ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन मतदान और 'वन नेशन वन वोटर लिस्ट' विचाराधीन, 'ईवीएम सोर्स कोड' पर कानून मंत्री मौन! - ईवीएम सोर्स कोड पर कानून मंत्री

केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि चुनावों के दौरान ऑनलाइन वोटिंग जैसे विकल्प पर विचार किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान कुछ सवालों का उत्तर देते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार 'एक देश एक मतदाता सूची' (one national one voter list) पर भी विचार कर रही है.

law-minister-kiren-rijiju
कानून मंत्री किरेन रिजिजू
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 11:06 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि देश में फर्जी मतदान को रोकने के लिए सरकार 'एक देश, एक मतदाता सूची' की अवधारणा पर विचार कर रही है और ऑनलाइन मतदान प्रणाली पर भी विचार चल रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'मैं विश्व के कई देशों में गया हूं. मैं कह सकता हूं कि दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है जहां निर्वाचन आयोग अनेक आम चुनाव के अंतर्गत करोड़ों लोगों के मतदान की व्यवस्था करता है. इसके लिए लोकतंत्र को बधाई दी जानी चाहिए. इतना बड़ा तंत्र मैंने कहीं नहीं देखा.'

शुक्रवार को भाजपा के अजय निषाद के पूरक प्रश्न के उत्तर में कानून मंत्री ने कहा कि पूरे देश में फर्जी मतदान को रोकने के लिए सभी राज्यों एवं केंद्रशासित राज्यों के लिए केवल एक ही मतदाता सूची लाने का विचार है. उन्होंने कहा, 'हमने निर्वाचन आयोग से इस संबंध में बात की है. पिछले दिनों मतदाता सूची को आधार के साथ लिंक करने का प्रावधान रखा गया है. यह अभी अनिवार्य नहीं, स्वैच्छिक है. लेकिन इससे फर्जी मतदान रुकने में सफलता की संभावना है.'

ऑनलाइन मतदान और 'वन नेशन वन वोटर लिस्ट' विचाराधीन

रिजिजू ने कहा, 'आगे भी चुनाव सुधार के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. 'एक देश, एक मतदाता सूची' हो, ऐसी सरकार की सोच है. देश में साफ-सुथरी मतदान प्रणाली होनी चाहिए.' प्रवासी भारतीयों को मताधिकार (NRI voting rights) देने के एक पूरक प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि यह सकारात्मक सुझाव है. उन्होंने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग से इस संबंध में बात की है.

ऑनलाइन वोटिंग के फूल प्रूफ सिस्टम पर काम कर रही सरकार
रिजिजू ने कहा, 'ऑनलाइन मतदान प्रणाली को कैसे प्रोत्साहित किया जा सकता है, इस पर विचार कर रहे हैं. लेकिन किसी भी घोषणा से पहले उसकी पारदर्शिता, सुरक्षा और उससे किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका को ध्यान में रखना होगा.'

ईवीएम का सोर्स कोड कहां
पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने देश में कम मतदान होने पर चिंता जताते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के विषय पर सदन में विशेष चर्चा कराने का सुझाव देते हुए मंत्री से पूछा कि 'ईवीएम बनने के बाद उसका सोर्स कोड (manish tewari evm source code) निर्वाचन आयोग के पास रहता है या ईवीएम मशीन निर्माता कंपनी के पास?'

यह भी पढ़ें- स्पीकर ने कहा- दुनिया में नहीं देखा 'भारतीय चुनाव' जैसा सिस्टम, कानून मंत्री बोले- सर्वश्रेष्ठ में से एक

ईवीएम पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (manish tewari evm accountability) के सवाल पर किरेन रिजिजू ने जवाब में केवल इतना कहा कि जिस तरह न्यायाधीशों की नियुक्ति सरकार करती है, लेकिन नियुक्ति के बाद वे स्वतंत्र हो जाते हैं, उसी तरह ईवीएम बनने के बाद उनका नियंत्रण निर्वाचन आयोग के पास रहता है. उन्होंने यह भी कहा कि ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए. रिजिजू ने कहा कि केवल निर्वाचन आयोग ही नहीं, सबका प्रयास है कि देश में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विदेशों से लोग हमारे यहां चुनाव प्रक्रिया देखने और सीखने आते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि देश में फर्जी मतदान को रोकने के लिए सरकार 'एक देश, एक मतदाता सूची' की अवधारणा पर विचार कर रही है और ऑनलाइन मतदान प्रणाली पर भी विचार चल रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'मैं विश्व के कई देशों में गया हूं. मैं कह सकता हूं कि दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है जहां निर्वाचन आयोग अनेक आम चुनाव के अंतर्गत करोड़ों लोगों के मतदान की व्यवस्था करता है. इसके लिए लोकतंत्र को बधाई दी जानी चाहिए. इतना बड़ा तंत्र मैंने कहीं नहीं देखा.'

शुक्रवार को भाजपा के अजय निषाद के पूरक प्रश्न के उत्तर में कानून मंत्री ने कहा कि पूरे देश में फर्जी मतदान को रोकने के लिए सभी राज्यों एवं केंद्रशासित राज्यों के लिए केवल एक ही मतदाता सूची लाने का विचार है. उन्होंने कहा, 'हमने निर्वाचन आयोग से इस संबंध में बात की है. पिछले दिनों मतदाता सूची को आधार के साथ लिंक करने का प्रावधान रखा गया है. यह अभी अनिवार्य नहीं, स्वैच्छिक है. लेकिन इससे फर्जी मतदान रुकने में सफलता की संभावना है.'

ऑनलाइन मतदान और 'वन नेशन वन वोटर लिस्ट' विचाराधीन

रिजिजू ने कहा, 'आगे भी चुनाव सुधार के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. 'एक देश, एक मतदाता सूची' हो, ऐसी सरकार की सोच है. देश में साफ-सुथरी मतदान प्रणाली होनी चाहिए.' प्रवासी भारतीयों को मताधिकार (NRI voting rights) देने के एक पूरक प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि यह सकारात्मक सुझाव है. उन्होंने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग से इस संबंध में बात की है.

ऑनलाइन वोटिंग के फूल प्रूफ सिस्टम पर काम कर रही सरकार
रिजिजू ने कहा, 'ऑनलाइन मतदान प्रणाली को कैसे प्रोत्साहित किया जा सकता है, इस पर विचार कर रहे हैं. लेकिन किसी भी घोषणा से पहले उसकी पारदर्शिता, सुरक्षा और उससे किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका को ध्यान में रखना होगा.'

ईवीएम का सोर्स कोड कहां
पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने देश में कम मतदान होने पर चिंता जताते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के विषय पर सदन में विशेष चर्चा कराने का सुझाव देते हुए मंत्री से पूछा कि 'ईवीएम बनने के बाद उसका सोर्स कोड (manish tewari evm source code) निर्वाचन आयोग के पास रहता है या ईवीएम मशीन निर्माता कंपनी के पास?'

यह भी पढ़ें- स्पीकर ने कहा- दुनिया में नहीं देखा 'भारतीय चुनाव' जैसा सिस्टम, कानून मंत्री बोले- सर्वश्रेष्ठ में से एक

ईवीएम पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (manish tewari evm accountability) के सवाल पर किरेन रिजिजू ने जवाब में केवल इतना कहा कि जिस तरह न्यायाधीशों की नियुक्ति सरकार करती है, लेकिन नियुक्ति के बाद वे स्वतंत्र हो जाते हैं, उसी तरह ईवीएम बनने के बाद उनका नियंत्रण निर्वाचन आयोग के पास रहता है. उन्होंने यह भी कहा कि ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए. रिजिजू ने कहा कि केवल निर्वाचन आयोग ही नहीं, सबका प्रयास है कि देश में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विदेशों से लोग हमारे यहां चुनाव प्रक्रिया देखने और सीखने आते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 25, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.