नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत अब तेजी से दुनिया और विशेष रूप से 'ग्लोबल साउथ' में एक 'विश्वसनीय' और 'प्रभावी' विकास भागीदार के रूप में पहचाना जाने लगा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि दुनिया, विशेष रूप से ग्लोबल साउथ, भारत को एक विकास भागीदार के रूप में देखता है. भारत की छवि विकास योजनाओं को जमीन पर लागू करने वाले देश की बन रही है. दूसरे देश अब भारत को एक विश्वसनीय और प्रभावी विकास भागीदार के रूप में देख रहे हैं.
-
Speaking at a press conference on 9 years of PM @narendramodi’s foreign policy. https://t.co/ISrjjMKCfO
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Speaking at a press conference on 9 years of PM @narendramodi’s foreign policy. https://t.co/ISrjjMKCfO
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 8, 2023Speaking at a press conference on 9 years of PM @narendramodi’s foreign policy. https://t.co/ISrjjMKCfO
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 8, 2023
जयशंकर राष्ट्रीय राजधानी के सात संसदीय क्षेत्रों में से चार में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की उपलब्धियों के बारे में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह भाजपा का एक महत्वपूर्ण अभियान है. जयशंकर भाजपा के महीने भर के इस अभियान के प्रमुख चेहरे हैं. इस दौरान वह नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, उत्तर पश्चिम और पश्चिम दिल्ली में अभियान का हिस्सा बनेंगे. गुरुवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, जयशंकर ने कहा कि दुनिया का एक बड़ा हिस्सा हमें एक विकास भागीदार के रूप में देखता है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की छवि एक ऐसी सरकार की बन रही है जो जनता से किये गये विकास के वादों को पूरा कर रही है. इसके अलावा दुनिया भर के देश अब भारत को एक आर्थिक सहयोगी के रूप में भी देखने लगे हैं. जयशंकर ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कनाडा के ब्रैम्पटन में हाल ही में हुए उत्सव को लेकर हुए विवाद के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इसमें एक बड़ा मुद्दा शामिल है.
ये भी पढ़ें |
उन्होंने कहा कि इस मामले में एक बड़ा सवाल यह है कि इसके पीछे वोट बैंक की राजनीति के अलावा और क्या हो सकता है. कोई ऐसा क्यों करेगा.. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह भारत कनाडा संबंधों के लिए अच्छा नहीं है. इसके साथ ही कनाडा के लिए भी अच्छा नहीं है.
(एजेंसियां)