मुंबई: महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Former Chief Minister Devendra Fadnavis) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार(NCP chief Sharad Pawar) के जन्मदिन पर हमला बोला. उन्होंने मुस्लिम आरक्षण(Muslim reservation ) को लेकर उनपर टिप्पणी की. एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज 81वां जन्मदिन मना रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम के बाद कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो उस समय कांग्रेस- एनसीपी ने मुस्लिम आरक्षण की मांग की थी, लेकिन आज मुस्लिम आरक्षण पर चुप है, क्योंकि वह शिवसेना के साथ सत्ता में हैं. इससे साफ है कि मुस्लिम आरक्षण की उनकी मांग महज दिखावा थी. धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता.
ये भी पढ़ें- आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में राउत के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए एक प्रश्न के जवाब में कहा कि सपने देखने में कोई बुरी नहीं है. जब से उनकी पार्टी बनी है तब से 10 सीट भी नहीं जीत पायी है.