मंडी: हिमाचल प्रदेश में बारिश (rain in himachal pradesh) ने कई जगह तबाही मचाई है. भारी बारिश के चलते मंडी से पंडोह रोड पर 7 मील और 4 मील के पास भूस्खलन (landslide on mandi-pandoh road ) हुआ है.
भूस्खलन के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे(chandigarh-manali national highway) पर आवाजाही प्रभावित हुई है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. नेशनल हाइवे (national highway) को बहाल करने के लिए मौके पर मशीनरी को लगाया गया है. जल्द ही सड़क बहाल होने की उम्मीद है.
बता दें कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में 28 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मध्यवर्तीय और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग शिमला ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भूस्खलन और नदियों में जल स्तर बढ़ने को लेकर भी चेतावनी जारी की है. इस दौरान लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल भूस्खलन : परिवार के लिए असह्य पीड़ा बनी 'प्रतीक्षा'