ETV Bharat / bharat

जगन्नाथ मंदिर की अंतिम देवदासी पारसमणि देवी का निधन - अंतिम देवदासी पारसमणि देवी

भगवान जगन्नाथ मंदिर की अंतिम देवदासी पारसमणि देवी का शनिवार का 87 साल की आयु में निधन हो गया. इससे पहले देवदासी शशिमणि देवी का 20 मार्च 2015 को 92 वर्ष की आयु में निधन हुआ था

देवदासी
देवदासी
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 12:42 AM IST

Updated : Jul 11, 2021, 4:56 AM IST

भुवनेश्वर : ओडिशी के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर की अंतिम देवदासी पारसमणि देवी का शनिवार को वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया. वह 87 वर्ष की थीं. माना जाता है कि 'देवदासी' परंपरा का पतन 1955 में शुरू हुआ था, लेकिन परसामनी के निधन के साथ यह समाप्त हो गया.

ओडिशा सरकार ने 1955 में एक अधिनियम के माध्यम से पुरी शाही परिवार से मंदिर का प्रशासन अपने हाथों में ले लिया था. इसके बाद मंदिर में देवदासी प्रणाली धीरे-धीरे समाप्त हो गई. मंदिर में दो प्रकार की देवदासियां थीं-नर्तकी और गायिका. पारसमणि एक गायिका थीं, जो देवताओं के विश्राम के समय गीत गोविंद जैसे भक्ति गीत गाया करती थी.

पारसमणि देवी पुरी के बासीली शाही में किराए के मकान में रह रही थीं. उनसे पहले देवदासी शशिमणि देवी का 20 मार्च 2015 को 92 वर्ष की आयु में निधन हुआ था.शशिमणि अन्य देवदासियों की तरह आजीवन अविवाहित रहीं.

पढ़ें - Horoscope today 11 july 2021 राशिफल : वृषभ, कर्क, कन्या, मकर, कुम्भ राशि वाले करेंगे आनंद का अनुभव

बता दें कि देवदासी परंपरा के अनुसार किसी भी देवदासी को इस परंपरा को जीवित रखने के लिए एक नाबालिग लड़की को गोद लेकर उसे खुद ही नृत्य तथा भक्ति संगीत की शिक्षा दीक्षा उस समय देनी होती है जब तक वह लड़की देवदासी न बन जाए.

भुवनेश्वर : ओडिशी के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर की अंतिम देवदासी पारसमणि देवी का शनिवार को वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया. वह 87 वर्ष की थीं. माना जाता है कि 'देवदासी' परंपरा का पतन 1955 में शुरू हुआ था, लेकिन परसामनी के निधन के साथ यह समाप्त हो गया.

ओडिशा सरकार ने 1955 में एक अधिनियम के माध्यम से पुरी शाही परिवार से मंदिर का प्रशासन अपने हाथों में ले लिया था. इसके बाद मंदिर में देवदासी प्रणाली धीरे-धीरे समाप्त हो गई. मंदिर में दो प्रकार की देवदासियां थीं-नर्तकी और गायिका. पारसमणि एक गायिका थीं, जो देवताओं के विश्राम के समय गीत गोविंद जैसे भक्ति गीत गाया करती थी.

पारसमणि देवी पुरी के बासीली शाही में किराए के मकान में रह रही थीं. उनसे पहले देवदासी शशिमणि देवी का 20 मार्च 2015 को 92 वर्ष की आयु में निधन हुआ था.शशिमणि अन्य देवदासियों की तरह आजीवन अविवाहित रहीं.

पढ़ें - Horoscope today 11 july 2021 राशिफल : वृषभ, कर्क, कन्या, मकर, कुम्भ राशि वाले करेंगे आनंद का अनुभव

बता दें कि देवदासी परंपरा के अनुसार किसी भी देवदासी को इस परंपरा को जीवित रखने के लिए एक नाबालिग लड़की को गोद लेकर उसे खुद ही नृत्य तथा भक्ति संगीत की शिक्षा दीक्षा उस समय देनी होती है जब तक वह लड़की देवदासी न बन जाए.

Last Updated : Jul 11, 2021, 4:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.