बोले थे...AC नहीं है क्या, देखें वीडियो