ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन में मोक्ष के इंतजार में कलश में कैद हैं अस्थियां, लॉकर में जगह की कमी

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 1:58 PM IST

कोरोना और लॉकडाउन का सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ा है. आलम यह है कि मृत्यु के बाद भी सैकड़ों अस्थि कलश मोक्ष के इंतजार में है. जमशेदपुर में श्मशान घाट के लॉकर में सैकड़ों की संख्या में अस्थि कलश रखे गए हैं. क्योंकि परिजन लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

कलश में कैद हैं अस्थियां
कलश में कैद हैं अस्थियां

जमशेदपुर : देश में कोरोना काल में अर्थव्यवस्था के साथ आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. कोरोना महामारी (corona pandemic) के इस दौर में कई तरह की पाबंदी लगी हुई हैं, जिसकी वजह से जमशेदपुर में संक्रमण काल में मरने वालों का अंतिम संस्कार के बाद अब अस्थि कलश शमशान के लॉकर रूम में रखा गया है. जहां भारी संख्या में अस्थि कलश मोक्ष के इंतजार में है. श्मशान प्रबंधन का कहना है पहली बार इतनी अस्थि कलश रखा हुआ हुआ है. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है लॉकडाउन में छूट मिलेगी तो अस्थि कलश गंगा में विसर्जन करने के लिए लेकर जाएंगे.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) में संक्रमण का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला. महामारी के इस काल में भारी संख्या में संक्रमित मरीजों की मौत हुई. श्मशान घाट में 24 घंटे में 18 घंटे तक लगातार शव के अंतिम संस्कार का सिलसिला जारी था. हर दिन 100 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार अलग-अलग श्मशान घाट में किया गया. शव के अंतिम संस्कार के बाद अब अस्थि कलश मोक्ष के इंतजार में है.

पढ़ें- कोरोना: 500 पीड़ितों की अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन करेगी युवा कांग्रेस

तीन घाट में लॉकर की व्यवस्था
जमशेदपुर में तीन श्मशान घाट में प्रमुख जुगसलाई-खरकई नदी किनारे स्थित पार्वती घाट और भुइयांडीह स्वर्णरेखा नदी किनारे स्थित सुवर्णरेखा घाट में शवों का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सुवर्णरेखा घाट में कोविड संक्रमित शव का अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था थी. शव का अंतिम संस्कार के बाद भारी संख्या में अस्थि कलश को श्मशान घाट में बने अस्थि कलश रूम में सुरक्षित रखा गया है. पार्वती घाट में अस्थि कलश रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था है. यहां ज्यादा अस्थि कलश होने के कारण लॉकर ही खाली नहीं है, जिस कारण अस्थियों को अब बाहर रखा गया है.

नंबर सिस्टम से रखा गया है अस्थि कलश
सुवर्णरेखा घाट में भी भारी संख्या में अस्थियां नंबर सिस्टम के साथ रखी हुई है. अस्थियों की पहचान हो सके इसके लिए लाल कपड़े में लिपटे कलश पर पहचान के लिए एक स्लिप लगाया गया है, जिसमें मृतक का नाम और उनके परिजन का नाम लिखा हुआ है. जिस लॉकर में अस्थि रखा हुआ है, उस लॉकर की चाबी परिजन के पास रहता है. पार्वती घाट में अस्थि कलश को सुरक्षित रखने का शुल्क 50 रुपये है, जो सिर्फ 15 दिनों के लिए है. 15 दिन से ज्यदा होने पर डेट एक्सटेंशन कराया जाता है. पार्वती घाट प्रबंधन बिनोद तिवारी बताते हैं कि पार्वती घाट के इतिहास में पहली बार इतनी संख्या में अस्थि कलश रखा गया है. आवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण लोग अस्थि को बाहर नहीं ले जा पा रहे हैं.

पढ़ें-राजस्थान : एम्बुलेन्स ड्राइवर लगा रहा रहा है वैक्सीन, ग्रामीणों ने की शिकायत

लॉकर में सुरक्षित है अस्थि कलश
सुवर्णरेखा घाट में कोविड से संक्रमित शव का अंतिम संस्कार के बाद अस्थि कलश को सुरक्षित रखा गया है. अस्थि कलश रूम के केयर टेकर शशि भूषण ने बताया कि 20 साल से वो यहां काम कर रहे हैं, पर पहली बार ऐसा मंजर देखने को मिला. उन्होंने बताया कि कोविड वाले का अस्थि कलश लेने कम संख्या में लोग आ रहे हैं. हिंदू धर्म में पुरानी परंपरा के अनुसार, अस्थियों को पूजा-पाठ और विधि-विधान के साथ पवित्र स्थल में विसर्जित करने की मान्यता है, लेकिन लॉकडाउन में ट्रेन-बस बंद होने से अस्थियां मोक्ष के इंतजार में है.

आवागमन बंद हो से हो रही परेशानी
पंडित संतोष त्रिपाठी बताते हैं कि पुराण-शास्त्रों के अनुसार, अंतिम संस्कार के बाद अस्थियों को काशी हरिद्वार, प्रयागराज, गया के अलावा अन्य जगहों पर जाकर अस्थियां गंगा में विसर्जित की जाती हैं. जिससे जिनकी मृत्यु हुई है, उन्हें मोक्ष प्राप्त हो सके और परिवार में शांति बनी रहे. कोरोना काल में अपनों को खोने के बाद परिवार वाले अस्थियों को मोक्ष के लिए बाहर ले जाने के लिए ट्रेन और बस के खुलने के इंतजार में हैं. श्मशान घाट में अस्थि कलश रखने वाले बताते हैं कि हिन्दू धर्म के अनुसार दस दिन में अस्थि को गंगा में विसर्जित करना है, जो भी मुश्किल आए उसका सामना करते हुए यह नियम को पूरा करना पड़ता है

जमशेदपुर : देश में कोरोना काल में अर्थव्यवस्था के साथ आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. कोरोना महामारी (corona pandemic) के इस दौर में कई तरह की पाबंदी लगी हुई हैं, जिसकी वजह से जमशेदपुर में संक्रमण काल में मरने वालों का अंतिम संस्कार के बाद अब अस्थि कलश शमशान के लॉकर रूम में रखा गया है. जहां भारी संख्या में अस्थि कलश मोक्ष के इंतजार में है. श्मशान प्रबंधन का कहना है पहली बार इतनी अस्थि कलश रखा हुआ हुआ है. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है लॉकडाउन में छूट मिलेगी तो अस्थि कलश गंगा में विसर्जन करने के लिए लेकर जाएंगे.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) में संक्रमण का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला. महामारी के इस काल में भारी संख्या में संक्रमित मरीजों की मौत हुई. श्मशान घाट में 24 घंटे में 18 घंटे तक लगातार शव के अंतिम संस्कार का सिलसिला जारी था. हर दिन 100 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार अलग-अलग श्मशान घाट में किया गया. शव के अंतिम संस्कार के बाद अब अस्थि कलश मोक्ष के इंतजार में है.

पढ़ें- कोरोना: 500 पीड़ितों की अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन करेगी युवा कांग्रेस

तीन घाट में लॉकर की व्यवस्था
जमशेदपुर में तीन श्मशान घाट में प्रमुख जुगसलाई-खरकई नदी किनारे स्थित पार्वती घाट और भुइयांडीह स्वर्णरेखा नदी किनारे स्थित सुवर्णरेखा घाट में शवों का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सुवर्णरेखा घाट में कोविड संक्रमित शव का अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था थी. शव का अंतिम संस्कार के बाद भारी संख्या में अस्थि कलश को श्मशान घाट में बने अस्थि कलश रूम में सुरक्षित रखा गया है. पार्वती घाट में अस्थि कलश रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था है. यहां ज्यादा अस्थि कलश होने के कारण लॉकर ही खाली नहीं है, जिस कारण अस्थियों को अब बाहर रखा गया है.

नंबर सिस्टम से रखा गया है अस्थि कलश
सुवर्णरेखा घाट में भी भारी संख्या में अस्थियां नंबर सिस्टम के साथ रखी हुई है. अस्थियों की पहचान हो सके इसके लिए लाल कपड़े में लिपटे कलश पर पहचान के लिए एक स्लिप लगाया गया है, जिसमें मृतक का नाम और उनके परिजन का नाम लिखा हुआ है. जिस लॉकर में अस्थि रखा हुआ है, उस लॉकर की चाबी परिजन के पास रहता है. पार्वती घाट में अस्थि कलश को सुरक्षित रखने का शुल्क 50 रुपये है, जो सिर्फ 15 दिनों के लिए है. 15 दिन से ज्यदा होने पर डेट एक्सटेंशन कराया जाता है. पार्वती घाट प्रबंधन बिनोद तिवारी बताते हैं कि पार्वती घाट के इतिहास में पहली बार इतनी संख्या में अस्थि कलश रखा गया है. आवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण लोग अस्थि को बाहर नहीं ले जा पा रहे हैं.

पढ़ें-राजस्थान : एम्बुलेन्स ड्राइवर लगा रहा रहा है वैक्सीन, ग्रामीणों ने की शिकायत

लॉकर में सुरक्षित है अस्थि कलश
सुवर्णरेखा घाट में कोविड से संक्रमित शव का अंतिम संस्कार के बाद अस्थि कलश को सुरक्षित रखा गया है. अस्थि कलश रूम के केयर टेकर शशि भूषण ने बताया कि 20 साल से वो यहां काम कर रहे हैं, पर पहली बार ऐसा मंजर देखने को मिला. उन्होंने बताया कि कोविड वाले का अस्थि कलश लेने कम संख्या में लोग आ रहे हैं. हिंदू धर्म में पुरानी परंपरा के अनुसार, अस्थियों को पूजा-पाठ और विधि-विधान के साथ पवित्र स्थल में विसर्जित करने की मान्यता है, लेकिन लॉकडाउन में ट्रेन-बस बंद होने से अस्थियां मोक्ष के इंतजार में है.

आवागमन बंद हो से हो रही परेशानी
पंडित संतोष त्रिपाठी बताते हैं कि पुराण-शास्त्रों के अनुसार, अंतिम संस्कार के बाद अस्थियों को काशी हरिद्वार, प्रयागराज, गया के अलावा अन्य जगहों पर जाकर अस्थियां गंगा में विसर्जित की जाती हैं. जिससे जिनकी मृत्यु हुई है, उन्हें मोक्ष प्राप्त हो सके और परिवार में शांति बनी रहे. कोरोना काल में अपनों को खोने के बाद परिवार वाले अस्थियों को मोक्ष के लिए बाहर ले जाने के लिए ट्रेन और बस के खुलने के इंतजार में हैं. श्मशान घाट में अस्थि कलश रखने वाले बताते हैं कि हिन्दू धर्म के अनुसार दस दिन में अस्थि को गंगा में विसर्जित करना है, जो भी मुश्किल आए उसका सामना करते हुए यह नियम को पूरा करना पड़ता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.