मानसा: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद पंजाब में दहशत का माहौल है. एक तरफ जहां हात्याकांड के आरोपियों की धरपकड़ जारी है, वहीं दूसरी तरफ मानसा के दुकानदारों को रंगदारी के लिए धमकी भरे वीडियो और मैसेज मिलने की बात सामने आई है. इसे लेकर मानसा के दुकानदारों ने शहर में बैठक आयोजित की जिसमें वीडियो के बारे में चर्चा करते हुए लोगों ने प्रशासन और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
व्यापारियों ने बताया कि उन्हें वाट्सऐप पर एक वीडियो भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि तुम्हारे लिए पूरी मैगजीन तैयार है, अगर पैसे नहीं मिले तो तुम्हारा भी वही हाल होगा जो सिद्धू का हुआ. इस वीडियो के बाद से स्थानीय व्यापारियों में डर का माहौल का है. एक व्यापारी ने बताया कि उसे भी ऐसा वीडियो मिला है जिसमें व्यक्ति बोल रहा है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बात कर रहा है. अगर उसे दो लाख रुपये नहीं दिए तो वह उसे जान से मार डालेगा.
यह भी पढ़ें-पंजाबी गायक मूसेवाला हत्या का आरोपी शूटर संतोष जाधव व सूर्यवंशी गुजरात से गिरफ्तार
इस बारे में शहर के व्यापारियों और समाज सेवियों ने बैठक कर चर्चा की. इसके साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि अगर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे शहर बंद का आह्वान करेंगे और सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. वहीं मामले पर बात करते हुए मानसा एसएसपी गौरव टोरा ने कहा कि, पुलिस कानून व्यवस्था बनाने के लिए सभी प्रयास कर रही है और लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. अगर किसी को भी इस प्रकार की धमकी मिले तो वे तुरंत ही पुलिस से संपर्क.