ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस की रिमांड पर लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी, सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस में भी पूछताछ - सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी को रिमांड पर लिया है. काला जठेड़ी को जहां मकोका के मामले में लोधी कालोनी स्थित स्पेशल सेल की टीम ने रिमांड पर लिया तो दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई को नरेला के आर्म्स एक्ट के मामले में रोहिणी की स्पेशल सेल की टीम ने 5 दिन के रिमांड पर लिया है.

लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी
लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी
author img

By

Published : May 31, 2022, 9:40 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी को रिमांड पर लिया है. काला जठेड़ी को जहां मकोका के मामले में लोधी कालोनी स्थित स्पेशल सेल की टीम ने रिमांड पर लिया तो दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई को नरेला के आर्म्स एक्ट के मामले में रोहिणी की स्पेशल सेल की टीम ने 5 दिन के रिमांड पर लिया है. दोनों से पंजाब में हुए सिद्धू मुसेवाला की हत्या के मामले में भी पूछताछ की जा सकती है.


हाल ही में हुई गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी का नाम सुर्खियों में है. इनके गैंग द्वारा इस हत्या को अंजाम देने की बात सामने आई है. खुद उनके साथी गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जिम्मेवारी ली है. इस पूरे मामले में पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से संपर्क किया था. इसके बाद से स्पेशल सेल भी अपने स्तर पर इस गैंग को लेकर छानबीन में जुटी हुई है.

लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई
सूत्रों ने बताया कि स्पेशल सेल ने कुछ माह पहले मकोका के तहत संदीप उर्फ काला जठेड़ी को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पूछताछ के लिए उन्होंने अदालत से अपील की थी. अदालत ने इस अपील पर सुनवाई करते हुए उसे स्पेशल सेल के पास रिमांड पर भेज दिया है. दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई को लेकर भी रोहिणी स्थित स्पेशल सेल की टीम ने रिमांड के लिए आवेदन किया था.

उन्होंने अदालत को बताया था कि कुछ ही समय पहले नीरज बवानिया के पिता की हत्या करने की फिराक में घूम रहे दो नाबालिगों को पकड़ा गया था. इन नाबालिगों ने खुलासा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इशारे पर वह इस हत्याकांड को अंजाम देने जा रहे थे. यह हथियार भी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मुहैया कराए गए थे. इसे लेकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में पूछताछ के लिए स्पेशल सेल ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई को 5 दिन की रिमांड पर रोहिणी की स्पेशल सेल को सौंप दिया है.

काला जठेड़ी
काला जठेड़ी
सूत्रों ने बताया कि रिमांड पर लिए गए लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी से पुलिस मकोका और आर्म्स एक्ट के अलावा मुसेवाला हत्याकांड को लेकर भी पूछताछ कर सकती है. दोनों बदमाशों को अलग-अलग टीम ने रिमांड पर लिया है, लेकिन सूत्रों की माने तो दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा सकती है.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी को रिमांड पर लिया है. काला जठेड़ी को जहां मकोका के मामले में लोधी कालोनी स्थित स्पेशल सेल की टीम ने रिमांड पर लिया तो दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई को नरेला के आर्म्स एक्ट के मामले में रोहिणी की स्पेशल सेल की टीम ने 5 दिन के रिमांड पर लिया है. दोनों से पंजाब में हुए सिद्धू मुसेवाला की हत्या के मामले में भी पूछताछ की जा सकती है.


हाल ही में हुई गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी का नाम सुर्खियों में है. इनके गैंग द्वारा इस हत्या को अंजाम देने की बात सामने आई है. खुद उनके साथी गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जिम्मेवारी ली है. इस पूरे मामले में पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से संपर्क किया था. इसके बाद से स्पेशल सेल भी अपने स्तर पर इस गैंग को लेकर छानबीन में जुटी हुई है.

लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई
सूत्रों ने बताया कि स्पेशल सेल ने कुछ माह पहले मकोका के तहत संदीप उर्फ काला जठेड़ी को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पूछताछ के लिए उन्होंने अदालत से अपील की थी. अदालत ने इस अपील पर सुनवाई करते हुए उसे स्पेशल सेल के पास रिमांड पर भेज दिया है. दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई को लेकर भी रोहिणी स्थित स्पेशल सेल की टीम ने रिमांड के लिए आवेदन किया था.

उन्होंने अदालत को बताया था कि कुछ ही समय पहले नीरज बवानिया के पिता की हत्या करने की फिराक में घूम रहे दो नाबालिगों को पकड़ा गया था. इन नाबालिगों ने खुलासा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इशारे पर वह इस हत्याकांड को अंजाम देने जा रहे थे. यह हथियार भी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मुहैया कराए गए थे. इसे लेकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में पूछताछ के लिए स्पेशल सेल ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई को 5 दिन की रिमांड पर रोहिणी की स्पेशल सेल को सौंप दिया है.

काला जठेड़ी
काला जठेड़ी
सूत्रों ने बताया कि रिमांड पर लिए गए लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी से पुलिस मकोका और आर्म्स एक्ट के अलावा मुसेवाला हत्याकांड को लेकर भी पूछताछ कर सकती है. दोनों बदमाशों को अलग-अलग टीम ने रिमांड पर लिया है, लेकिन सूत्रों की माने तो दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा सकती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.