ETV Bharat / bharat

JEE Main के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए केवल 4 दिन शेष, जल्दी करें आवेदन

जेईई मेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी है. इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे. पहले सत्र का एग्जाम जनवरी के आखिरी दिनों में आयोजित किया जाएगा. जबकि दूसरे सत्र के एग्जाम अप्रैल में कराए जाएंगे.

jee mains online exam
जेईई मेंस ऑनलाइन एग्जाम
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 9:33 AM IST

नई दिल्लीः जेईई मेंस 2023 (JEE mains 2023) की तैयारी कर रहे की परीक्षार्थियों के लिए परीक्षाएं इसी महीने जनवरी में आयोजित की जानी है. परीक्षा देने के लिए आवेदन 15 दिसंबर से शुरू हो चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) के मुताबिक,12 जनवरी के बाद जेईई मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा. जेईई (मेंस) 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित किया जाएगा.

गौरतलब है कि जेईई (मेंस) की परीक्षाएं इस साल जनवरी 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ-साथ फीस भरने की अंतिम तारीख भी 12 जनवरी ही है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जेईई (मेंस) दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. पहले सत्र की परीक्षाएं जनवरी और दूसरे सत्र की परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित की जाएंगी.

ऑनलाइन आवेदन ही होंगे मान्य
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक, जनवरी के दूसरे सप्ताह में छात्रों को परीक्षा के केंद्र संबंधित शहरों की जानकारी दे दी जाएगी और जनवरी के तीसरे सप्ताह में छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक, अभ्यर्थी जेईई (मेंस) 2023 के लिए केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा.

NTA की वेबसाइट पर निर्देश
इसके अलावा एक अभ्यर्थी द्वारा केवल एक आवेदन जमा किया जाना है. किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एक से अधिक आवेदनपत्र भरने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ बाद में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अभ्यर्थियों को सूचना विवरणिका (इंफॉर्मेशन ब्रोशर) और एनटीए की वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा. निर्देशों का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कहना है कि यदि किसी अभ्यर्थी को जेईई (मेंस) 2023 सत्र के लिए आवेदन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह 01140759000 या 01169227700 पर संपर्क कर सकता है या आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल कर सकता है.

(इनपुट-आईएएनएस)

नई दिल्लीः जेईई मेंस 2023 (JEE mains 2023) की तैयारी कर रहे की परीक्षार्थियों के लिए परीक्षाएं इसी महीने जनवरी में आयोजित की जानी है. परीक्षा देने के लिए आवेदन 15 दिसंबर से शुरू हो चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) के मुताबिक,12 जनवरी के बाद जेईई मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा. जेईई (मेंस) 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित किया जाएगा.

गौरतलब है कि जेईई (मेंस) की परीक्षाएं इस साल जनवरी 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ-साथ फीस भरने की अंतिम तारीख भी 12 जनवरी ही है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जेईई (मेंस) दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. पहले सत्र की परीक्षाएं जनवरी और दूसरे सत्र की परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित की जाएंगी.

ऑनलाइन आवेदन ही होंगे मान्य
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक, जनवरी के दूसरे सप्ताह में छात्रों को परीक्षा के केंद्र संबंधित शहरों की जानकारी दे दी जाएगी और जनवरी के तीसरे सप्ताह में छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक, अभ्यर्थी जेईई (मेंस) 2023 के लिए केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा.

NTA की वेबसाइट पर निर्देश
इसके अलावा एक अभ्यर्थी द्वारा केवल एक आवेदन जमा किया जाना है. किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एक से अधिक आवेदनपत्र भरने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ बाद में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अभ्यर्थियों को सूचना विवरणिका (इंफॉर्मेशन ब्रोशर) और एनटीए की वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा. निर्देशों का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कहना है कि यदि किसी अभ्यर्थी को जेईई (मेंस) 2023 सत्र के लिए आवेदन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह 01140759000 या 01169227700 पर संपर्क कर सकता है या आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल कर सकता है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.