ETV Bharat / bharat

Lathicharge on BJP Workers: पुलिस पर बोतल और पत्थरों की बौछार, उसके बाद क्या हुआ हाल, देखें VIDEO

मंगलवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के कई बड़े नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रांची के धुर्वा स्थित सचिवालय का घेराव करने के लिए निकले, उधर दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए रांची पुलिस की तरफ से हर तरफ घेराबंदी कर दी गई थी. लेकिन भाजपा कार्यकर्ता हर हाल में पुलिस की घेराबंदी को तोड़कर सचिवालय जाने की जिद में अड़े हुए थे. जब पुलिस ने उन्हें रोका तब उन्होंने घेराबंदी तोड़कर पुलिस के ऊपर जमकर पत्थर और बोतल चलाया, नतीजा पुलिस ने तो पहले संयम बरतते हुए वाटर कैनन से जमकर पानी की बौछारें भाजपा कार्यकर्ताओं पर छोड़ी, इससे भी जब भाजपा कार्यकर्ता नहीं माने तो उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए लेकिन जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर अपना हमला और तेज कर दिया उसके बाद पुलिस वालों ने लाठीचार्ज कर दिया.

lathi-charge-on-bjp-workers-during-secretariat-gherao-program-in-ranchi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:40 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 7:03 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: भाजपा का सचिवालय घेराव कार्यक्रम पूर्व से तय था, पुलिस ने जब भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका तो उन्होंने पुलिस के ऊपर पानी की बोतलों से और पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में ना सिर्फ पुलिसवाले घायल हुए बल्कि कई पत्रकार भी जख्मी हो गए. रांची डीसी और एसएसपी ने माइक से अनाउंस कर भीड़ को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए कई बार कहा, लेकिन जब वे नहीं माने तब पुलिसकर्मियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. अपने साथियों के घायल होने से आक्रोशित पुलिस के जवानों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू किया. लाठी चार्ज की वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भगदड़ मच गई वे भागने लगे. इधर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज जारी रखा. लाठीचार्ज के बीच कई भाजपा कार्यकर्ता जमीन पर गिर पड़े लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें जमकर पीटा.

ये भी पढ़ें- BJP Secretariat Gherao: रांची में बीजेपी के प्रदर्शन पर पुलिस का लाठीचार्ज, दर्जनों कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घायल

दो बार हुआ लाठीचार्ज: मंगलवार के दिन के तकरीबन 1.25 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले वीर कुंवर सिंह चौक पर की गई पुलिस की घेराबंदी को तोड़ने का प्रयास किया. पुलिस ने जब उन्हें रोका तो पुलिस पर ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस के तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भीड़ को खदेड़ने के लिए ना सिर्फ लाठीचार्ज किया गया बल्कि वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का भी जमकर प्रयोग किया गया.

2.15 बजे फिर एकत्र हो गए भाजपा कार्यकर्ता: पुलिस ने एक बार भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ को तितर-बितर कर भगा दिया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वे सभी एक बार फिर से एकत्र हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनपर पर बोतल और पत्थर फेंकने लगे. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने लगभग एक दर्जन आंसू गैस के बोले भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ पर दागे. इसके बाद भी जब भाजपा कार्यकर्ता घेराबंदी को तोड़ने के लिए आगे बढ़ने लगे तो दोबारा उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया.

तीन दर्जन से ज्यादा घायल, 25 से अधिक मोबाइल गायब: पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिड़ंत में पुलिस के एक दर्जन से ज्यादा जवान घायल हुए हैं. उनमें एक प्रशिक्षु आईपीएस अफसर भी शामिल है. प्रशिक्षु आईपीएस अफसर के नाक में पत्थर लगने से काफी चोटें आई हैं. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज में एक दर्जन से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई पत्थरबाजी में कई पत्रकार भी घायल हुए हैं. उनमें से एक पत्रकार को गंभीर चोटें लगी हैं, उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लाठीचार्ज के बाद मची भगदड़ में 25 से ज्यादा मोबाइल भी गायब हो गए हैं, जिनमें कई मोबाइल पत्रकारों के भी हैं.

ये भी पढ़ें- Ranchi BJP Protest: भाजपा का सचिवालय घेराव, प्रभात तारा मैदान में जुटे पार्टी कार्यकर्ता

हिरासत में सांसद-विधायक: मामले को लेकर रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि दस लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें सांसद और विधायक भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन्हें हल्की चोटें आईं हैं उनका प्राथिमक इलाज मौके पर ही किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस मौके पर तैनात रहेगी ताकि कोई माहौल खराब करना चाहे तो काबू किया जा सके.

जानकारी देते डीसी और एसपी

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर होगी प्राथमिकी: वहीं रांची सिटी एसपी सुधांशु जैन ने कहा कि जिन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से पत्थरबाजी की गई है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

पूर्व सीएम रघुवर दास का बयान

लाठी-गोली से डरने वाले नहीं बीजेपी कार्यकर्ता: घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री विरोध करने के लिए धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक जिम्मेदार पार्टी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो हेमंत सरकार है वह निरंकुश है. उन्होंने कहा कि लोगों में जो आक्रोश है, उसका सामना करने के बदले हेमंत सोरेन संथाल भाग गए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लाठी, गोली और टीयर गैस से डरने वाले नहीं हैं.

देखें पूरी खबर

रांची: भाजपा का सचिवालय घेराव कार्यक्रम पूर्व से तय था, पुलिस ने जब भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका तो उन्होंने पुलिस के ऊपर पानी की बोतलों से और पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में ना सिर्फ पुलिसवाले घायल हुए बल्कि कई पत्रकार भी जख्मी हो गए. रांची डीसी और एसएसपी ने माइक से अनाउंस कर भीड़ को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए कई बार कहा, लेकिन जब वे नहीं माने तब पुलिसकर्मियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. अपने साथियों के घायल होने से आक्रोशित पुलिस के जवानों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू किया. लाठी चार्ज की वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भगदड़ मच गई वे भागने लगे. इधर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज जारी रखा. लाठीचार्ज के बीच कई भाजपा कार्यकर्ता जमीन पर गिर पड़े लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें जमकर पीटा.

ये भी पढ़ें- BJP Secretariat Gherao: रांची में बीजेपी के प्रदर्शन पर पुलिस का लाठीचार्ज, दर्जनों कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घायल

दो बार हुआ लाठीचार्ज: मंगलवार के दिन के तकरीबन 1.25 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले वीर कुंवर सिंह चौक पर की गई पुलिस की घेराबंदी को तोड़ने का प्रयास किया. पुलिस ने जब उन्हें रोका तो पुलिस पर ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस के तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भीड़ को खदेड़ने के लिए ना सिर्फ लाठीचार्ज किया गया बल्कि वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का भी जमकर प्रयोग किया गया.

2.15 बजे फिर एकत्र हो गए भाजपा कार्यकर्ता: पुलिस ने एक बार भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ को तितर-बितर कर भगा दिया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वे सभी एक बार फिर से एकत्र हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनपर पर बोतल और पत्थर फेंकने लगे. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने लगभग एक दर्जन आंसू गैस के बोले भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ पर दागे. इसके बाद भी जब भाजपा कार्यकर्ता घेराबंदी को तोड़ने के लिए आगे बढ़ने लगे तो दोबारा उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया.

तीन दर्जन से ज्यादा घायल, 25 से अधिक मोबाइल गायब: पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिड़ंत में पुलिस के एक दर्जन से ज्यादा जवान घायल हुए हैं. उनमें एक प्रशिक्षु आईपीएस अफसर भी शामिल है. प्रशिक्षु आईपीएस अफसर के नाक में पत्थर लगने से काफी चोटें आई हैं. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज में एक दर्जन से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई पत्थरबाजी में कई पत्रकार भी घायल हुए हैं. उनमें से एक पत्रकार को गंभीर चोटें लगी हैं, उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लाठीचार्ज के बाद मची भगदड़ में 25 से ज्यादा मोबाइल भी गायब हो गए हैं, जिनमें कई मोबाइल पत्रकारों के भी हैं.

ये भी पढ़ें- Ranchi BJP Protest: भाजपा का सचिवालय घेराव, प्रभात तारा मैदान में जुटे पार्टी कार्यकर्ता

हिरासत में सांसद-विधायक: मामले को लेकर रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि दस लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें सांसद और विधायक भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन्हें हल्की चोटें आईं हैं उनका प्राथिमक इलाज मौके पर ही किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस मौके पर तैनात रहेगी ताकि कोई माहौल खराब करना चाहे तो काबू किया जा सके.

जानकारी देते डीसी और एसपी

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर होगी प्राथमिकी: वहीं रांची सिटी एसपी सुधांशु जैन ने कहा कि जिन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से पत्थरबाजी की गई है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

पूर्व सीएम रघुवर दास का बयान

लाठी-गोली से डरने वाले नहीं बीजेपी कार्यकर्ता: घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री विरोध करने के लिए धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक जिम्मेदार पार्टी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो हेमंत सरकार है वह निरंकुश है. उन्होंने कहा कि लोगों में जो आक्रोश है, उसका सामना करने के बदले हेमंत सोरेन संथाल भाग गए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लाठी, गोली और टीयर गैस से डरने वाले नहीं हैं.

Last Updated : Apr 11, 2023, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.