ETV Bharat / bharat

मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए LDF सरकार ने लागू की कई योजनाएं: विजयन - mental illness should be considered as a social problem Pinarayi Vijayan

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा कि मानसिक बीमारी स्वास्थ्य समस्या के अलावा एक सामाजिक समस्या है इसलिए LDF सरकार ने आम लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं. पढ़ें पूरी खबर...

विजयन
विजयन
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 10:17 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा कि मानसिक बीमारी स्वास्थ्य समस्या के अलावा एक सामाजिक समस्या है, जो भोजन, आश्रय और शिक्षा उपलब्ध नहीं होने की वजह से पैदा होती है और इसलिए LDF सरकार ने आम लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं.

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर एक फेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्ययनों में यह सामने आया है कि खराब स्वास्थ्य के साथ ही उचित आहार, आश्रय और शिक्षा उपलब्ध नहीं होना भी किसी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है.

उन्होंने कहा कि ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य की बीमारी को सामाजिक समस्या के रूप में भी देखा जाना चाहिए. वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (Left Democratic Front - LDF) ने हमेशा इस समस्या को समझने के लिए काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापक मानसिक स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने के अतिरिक्त LDF सरकार ने सामाजिक कल्याण पेंशन, खाद्य किट, जीवन योजना, पट्टों का वितरण, सरकारी विद्यालयों की मरम्मत और सरकारी अस्पतालों का विस्तार समेत कई योजनाएं आम लोगों के जीवन के कल्याण के लिए लागू कीं.

पढ़ें : AIIMS की पहल : 'दिशा' मानसिक रोगियों को दिखाएगा दिशा, 'सक्षम' बनाएगा रोगों से लड़ने में सक्षम

तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी उसी तरह जरूरी है जैसे लोग शारीरिक बीमारी के बारे में जानते हैं और समय पर इलाज कराते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग मानसिक स्वास्थ्य का पता लगाने या इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं.

(पीटीआई-भाषा)

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा कि मानसिक बीमारी स्वास्थ्य समस्या के अलावा एक सामाजिक समस्या है, जो भोजन, आश्रय और शिक्षा उपलब्ध नहीं होने की वजह से पैदा होती है और इसलिए LDF सरकार ने आम लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं.

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर एक फेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्ययनों में यह सामने आया है कि खराब स्वास्थ्य के साथ ही उचित आहार, आश्रय और शिक्षा उपलब्ध नहीं होना भी किसी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है.

उन्होंने कहा कि ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य की बीमारी को सामाजिक समस्या के रूप में भी देखा जाना चाहिए. वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (Left Democratic Front - LDF) ने हमेशा इस समस्या को समझने के लिए काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापक मानसिक स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने के अतिरिक्त LDF सरकार ने सामाजिक कल्याण पेंशन, खाद्य किट, जीवन योजना, पट्टों का वितरण, सरकारी विद्यालयों की मरम्मत और सरकारी अस्पतालों का विस्तार समेत कई योजनाएं आम लोगों के जीवन के कल्याण के लिए लागू कीं.

पढ़ें : AIIMS की पहल : 'दिशा' मानसिक रोगियों को दिखाएगा दिशा, 'सक्षम' बनाएगा रोगों से लड़ने में सक्षम

तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी उसी तरह जरूरी है जैसे लोग शारीरिक बीमारी के बारे में जानते हैं और समय पर इलाज कराते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग मानसिक स्वास्थ्य का पता लगाने या इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.