नूंह: ITC ग्रैंड भारत होटल सराय गांव नूंह में होने जा रही शेरपा बैठक को लेकर नूंह जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटल के आसपास के इलाकों में धारा 144 लगा दी है. किसी भी प्रकार के ड्रोन उड़ने की अनुमति जिला प्रशासन के अधिकारियों ने नहीं दी है. अलावा तीन लेयर में पुलिस के जवान पूरी तरह से 3-7 सितंबर को होने वाली बैठक को लेकर अलर्ट है. आईटीसी ग्रैंड भारत के अलावा लेमन ट्री होटल में भी शेरपा मीटिंग में आने वाले विदेशी मेहमान व विदेश मंत्रालय के अधिकारी ठहराव करेंगे. यह जानकारी जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने दी है.
जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जी-20 का दो दिवसीय सम्मेलन दिल्ली में होने वाला है. जिसमें 20 देश के राष्ट्राध्यक्ष एवं एसोसिएट्स राष्ट्रीध्यक्ष भाग ले रहे हैं. इससे पहले आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में शेरपा मीटिंग (ITC Grand Bharat Hotel) होगी, जिसमें दिल्ली जी-20 सम्मेलन का एजेंडा बनेगा. पूरी तरह से दिल्ली में होने वाली बैठक का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा. दिल्ली में होने वाली बैठक से पहले यह आखिरी बैठक है. ये बैठक 3 से 7 सितंबर तक चलेगी.
बैठक के दौरान हरियाणा व मेवात की संस्कृति के बारे में भी विदेशी मेहमानों को अवगत कराने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. इस बैठक में दर्जनों स्टाल लगाए जाएंगे. जिसमें मेवाती व हरियाणा की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. पुलिस सुरक्षा में आईआरबी के जवानों के अलावा हरियाणा पुलिस के जवान होटल के अंदर-बाहर पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे.
धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि खान-पान का भी बेहतर इंतजाम किया गया है. उसमें भी हरियाणवी-मेवाती संस्कृति को कहीं ना कहीं दिखाने का काम किया जाएगा. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि तकरीबन 1600 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए पास जारी किए जा चुके हैं. जिसमें होटल के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं.
नूंह उपायुक्त ने कहा कि कोई व्यक्ति उस इलाके में हथियार आदि लेकर न आएं. किसी भी तरह का कोई प्रदर्शन ना हो इसलिए यह कड़े कदम उठाए गए हैं. उपायुक्त नूंह ने कहा कि विदेश मंत्रालय की ये इंटरनल बैठक है. इसके बारे में पर्याप्त जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती. इसके अलावा अगर बात तैयारी की करें तो आईटीसी ग्रैंड भारत के लिए आने वाले मार्ग पर स्ट्रीट लाइटों से लेकर साज-सज्जा का काम लगभग पूरा हो चुका है. सुरक्षा कर्मियों ने अभी से ही मोर्चा संभाल लिया है. खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं.
ये भी पढ़ें: Nuh Violence Update: नूंह हिंसा के दौरान साइबर पुलिस स्टेशन जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, निजी बस चलाकर की थी तोड़फोड़